UPSC, जिसे क्रैक करने का सपना देश के कई युवा देखते हैं, लेकिन इस परीक्षा को पास कर पाना इतना भी आसान नहीं होता | UPSC में सफलता के लिए सबसे जरूरी है, ASPRIANTS का इस परीक्षा के लिए SERIOUS होना | पर कई बार ASPRIANTS परीक्षा के लिए SERIOUS तो होते हैं, लेकिन उन्हें अपनी तैयारी को किस दिशा में लेकर जाना है इस बारे में उन्हें पता नहीं होता | ऐसे ही उम्मीदवारों के एक गाइड की जरूरत होती है | ऐसे ही उम्मीदवारों के लिए IAS डॉ. रणजीत कुमार सिंह की ओर से जल्द दिल्ली में UPSC की फ्री कोचिंग शुरू होने जा रही है | Aadhar Card |
इससे पहले IAS डॉ. रणजीत सर की तरफ से पटना में भी UPSC की फ्री कोचिंग चलाते हैं , जो काफी सफल है | पटना में सफल कोचिंग के बाद अब IAS डॉ रणजीत कुमार सिंह दिल्ली में देश भर के उम्मीदवारों के लिए फ्री कोचिंग का आयोजन कर रहे हैं | लेकिन इस कोचिंग का लाभ केवल 50 ASPRIANTS को ही मिलेगा |
इन 50 ASPRIANTS को चुनने के लिए 25 जून 2023 को IAS डॉ रणजीत सर की संस्था MISSION 50 IAS की ओर से एक Entrance Exam का आयोजन किया जाएगा | जिसके आवेदन 12 जून 2023 से शुरू हो चुके हैं , इच्छुक उम्मीदवार 22 जून 2023 तक इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं | जो ASPRIANTS UPSC क्रैक कर IAS-IPS बनने का सपना देख रहा है, यह उनके लिए एक बहुत अच्छा मौका है |
25 जून 2023 को होने वाला ENTRANCE EXAM OFFLINE और ONLINE दोनों ही माध्यम से लिया जाएगा | जिसमें SELECT होने वाले केवल 50 ASPRIANTS IAS डॉ. रणजीत कुमार सिंह की ओर से UPSC की फ्री कोचिंग का लाभ ले पाएंगे | इस परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए आप MISSION 50 IAS की OFFICIAL SITE ‘Missionias.Net’ की मदद ले सकते हैं |
बता करें IAS डॉ. रणजीत कुमार सिंह की तो IAS डॉ. रणजीत कुमार सिंह बिहार के वैशाली जिले के एक गाँव देसारी के रहने वाले हैं | उन्होंने अपनी Graduation की डिग्री पटना कॉलेज से हासिल की और साल 2008 में UPSC परीक्षा क्रैक कर IAS बने | जिसके बाद उन्होंने पटना, लॉ कॉलेज से LLB और PHD की डिग्री हासिल की |
आपको बता दें IAS डॉ. रणजीत कुमार सिंह, बिहार राज्य में विभिन्न उच्च पदों पर कार्य कर चुके हैं, इससे पहले वे प्राथमिक शिक्षा विभाग के निदेशक भी थे | दिल्ली से पहले उन्होंने पटना में 'मिशन 50' संस्था के माध्यम से सिविल सेवा परीक्षाओं के लिए 1700 से अधिक उम्मीदवारों को नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया है | समाज के लिए किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए उन्हें 'बेस्ट लीडरशिप अवार्ड', 'महात्मा गाँधी स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार' सहित अन्य कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है |