10th-12th के बाद क्या करें ? BA/BSc/B.Com या कोई डिप्लोमा ?


एक वक्त था जब 12वीं करने के बाद छात्रों के पास ज़्यादा विकल्प नहीं होते थे और वे यह सोचकर टेंशन में रहते थे कि आखिर वे ऐसा क्या विषय या कोर्स चुनें जो उनके भविष्य को संवारने में मदद कर सकता है। लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब 12वीं के बाद विभिन्न कोर्सों और विकल्पों की असीम लाइनें खुली हैं, जिनमें से छात्र अपनी पसंद और स्कोप के हिसाब से चुन सकते हैं। लेकिन चुनाव करते वक्त छात्रों को यह भी ध्यान रखने की ज़रूरत है कि जो कोर्स या फिर लाइन वे चुन रहे हैं उसमें कितनी संभावनाएं हैं।


स्कूल में 12 वीं कक्षा पूरी होने के बाद सभी छात्र अपनी स्ट्रीम अनुसार उससे संबंधित कोर्स का चयन कर सकते हैं, इसके लिए कक्षा 10 वीं में जहाँ छात्रों को सभी विषय पढ़ने आवश्यक होते हैं वहीं 10 बाद उन्हें किस क्षेत्र में अपना करियर बनाना है इसका चयन करने के लिए 11 वीं कक्षा में साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स यह तीन स्ट्रीम्स में से अपने पसंद की स्ट्रीम को चुनने का विकल्प दिया जाता है, जिससे वह भविष्य में जो भी बनना चाहते हैं वह उसके लिए अपने अनुसार अपनी रुझान और अपनी पिछली कक्षा में किए गए प्रदर्शन के आधार पर किसी एक स्ट्रीम का चयन कर आगे चलकर अपनी उच्च शिक्षा पूरी करनी हैं और उस फील्ड में अपना करियर बनाना है यह छात्र अच्छे से समझ सकेंगे।


12 वीं कक्षा में साइंस स्ट्रीम से पास होने वाले छात्रों के पास PCM या PCB जैसे दो स्ट्रीम उपलब्ध होती है वहीँ कुछ छात्र PCMB फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथ्स और बायोलॉजी से भी अपनी 12 वीं कक्षा पास करते हैं तो ऐसे सभी छात्रों के लिए साइंस में अपनी रुची और क्षमता अनुसार कोर्स का चयन करने के लिए यहाँ कोर्स की सूची दी गई है, जिसे पढ़कर वह अपने करियर के लिए एक बेहतर कोर्स के विकल्प आसानी से चुन सकते हैं। इसी प्रकार फाइनेंस, लॉ या अकाउंटिंग के क्षेत्र में रुचि रखने वाले अधिकांश छात्र 10वीं के पास कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ाई करते है। इंडिया में अधिकांश लोगों के बीच मान्यता है कि 12वीं कक्षा कॉमर्स के सब्जेक्ट के साथ पास करने के बाद सीधा बीकॉम में एडमिशन ले लेना चाहिए। हालांकि यह अपने अपने बुद्धि विवेक के ऊपर आधारित है परंतु इसके अलावा भी ऐसे कई कोर्स हैं, जो आपके लिए बढ़िया साबित हो सकते हैं। जहां तक आर्ट्स स्ट्रीम का सवाल है तो इसे बहुत ज्यादा hope से नहीं देखा जाता लेकिन अक्सर लोग यह भूल जाते हैं कि यदि देश में यह कोर्स है तो इसमे future भी अवश्य है। आर्ट सब्जेक्ट से 12वीं पास करने के बाद आप कई गवर्नमेंट और प्राइवेट नौकरियों के लिए योग्य हो जाते हैं।


किन बातों का रखें ध्यान –


सबसे पहले तो यह देखें कि आप जो कोर्स चुनने जा रहे हैं उसका क्या नफा-नुकसान और फायदा है। यानी भविष्य के लिहाज से वह कोर्स आपके लिए कितना फायदेमंद होगा, यह देखें।

12वीं के बाद कोर्सेज़ को लेकर तरह-तरह के विज्ञापन और कैंपेन चलाए जाते हैं ताकि छात्रों को लुभाया जा सके। लेकिन छात्र उनके झांसे में न आएं और अच्छी तरह से जांच-पड़ताल करके ही कोर्स चुनें।

कोर्स का चयन करते वक्त छात्र अपनी रुचि का भी ध्यान रखें। इंजीनियरिंग और आईटी की बढ़ती डिमांड को देखते हुए आप इसमें करियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन अगर आपकी इन दोनों क्षेत्रों में रुचि नहीं है तो इन क्षेत्रों में जाने की गलती बिल्कुल भी न करें।

अपने दोस्तों या फिर अन्य छात्रों की देखा-देखी कोई कोर्स या जॉब न चुनें।जो भी कोर्स या संस्थान चुनें उसकी मान्यता, फैकल्टी और प्लेसमेंट परफॉर्मेंस की जानकारी जरूर करें। इससे आप ठगी का शिकार होने से बच जाएंगे।

यदि आप चाहें तो 12वीं के बाद प्रॉफेश्नल कोर्सेज़ का भी चुनाव कर सकते हैं। आप चाहें तो आईटी और मैनेजमेंट से जुड़े कोई कोर्स कर सकते हैं। बैचलर ऑफ बिजनस मैनेजमेंट (बीबीए), बैचलर ऑफ कम्प्यूटर ऐप्लिकेशंस (बीसीए), डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट, डिप्लोपा इन होटल मैनेजमेंट ऐंड कैटरिंग टेक्नॉलजी, बैचलर इन इन्फॉरमेशन टेक्नॉलजी (बीआईटी), प्रमोशन ऐंड सेल्स मैनेजमेंट, ट्रैवल ऐंड टूरिज्म, फैशन डिजाइनिंग, इवेंट मैनेजमेंट, पब्लिक रिलेशन जैसे कई प्रफेशनल कोर्सेज़ हैं, जो खूब डिमांड में हैं। ये ऐसे क्षेत्र हैं, जिनमें नौकरी का काफी स्कोप है।

ऐसे तो 12वीं पास करने के बाद कई प्रकार के करियर के ऑप्शन उपलब्ध हैं लेकिन कौन सा करियर ऑप्शन आपके लिए बेहतरीन होगा इस बात का निर्धारण आपको ही करना होगा और इसके लिए आपको सबसे पहले देखना होगा कि आपकी रूचि किस विषय में ज्यादा है जिसमें आप अच्छा कर सकते हैं।