12th के बाद UPSC या BANKING ?
जीवन में आगे क्या करना है, इसका फैसला जितनी जल्दी कर लिया जाए उतना अच्छा है। कुछ लोग यह फैसला 10th के बाद ही ले लेते हैं तो कुछ लोग 12th के बाद जबकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो graduation करने के बाद अपने कैरियर के बारे में सोचना शुरू करते हैं। हालांकि हर व्यक्ति अपनी क्षमता और अपने resources के आधार पर समय से फैसला ले ही लेता है लेकिन फिर भी कई बार 12th करने के बाद से ही students आगे के career options को लेकर दुविधा में रहते हैं। इसलिए आज के वीडियो में हम दो career options के बारे में बात करने वाले हैं।
दोस्तों, जब हम जीवन में दोराहे पर खड़े होते हैं तो कई बार सिर्फ इसलिए निर्णय नहीं ले पाते क्योंकि हमें अपनी capabilities का अंदाज़ा नहीं होता। कई बार हम अपने आप को जरूरत से ज्यादा आंक लेते हैं और ऐसे decisions ले लेते है, जिन्हें हम पूरा नहीं कर पाते और फिर जीवन में frustrations के लावा और कुछ नहीं बचता। तो कभी - कभी ऐसा भी होता है कि हम अपनी क्षमता से बहुत कम पर settle हो जाते हैं और जिसके नतीजे में फिर से frustration मिलता है। तो यदि आप अपने आगे के जीवन में frustration से बचना चाहते हैं तो यह बेहद जरूरी है कि आप अपनी capabilities को पहचाने और बिलकुल practical होकर discissions लें।
अगर बात करें कैरियर options की तो आज के समय में सरकारी नौकरी हमारे देश के युवाओं की सबसे पहली पसंद है। और इनमे भी सबसे अधिक lucrative options यूपीएससी और banking का है।
अब अगला सवाल यह उठता है कि आखिर यह कैसे तय होगा कि आपके लिए कौन सा कैरियर option सबसे अच्छा है। यह पता करने के लिए सबसे पहले तो यह सोचना छोड़ दीजिये कि आपके घरवाले क्या कह रहे हैं, आपके दोस्त कौन सी course में एड्मिशन ले रहे हैं। बल्कि आप यह समझने की कोशिश कीजिए कि आपको क्या अच्छा लगता है। कोर्स का चयन करते वक्त छात्र अपनी रुचि का भी ध्यान रखें। उदाहरण के लिए इंजीनियरिंग और आईटी की बढ़ती डिमांड को देखते हुए आप इसमें करियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन अगर आपकी इन दोनों क्षेत्रों में रुचि नहीं है तो इन क्षेत्रों में जाने की गलती बिल्कुल भी न करें।
यूपीएससी में रुचि?
दोस्तों, यदि आपके मन में आईएएस बनने का सपना है तो सबसे पहले यह टटोलिए कि क्या आप वाकई आईएएस बनना चाहते हैं और यदि बनना चाहते हैं तो क्या वाकई आपके अंदर वह एलिमंट है जो आईएएस बनने के लिए जरूरी है। क्या आप आपने आसपास समाज में बदलाव को लेकर सजग हैं, क्या आप समाज में बदलाव को किसी और से ज्यादा खुद की ज़िम्मेदारी मानते हैं और क्या आप उस बदलाव को लाने के लिए जरूरी कदम उठाने को तैयार हैं। यदि इन सभी सवालों का जवाब हाँ है तो आप यह मान सकते हैं कि आपके अंदर आईएएस बनने का जज्बा तो है। अब सिर्फ जज्बे से आईएएस की परीक्षा पास तो नहीं की जा सकती। आईएएस बनने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है और यह मेहनत कोई एक या दो हफ्तों की नहीं बल्कि सालों तक करनी पड़ती है। तो अब आपका अगला सवाल यह होना चाहिए कि क्या आप सालों तक लगातार मेहनत करने के तैयार हैं? जब आप अपने मन को इसके लिए पूरी तरह से ready कर लें उसके बाद ही इस फील्ड में उतरें। आईएएस बनने के लिए जितनी पढ़ाई करनी पड़ती है, उसके लिए यह भी जरूरी है कि आपका interest उन subjects में हो। यदि आपको history, geography जैसे विषय पसंद हों और आप उन्हें पढ़ कर मुद्दों पर अपनी राय बना सकते हैं तो यकीन मानिए आपके अंदर आईएएस बनने के गुण मौजूद हैं, और आपको इसकी तैयारी जरूर करनी चाहिए।
बैंकिंग का ऑप्शन?
क्या आपको maths और reasoning पसंद हैं? क्या आप career के लिए सालों की मेहनत नहीं करना चाहते हैं और क्या आपको देश के financial activities में इंटरेस्ट है? यदि हाँ, तो बैंकिंग का ऑप्शन आपके लिए बेहतरीन है। banking की परीक्षा वैसे तो आईएएस की तुलना में आसान मानी जाती है, लेकिन इसमे competition बहुत ज्यादा होता है और इसके लिए भी सही रणनीति और मेहनत की जरूरत पड़ती है। बैंकिंग में कैरियर बनाने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आपको इसके subjects में interest हो, क्योंकि यदि subjects पढ़ने में आपको मज़ा नहीं आ रहा है तो आप परीक्षा में पास नहीं कर पाएंगे। उदाहरण के लिए यदि आप को देश की अर्थव्यवस्था में कोई दिलचस्पी नहीं है, तो यदि आप किसी तरह परीक्षा पास भी कर लें, आप नौकरी में बहुत ज्यादा योगदान नहीं दे पाएंगे और कुछ ही सालों में आप अपनी नौकरी से बोर भी हो जाएंगे।
दोस्तों, जीवन में क्या बनना है, यह हर व्यक्ति का personal decision होता है और यह decision आपको खुद ही लेना चाहिए। इसमे किसी शर्म की बात नहीं होती कि आपके दोस्त या दूसरे रिश्तेदार की कर रहे हैं क्योंकि यदि आप अपनी रुचि के अनुसार काम करेंगे तो ना सिर्फ उस काम में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे बल्कि आप मानसिक रूप से भी satisfied रहेंगे।