हमारे देश में कई युवा है जो 12वीं के बाद  UPSC की परीक्षा में शामिल होकर IAS-IPS बनने का सपना देख रहे हैं | लेकिन वह हमेशा कंफ्यूज रहते है की वो अपने ग्रेजुएशन के साथ UPSC की तैयारी कैसे करे क्योंकी ग्रेजुएशन के दौरान एक UPSC Aspirant नहीं समझ पता की वो UPSC की तैयारी कैसे करे | तो ऐसे ही उम्मीदवारों के लिए TATHASTU-ICS ACADMEY  स्कॉलरशिप  प्रोग्राम लेकर आ रहा है |


जी हाँ दोस्तों आपने सही सुना TATHASTU-ICS ACADMEY की निर्देशक डॉ तनु जैन MAAM की ओर से जल्द UPSC के उम्मीदवारों के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरू होने जा रहा है जिसमे ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ ही आप UPSC की तैयारी भी कर सकते है | इस बात की जानकारी खुद डॉ.तनु जैन MAAM  ने दी | इस स्कालरशिप प्रोग्राम के लिए Entrance Test लिया जाएगा जो 25 जून २०२३ को होगा | ये Entrance एग्जाम Offline और Online दोनों मोड में Conduct करवाया जाएगा | आपको बता दे इस Entrance एग्जाम की Registration फीस 100 रुपये रखी गई जो एग्जाम के बाद Refundable है |


बात करे  स्कॉलरशिप प्रोग्राम की तो TATHASTU-ICS ACADMEY  UPSC उम्मीदवारों के लिए दो तरह की  स्कॉलरशिप  लेकर आ रहा है | बात करें पहले स्कॉलरशिप  प्रोग्राम  की तो ये स्कॉलरशिप 12वी  पास छात्रों के लिए है जिसमे BA Adminstartion  Program ग्रेजुएशन कोर्स है जहां BA की डिग्री के साथ ही UPSC की तैयारी भी साथ-साथ होगी | वही दूसरा है  ग्रेजुएशन के बाद जिसमे Ma Adminstartion  प्रोग्राम और डिप्लोमा कोर्स है |


इन दोनों प्रोग्राम के लिए TATHASTU स्कॉलरशिप  प्रोग्राम ऑफर कर रहा है और दोनों प्रोग्राम के लिए ही एग्जाम का  Pattern और ELIGIBLITY क्राइटेरिया अलग है |


बात करे इन दोनों प्रोग्राम के क्राइटेरिया की तो ,


BA Adminstartion  प्रोग्राम के लिए दो क्राइटेरिया है | पहला सोशल Economy और एजुकेशनल बैकवर्डनेस और दूसरा मेरिट Based इसका मतलब है आपके 10th या 12th में 85 % से ज्यादा मार्क्स आए हो या कोई एग्जाम में टॉप किया हो जैसे Cuet एग्जाम में या फिर आपने कोई प्रोफेशनल कोर्स के लिए एंट्रेंस test पास किया हो या फिर ये स्कॉलरशिप प्रोग्राम सोशल एंगल , मेरिट और स्कालरशिप एंट्रेंस Test के रिजल्ट पर Based होगा |


वही Ma Adminstartion  प्रोग्राम,  डिप्लोमा कोर्स या UPSC की तैयारी वाले स्टूडेंट्स है तो इस प्रोग्राम के लिए भी  दो क्राइटेरिया है | पहला  क्राइटेरिया में भी सोशल Economy और एजुकेशनल बैकवर्डनेस देखा जाएगा और बात करें मेरिट की तो इसमें अगर आपने ग्रेजुएशन कोई टॉप Institute से की है या फिर आपने अपने कॉलेज में टॉप किया है या फिर आप वर्किंग है जिसमे आपका काफी अच्छा एक्स्पेरिंस हो..इन में से अगर आपकी कोई Eligiblity बनती है तो आप अप्लाई कर सकते है  और Entrance एग्जाम दे सकते है | इस Entrance एग्जाम का syllabus जनरल Knoweldge और Ncert पर Based होगा जिसमे आपसे 50 Questions पूछे जाएगे नेगेटिव मार्किंग के साथ अब बात करते है ये स्कालरशिप प्रोग्राम कैसे मिलेगा | अगर इस Entrance एग्जाम में आप 60 % से नीचे मार्क्स आते है तो कोई स्कालरशिप नहीं मिलेगी अगर वही आपके Above 60 % to 80 % मार्क्स आते है तो आपको 10 % का स्कालरशिप मिलेगी वही अगर आपके Above 80 % आते है तो आपको 15-20 % ली स्कालरशिप मिलेगी |