हमारे देश में कई युवा है जो 12वीं के बाद UPSC की परीक्षा में शामिल होकर IAS-IPS बनने का सपना देख रहे हैं | लेकिन वह हमेशा कंफ्यूज रहते है की वो अपने ग्रेजुएशन के साथ UPSC की तैयारी कैसे करे क्योंकी ग्रेजुएशन के दौरान एक UPSC Aspirant नहीं समझ पता की वो UPSC की तैयारी कैसे करे | तो ऐसे ही उम्मीदवारों के लिए TATHASTU-ICS ACADMEY स्कॉलरशिप प्रोग्राम लेकर आ रहा है |
जी हाँ दोस्तों आपने सही सुना TATHASTU-ICS ACADMEY की निर्देशक डॉ तनु जैन MAAM की ओर से जल्द UPSC के उम्मीदवारों के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम शुरू होने जा रहा है जिसमे ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ ही आप UPSC की तैयारी भी कर सकते है | इस बात की जानकारी खुद डॉ.तनु जैन MAAM ने दी | इस स्कालरशिप प्रोग्राम के लिए Entrance Test लिया जाएगा जो 25 जून २०२३ को होगा | ये Entrance एग्जाम Offline और Online दोनों मोड में Conduct करवाया जाएगा | आपको बता दे इस Entrance एग्जाम की Registration फीस 100 रुपये रखी गई जो एग्जाम के बाद Refundable है |
बात करे स्कॉलरशिप प्रोग्राम की तो TATHASTU-ICS ACADMEY UPSC उम्मीदवारों के लिए दो तरह की स्कॉलरशिप लेकर आ रहा है | बात करें पहले स्कॉलरशिप प्रोग्राम की तो ये स्कॉलरशिप 12वी पास छात्रों के लिए है जिसमे BA Adminstartion Program ग्रेजुएशन कोर्स है जहां BA की डिग्री के साथ ही UPSC की तैयारी भी साथ-साथ होगी | वही दूसरा है ग्रेजुएशन के बाद जिसमे Ma Adminstartion प्रोग्राम और डिप्लोमा कोर्स है |
इन दोनों प्रोग्राम के लिए TATHASTU स्कॉलरशिप प्रोग्राम ऑफर कर रहा है और दोनों प्रोग्राम के लिए ही एग्जाम का Pattern और ELIGIBLITY क्राइटेरिया अलग है |