Website Link : socialwelfareup.upsdc.gov.in


 



 UPSC या State PCS की तैयारी करने वाले Aspirants के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से एक बड़ा तोहफा दिया गया है | पिछले साल की सफलता के बाद इस साल फिर से सराकर ने SWD Free Coaching की शुरूआत की है | जिसमें गरीब परिवार से आने वाले उन सभी छात्रों को Free कोचिंग दी जाएगी जो SC-ST या OBC वर्ग से आते हैं और पैसें न होने के चलते UPSC या State PCS की तैयारी नहीं कर पाते | ऐसे युवाओं के लिए हर साल उत्तर प्रदेश सरकार SWD Free Coaching  जैसे कोचिंग की शुरूआत करती है, जिससे राज्य के हर युवा को उसके सपने पूरा करने में मदद की जा सके | और वे बिना किसी परेशानी के अपने IAS या SDM बनने के सपने को सच कर अपना और देश का नाम रोशन कर सकें | लेकिन इस Free कोचिंग का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले सरकार की बताई गई Guideline को Follow करना पड़ेगा | ऐसे में आइए जानते हैं क्या है SWD Free Coaching में Admission का पूरा Process 


SWD free coaching में हिस्सा लेने के लिए सबसे पहले आपको एक Entrance test Clear करना होगा | जिसके लिए आपको इनका अधिकारिक Website socialwelfareup.upsdc.gov.in पर जाकर Registration करना होगा |  अगर आपकी Age 1st July 2023 तक 21 साल हो गई है , तो आप इस Free Coaching का लाभ ले सकते हैं | आपको बता दें Registration Process 26 sept 2023 से शुरू हो चुका है | जिसकी आखिरी तारीख 11 Oct 2023 तक है | जिसका Printout आप 29 Oct 2023 तक निकाल सकते हैं | Registration Process बंद होने के बाद ही Entrance Exam date की जारी की जाएगी | अब सवाल आता है कि Entrance Exam में क्या और कैसे आएंगे | तो दोस्तों इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है , लेकिन पिछले सालों में हुए Entrance Exam के अनुसार इस साल भी में Exam में  सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछें जा सकते हैं, इसके अलावा UPSC pre में आने वाले सवाल परीक्षा में आ सकते हैं |


इस परीक्षा में सफल होने वाले Aspirants को उनके अनुसार चुने गए Centers Allot किए जाएगें | जहाँ उन्हें पढ़ने के साथ -साथ रहने-खाने औऱ Library की भी सुविधा दी जाएगी | इसके साथ ही aspirants को यहाँ PRE - Mains के साथ ही Mock Test और Interview की तैयारी भी करवाई जाएगी | जिससे वे परीक्षा से सफल हो सकें | Aspirants को यहाँ लगभग 10 महिने तक परीक्षा की तैयारी करवाई जाएगी | जहाँ Aspirants को सभी तरह की सुविधाएं दी जाएंगी |