उत्तरप्रदेश संस्कृति संस्थान सिविल परीक्षा Coaching फॉर्म 2024


दोस्तों! अगर आप भी UPSC की तैयारी कर रहे हैं, और चाहते हैं कि किसी अच्छे कोचिंग संस्थान से तैयारी करें| लेकिन पैसों की कमी होने की वजह से आप किसी कोचिंग में Admission नहीं ले पा रहे हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं एक ऐसे कोचिंग संस्थान के बारे में जिससे आप फ्री कोचिंग के साथ-साथ Scholorship का भी लाभ उठा पायेंगे| साथ ही आपको यह भी बताते चलें कि इस Coaching से तैयारी करने वाले काफी सारे Aspirants ने सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की है| तो चलिए जानते हैं, इस Coaching संस्थान के बारे में, साथ ही आप कैसे इसके लिए Apply कर सकते हैं?


दोस्तों! उत्तरप्रदेश संस्कृत संस्थान की ओर से हर साल Aspirants को फ्री कोचिंग कराई जाती है| इस साल भी इस कोचिंग में दाखिला लेने के लिए Notification जारी हो चुका है| इस कोचिंग के लिए Application फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है| इस फॉर्म को आप 31 अगस्त 2024 तक भर सकते हैं|


आपको बता दें कि इस कोचिंग में Selection, Written Test और इंटरव्यू के आधार पर होता है| इसके लिए Written Test सितंबर महीने में होने वाला है, साथ ही इसका परिणाम भी सितंबर महीने में ही जारी कर दिया जाएगा| और फिर Merit के आधार पर Candidates को Interview के लिए बुलाया जाएगा| इंटरव्यू के आधार पर आपका Selection होगा और फिर Finally आपको Coaching में दाखिला मिल जाएगा|


ये फ्री कोचिंग पूरे एक साल के लिए होगी| इसमें आपको UPSC सिविल सेवा परीक्षा की Prelims और Mains की तैयारी कराई जाएगी| इसके अलावा सबसे अच्छी बात ये है कि तैयारी के साथ-साथ आपको हर महीने 3 हजार रुपये का Scholorship Amount भी मिलेगा|


दोस्तों! आपको बता दें कि इस फ्री कोचिंग का लाभ आप तभी उठा पायेंगे जब Optional Subject में आप संस्कृत विषय को चुनते हैं, Otherwise आप इसके लिए Eligible नहीं हैं| साथ ही दोस्तों! ये कोचिंग लखनऊ शहर में कराई जाएगी|


अब बात करते हैं कि इस कोचिंग के लिए कौन लोग अप्लाई कर सकते हैं?


इस कोचिंग का फॉर्म सभी Category (Gen,SC,ST,OBC आदि) से ताल्लुक रखने वाले Candidates भर सकते हैं| इस फॉर्म में अप्लाई करने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए| 21-35 वर्ष तक के Candidates इसके लिए Apply कर सकते हैं|

दोस्तों! फॉर्म भरने के लिए आपको संस्कृति संस्थान की Official Website पर जाना होगा इसी के साथ रजिस्ट्रेशन बिल्कुल फ्री है, तो इसके लिए आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है|

दोस्तों! आपको बता दें कि कोचिंग के द्वारा परीक्षा की तैयारी तीन भाषाओँ में करवाई जाएगी| जिसमें हिंदी, संस्कृत और English शामिल हैं| आप अपने अनुसार माध्यम चुन सकते हैं| साथ ही यह कोचिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से दी जाएगी|

बात करें, इसमें दाख़िला लेने के लिए Entrance Test के Syllabus की तो इसमें आपको सामान्य अध्ययन, सामान्य संस्कृत के व्याकरण से जुड़े कुछ प्रश्न, Paper में आएँगे उसी के आधार पर इसका Test होगा| परीक्षा का स्तर भी सामान्य ही रहेगा यानी Test में ज्यादा Tough प्रश्न नहीं पूछे जाएँगे| क्योंकि यह Exam केवल आपकी बौद्धिक क्षमता को परखने के लिए है| जिससे संस्थान ये तय करेगा कि वह जिस Aspirant को चुन रहे हैं, वाकई में वह तैयारी के लिए Serious है भी या फिर नहीं|

तो दोस्तों! देर न करें और जल्दी से वेबसाइट पर जाकर फॉर्म को fill कर लें|