नमस्कार दोस्तों जैसा की आप सभी लोग जानते हैं की जल्द ही मई के महीने से UPSC की परीक्षाओं का आयोजन होने वाला था लेकिन आपको बता दे UPSC ने अपने इस फैसले को बदल दिया है और सिविल सेवाओं की परीक्षाओं को Pospond कर दिया है. यानि की परीक्षाओं की तारीख में बदलाव किया है. ऐसा क्यों किया गया है तारीख में बदलाव क्यों किए गए हैं ओर अब कब परीक्षा होगी आइये जानते हैं आज कि Blog में.
परीक्षा को Postponed क्यों किया गया है ?
जैसा कि आप सभी जानते हैं की देश में इस वक़्त लोक सभा चुनाव बड़ा विषय बना हुआ है. यह 19 अप्रैल 2024 से शुरू होने वाले हैं ओर 1 जून 2024 तक चलेंगे. ऐसे में अगर देखा जाये तो UPSC की परीक्षा मई 2024 में आयोजित होने वाली थी जो की चुनाव के बीच की तारीख है. इसी कारन के चलते इस परीक्षा को पोस्पोर्ण कर दिया गया है.
अब कब होगी UPSC की परीक्षा
पहले UPSC CSE की परीक्षा 26 मई 2024 को आयोजित होने वाली थी लेकिन आयोग ने इस परीक्षा को पोस्टपोन करने के बाद नई तारीख की भी घोषणा कर दी है. UPSC CSE 2024 प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन अब 16 जून 2024 को किया जाएगा. वहीं UPSC CSE 2024 मेन्स एग्जाम का आयोजन 20 सितंबर से 05 सितंबर 2024 तक किया जाएगा. UPSC CSE 2024 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 6 मार्च 2024 थी. वहीं एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए 7 मार्च से 13 मार्च 2024 तक का समय दिया गया था. यूपीएसस प्री एग्जाम के लिए कुल 80 सेंटर्स और मेन्स एग्जाम का आयोजन टोटल 24 सेंटर्स पर किया जाएगा.
अब एडमिट कार्ड कब मिलेंगे
जिन भी Aspirants ने इस परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन किया है उनको बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा में शमिल होने के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से कुछ दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे। आप एडमिट कार्ड को केवल ऑनलाइन माध्यम से UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर मांगी गई डिटेल भरकर डाउनलोड कर सकेंगे। और किसी भी माध्यम से आपको एडमिट कार्ड नहीं भेजे जाएंगे।
आइए अब जान लेते हैं किसके कितने पदों पर इस बार भारती होगी
यूपीएससी सीएसई 2024 के जरिए आयोग कुल 1056 छप्पन पदों पर भर्तियां करेगा. इसमें IAS के 180 पद भरे जानें हैं, जिसमें जनरल कैटेगरी के लिए 73 तिहतर पद, एससी के लिए 24, एसटी के लिए 13, ओबीसी के लिए 52 बावन और EWS के लिए कुल 18 सीटें आरक्षित की गई हैं. वहीं IPS के लिए कुल 150 पद भरे जानें है, जिसमें जनरल कैटेगरी के लिए 60 पद, एससी के लिए 23 पद, एसटी के लिए 10 पद, ओबीसी के लिए 42 पद और EWS के लिए 15 पद रिजर्व किए हैं. आईएफएस के कुल 55 पद भरे जाएंगे.