UPSC एक ऐसा ख्वाब है जिसे देखते लाखों लोग हैं और पूरा चंद लोग ही कर पाते हैं | इस परीक्षा को पास करने के लिए ASPRIANTS दिन रात एक कर देते हैं, और नतीजे आने के बाद कई लोगों की सफलता के ऐसे सच सामने आते हैं जिसे सुनकर आने वाले एस्पिरेंट्स भी प्रेरित होते हैं | इन्ही प्रेरित कहानियों में से एक है UPSC CSE 2022 में 3RD रैंक हासिल करने वाली उमा हरथी एन की | जिन्होंने अपने पिता से प्रेरित होकर UPSC की तैयारी की और अपने 5वें प्रयास में सफलता हासिल की आइए जानते हैं UPSC TOPPER उमा हरथी एन की सफलता की कहानी |


तेलंगाना के नालगोंडा की रहने वाली उमा हरथी एन ने अपनी शुरूआती शिक्षा अपने शहर से ही पूरी की उमा एक सरकारी कर्मचारी के परिवार से आती हैं | उनके पिता नारायणपेट जिले के पुलिस अधिकारी है, वहीं उनकी माँ एक गृहिणी हैं | बचपन से ही उमा ने अपने पिता को देश सेवा के करते देखा , जिस वजह से वह भी देश के लिए कुछ करना चाहती थी | जिसके लिए उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों से ही UPSC की तैयारी शुरू कर दी | उमा ने आईआईटी, हैदराबाद से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक पूरा किया |


लेकिन UPSC में उमा की सफलता की राह थोड़ी दूर थी, उन्होंने तैयारी के लिए किसी कोचिंग क्लास में दाखिला नहीं लिया | वह कहती हैं, “मैं थोड़े समय के लिए दिल्ली गई थी, लेकिन माहौल पसंद नहीं आया। इसलिए मैं हैदराबाद वापस आ गई और खुद से तैयारी करने लगी। साथ में ऑनलाइन सामग्री पर ध्यान केंद्रित किया।” उमा ने कोविड-19 के दौरान एक ऑनलाइन यूपीएससी कोचिंग संस्थान के लिए भी काम किया | तैयारी के दौरान ही उन्होंने अपना वैकल्पिक विषय बदल लिया था |


पहले उन्होंने भूगोल चुना था, लेकिन उससे फायदा नहीं मिला, तो उन्होंने फिर दोस्तों से सुझाव के बाद भूगोल की जगह  एंथ्रोपोलॉजी को अपना वैकल्पिक विषय चुना | 4 असफलताओं के बाद उमा ने साल 2022 में उमा ने अपना पंचवा और आखिर ATTAMPT दिया | जिसमें आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और उनका बचपन का IAS बनने का सपना न सिर्फ सच हुआ बल्कि उन्होंने पूरे देश में 3RD रैंक भी हासिल की


अपनी सपलता पर UPSC TOPPER उमा ने कहा कि उन्होंने अपने परिवार और बाकी दोस्तों की सहायता से सफलता पाई है | परिवार के सपोर्ट और मेहनत के बल पर मुझे यह सफलता मिली है | UPSC की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को उमा ने कहा कि खुद पर भरोसा रखें और एग्जाम को समझें |  अपनी स्ट्रेटेजी बनाएं और अपनी कमियों और असफलताओं को स्वीकार करें | उमा हरति ने कहा कि परीक्षा की तैयारी पूरी मेहनत से करें | अगर आपको सफलता नहीं भी मिलती है, तो आप समाज में एक अच्छे इंसान के तौर पर आगे बढ़ सकते हैं |