हाल ही में 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया, जिसमें सफल होने वाले कई छात्र UPSC की परीक्षा में शामिल होकर IAS-IPS बनने का सपना देख रहे हैं | लेकिन दिल्ली जैसे बड़े शहरों में UPSC की कोचिंग के लिए हर छात्र को लाखों की फीस देनी पड़ती है | जिस वजह से कई छात्र अपने सपने को छोड़ किसी और लाइन में अपना करियर बनाने लगते हैं | लेकिन ऐसे ही उम्मीदवारों के लिए खान सर की ओर से दिल्ली में नई OFFLINE कोचिंग खोली जा रही है |


UPSC के उम्मीदवारों के लिए दिल्ली में कोचिंग खोली जा जाएगी | इस बात की जानकारी खुद खान सर की ने अपनी एक CLASS के दौरान दी |


तो दोस्तों जैसा की आपने सुना जल्द दिल्ली में खान सर HINDI OR ENGLISH माध्यम के उम्मीदवारों के लिए UPSC की OFFLINE कोचिंग खोलने वाले है, जो उन्हें METRO STATION  के पास ही मिल जाएगी | यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि हिंदी के उम्मीदवारों के लिए कोचिंग मुखर्जीनगर में और ENGLISH के उम्मीदवारों के लिए कोचिंग राजेंद्र नगर में करोल बाग METRO STATION के बहार खोली जाएगी | अब बात आती है कि आखिर इस कोचिंग की फीस कितनी होगी | तो दोस्तों अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि आखिर इस कोचिंग की फीस कितनी रखी जाएगी | लेकिन खान सर ने इस बात को कहा है की बाकि कोचिंग के मुकाबले लगभग 3 गुन कम फीस रखी जाएगी |


इसके साथ ही खान सर ने बताया की कोचिंग में एडमिशन के लिए पहले ENTRANCE EXAM लिया जाएगा | अगर कोई ASPRIANTS गरीब परिवार से आता है तो उसके लिए कोचिंग फीस में कुछ छूट भी दी जाएगी | फिलाहाल खान सर की ओर से कोचिंग के शुरू होने की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है |