UPSC हो या कोई भी प्रतियोगी परीक्षा , इनकी तैयारी करने वाले हर ASPIRANTS को कोचिंग लेने की सलाह दी जाती है | लेकिन अब Technology के जमाने में Aspirants कोचिंग से ज्यादा Online पढ़ने में याकिन रखते हैं , उनका मानना हैं कि कोचिंग सिर्फ उन्हें guide करती है, लेकिन पढ़ना तो उन्हें खुद ही है | जिसके चलते कई Aspirants घर से तैयारी करने का फैसला करते हैं | और इसमें उनका साथ देती है, Government Websites और कुछ Private Websites जिसकी मदद से वे आसानी से और फ्री में अपनी तैयारी के जारी रख सकते हैं, इसके अलावा इन Websites की मदद से वे Current Affairs से भी Update रहते हैं | अब आप सभी के मन में ये सवाल चल रहा होगी कि आखिर ये Government Websites हैं कौन सी ? तो दोस्तों परेशान होने की जरूरत नहीं है, आज के इस Video में हम आपके लिए Government की ओर से चलाई जा रही उन फ्री Websites के बारे में जानकारी लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप अपनी UPSC की तैयारी कर सकते हैं |
1. Newsonair.Com : जैसा की हम सभी जानते हैं कि UPSC हो या कोई भी प्रतियोगी परीक्षा, इनमें सरकार की योजनाओं से जुड़े कई Important सवाल आते हैं | इसके अलावा करेंट अफेयर्स तो हैं ही Important इन सभी बातों से अपडेट रहने के लिए आप आकाशवाणी पर प्रसारित होने वाले हर रोज रात के 9 बजे वाले न्यूज अपडेट्स सुनें | वहीं Newsonair.com साइट पर रविवार को प्रसारित होने वाले Discussion को भी आप यहाँ सुन सकते हैं | जो परीक्षा के समय आपके बेहद काम आ सकते हैं |
2. pib.nic.in : UPSC की तैयारी करने वाले ASPIRANTS के लिए PIB की WEBSITE बहुत Important है | क्योंकि भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय की वेबसाइट्स को सरकारी सूचनाएं सबसे पहले प्रदान करने वाली साइट्स के रूप में जाना जाता है | यहाँ सभी मंत्रालयों की समसामयिक जानकारी, जैस- नयी योजनाओं का शुभारंभ और सुप्रीम कोर्ट के कुछ ऐतिहासिक निर्णयों की जानकारी Aspirants आसानी से हासिल कर सकते हैं |
3. ptinews.com : Ptinews यानि प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया बहुत ही Important वन लाइनर सूचनाएं प्रदान करता है, जो कि UPSC प्री की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बहुत काम की है | UPSC प्री में पूछे जानें वाले प्रश्न जैसे- कौन, क्या, कब और कहाँ जैसे अपडेट Aspirants को यहाँ आसानी से मिल सकते हैं |
4. prsindia.org : आप इस Website की मदद से सभी नवीनतम पारित, लंबित और खारिज संसदीय विधेयकों पर नोट्स तैयार कर सकते हैं | इसके अलावा सभी संसदीय सत्र के बाद सरकार के कामों पर Quarterly समीक्षा रिपोर्ट के बारे में जानकारी भी आपकी इस Website की मदद से मिल जाएगी |
5. mea.gov.in: इस वेबसाइट की मदद से आप प्रधानमंत्री की ओर से की गई सभी नई पूरानी विदेश यात्राओं के बारे में सारी जानकारी पढ़ाने को मिल जाएगी | जिसमें आपके उनके जाने से लेकर वह लिए गए उनके फैसलों के बारे में भी जानने को मिल जाएगा | इसके अलावा आपको इस Website में भारत सरकार की ओर से Signed समझौते ज्ञापनों के बारे में भी विस्तार से इस वेबसाइट पर पढ़ाने को मिल जाएगा |
6. envfor.nic.in: यह वेबसाइट देश के पर्यावरण अनुभाग में वर्तमान अपडेट्स का अध्ययन करने के लिए बेहद उपयोगी वेबसाइट्स में से एक है | इस साइट पर सालाना रिपोर्ट्स जारी होती हैं जो विशेष रूप से IAS की प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी के लिए Aspirants के बेहद काम आ सकती है |
7. thehindu.com : यह एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ आप एक ही जगह पर सभी बेहतर संपादकीय और विचारों से संबंधित Articles को पढ़ सकते हैं | जिस टॉपिक का Analysis करने की जरूरत है, उसका चुनाव करें और द हिंदू के आर्टिकल वाले ऑप्शन में उस Article को ढूंढ़े यहाँ आपको हर मुद्दे पर एक प्रगतिशील अध्ययन मिल जाएगा | जो आपकी तैयारी के लिए बेहद काम आ सकता है |
8. economictimes.indiatimes.com : दुनिया भर की नवीनतम आर्थिक नीतियाँ के बारे में विस्तार से आप इस वेबसाइट के जरिए जान सकते हैं | भारतीय रिजर्व बैंक के फैसले और बजट से जुड़ी हर जानकारी को आप बारीकी से इसकी मदद से समझ सकते हैं | इस साइट पर आपको कई अर्थशास्त्रियों के महत्वपूर्ण Article भी मिल जाएंगी जो आपकी तैयारी में काफी मददगार साबित होंगे |