उत्तर प्रदेश राज्य के ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयेग यानि UPPSC की तरफ से सहायक समीक्षा अधिकारी यानि ARO और समीक्षा अधिकारी यानि RO के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ हैं | यूपी में ग्रेजुएशन की डिग्री रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए यह अच्छा मौका हैं | इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कैंडिडेट्स उत्तर प्रदेश के सरकारी विभाग में सरकारी नौकरी पा सकते हैं | इस वैकेंसी के लिए 9 अक्टूबर 2023 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चके हैं | उम्मीदवार लास्ट आवेदन और एप्लीकेशन फीस का भुगतान 9 नवंबर 2023 तक कर सकते हैं | वहीं, फिलहाल आयोग की तरफ से अभी परीक्षा की डेट नहीं बताई गई है |
क्या है एप्लीकेशन फीस और आयु सीमा ?
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ योग्यताएं भी पूरी करनी होगी | उसके बाद ही वो इस पद पर आवेदन करने के योग्य होंगे | जारी NOTIFICATION के अनुसार जनरल वर्ग और OBC, EWS उम्मीदवारों को 125 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी | साथ ही SC, ST, वर्ग के लिए 95 रुपये एप्लीकेशन फीस और PH वर्ग के उम्मीदवारों को 25 रुपये एप्लीकेशन फीस निर्धारित है | एप्लीकेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है |
वहीं बात करें उम्मीदवारों की आयु सीमा की तो, इस पद पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21 साल और अधितकम आयु 40 साल होनी चाहिए | वहीं, आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को अधितकम आयु में छूट प्रदान की जाएगी |
क्या होगी एजुकेशन क्वालिफिकेशन और सैलरी डिटेल्स ?
समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के कुल 411 पदों को इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भरा जाएगा | वहीं, एजुकेशन क्वालिफिकेशन की बात करें तो उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होने चाहिए | वहीं, बात करें सैलरी डिटेल्स की तो लेवल 7 के तहत 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक की सैलरी होगी | इसके अलावा अन्य सरकारी भत्तों का लाभ भी मिलेगा |
कैसे करें आवेदन
• उम्मीदवार आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं.
• वेबसाइट पर आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ लें.
• आवेदन से जुड़ी जरूरी के सभी डॉक्यूमेंट्स, सिग्नेचर,फोटो, आईडी प्रुफ सावधानीपूर्वक अपलोड कर दें.
• फिर एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें.
• उसके बाद सबमिट एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें.