यह Mindset रखोगे तो बन जाओगे UPSC टॉपर
अगर आप भी कर रहे हैं UPSC की तैयारी और बनना चाहते हैं UPSC टॉपर तो इस Blog में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे Tips के बारे में जिन्हें Follow करके आप अपनी तैयारी में चार चाँद लगा सकते हैं| ऐसे ही Tips को Follow करके कई Toppers ने UPSC की परीक्षा को Crack किया है| अगर आप भी इन Points को Follow करते हैं तो आपको Topper बनने से कोई नहीं रोक सकता.
तो चलिए शुरू करते हैं
1. क्वालिटी कंटेंट- अगर आप अपनी तैयारी बहुत-से मटेरियल से करते हैं तो ऐसा नहीं करना चाहिए| ज्यादा-ज्यादा किताबों के पढ़ने से आपका समय तो बर्बाद होता ही है साथ ही इससे आपकी तैयारी पर भी प्रभाव पड़ता है यानी अनावश्यक कंटेंट पढ़ने से उत्तर ज्यादा प्रभावी नहीं हो पाता बल्कि इससे आप Confuse हो जाते हैं| अपने Answer को ज्यादा प्रभावी व अच्छा बनाने के लिए क्वालिटी कंटेंट से ही तैयारी करें.
2. पढ़ाई में Consistency- UPSC की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को अपनी तैयारी नियमित रूप से करनी चाहिए| हर दिन एक विषय की तैयारी जरुर करें जिससे आपकी पढाई करने की आदत बनी रहे| साथ ही सिलेबस भी कवर हो सके.
3. पिछले वर्षों के Question Papers को सोल्व करें – तैयारी को और बेहतर करने के लिए PYQs बहुत ही हेल्पफुल होते हैं| PYQs को समझें और उन्हें सोल्व करें साथ ही यह भी जानने की कोशिश करें कि आपका कौनसा Subject weak है और किसमें और ज्यादा तैयारी करने की जरुरत है| इसके अलावा प्रश्नों का Pattern भी देखें और जो प्रश्न कई बार Repeat हो चुके हैं, उनकी तैयारी पक्की कर लें.
4. Update रहें- UPSC उम्मीदवारों को Top करने के लिए जरुरी है कि Update रहें और Cut Off Check करते रहें| Highest cut off को Target करके उसे Achieve करने की कोशिश करें.
5. Mock Tests दें- उम्मीदवारों को खुद के ज्ञान का आंकलन करना भी जरुरी है इसके लिए उन्हें Mock Tests देने चाहिएँ. कई कोचिंग संस्थान और Online Platforms अपने प्रचार के लिए या फिर समुदाय की सेवा के रूप में मुफ्त में Mock Tests प्रदान करते हैं| इसके अलावा कुछ कोचिंग संस्थान और Online Platforms पैसे लेकर भी Mock Tests लेते हैं.
इसके अलावा, जो उम्मीदवार पहले भी Attempt दे चुके हैं लेकिन कुछ कमी रह जाने की वजह से पीछे रह गए या Top नहीं कर पाए तो उनके लिए सबसे बेहतर तरीका है कि पिछले रिजल्ट को Analyse करें और जो भी उसमें कमियां रह गईं थीं उनको सुधारें.