हाल ही में UPSC की ओर से एक लिस्ट जारी की गई, जिसमें साल 2022 में Select हुए Candidate को उनकी रैंक के अनुसार Post और कैडर दिया गया | वहीं इसी बीच लिस्ट से 105 रैंक का नाम यानि IPS Divya Tawnar  का नाम गायब दिखा, जिससे देख कई लोगों के मन में इस बात को लेकर कई सवाल आए कि आखिर IPS Divya का नाम लिस्ट से क्यों हटा दिया गया है | आप सभी के मन में भी यही सवाल आया होगा | लेकिन ऐसा सिर्फ IPS Divya के साथ ही नहीं हुआ बल्कि ऐसे लगभग 146 Candidate हैं, जिनका नाम लिस्ट से गायब हुआ है | तो आइए जानते हैं इसकी वजह के बारे में |


UPSC का रिजल्ट जारी होने के बाद Category लिस्ट जारी की गई थी, जिसमें ये बताया गया था, कि कितने नंबर लाने पर Candidates को IAS,IPS या IFS की POST दी जाएगी | उस लिस्ट के अनुसार General Category से आने वाले Candidate, जिनके Total Marks 999 है ,उनको IAS की Post दी जानी थी, लेकिन   IPS Divya के Marks की बात करें, तो उनके Total Marks 994 थे, पर वे EWS Category से आती है और जारी Category के अनुसार EWS Category से आने वाले Candidate को Total Marks 970 लाने थे, जिस हिसाब से IPS Divya पूरी तरह से IAS के पद के काबिल थी, और उन्हें IAS का पद दिया | इसी वजह से उनका नाम लिस्ट से हटा कर ऊपर किया गया है |


अब बात करते हैं बाकि 146 Candidate के बारे में जिनका नाम लिस्ट में नहीं था, तो दोस्तों ऐसा होने की कई संभावनाएं हैं ... पहली तो अभी जो हमने आपको बताई जैसा IPS Divya के साथ हुआ, दूसरा ये कि कई बार कुछ ऐसे Candidate भी Exam देते हैं जो Already Service में होते हैं, लेकिन उन्हें IAS या कोई और Post चाहिए होती है, तो ऐसे में अगर वे फिर से IAS की Post पाने में सफल नहीं होते हैं, तो उनका नाम लिस्ट से हटा दिया जाता है | कई बार ऐसे Candidate के Certificate Issues के चलते भी हो जाता है | जिन Candidate के Documents UPSC Verify कर रही होती है, ऐसे Candidate कता नाम भी लिस्ट में नहीं दिया जाता है |