क्या अब tattoo बनवाने पर नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी ?


टैटू एक ऐसी चीज है जो पूरी दुनिया में प्रचालन में हैं और आज से नहीं बल्कि सदियों से टैटू बनाने और बनवाने की परंपरा चली आ रही है। यदि आप अपने घर के बड़ों से बात करें तो वे आपको बताएँगे कि आज से लगभग 50 – 60 साल पहले बच्चों के शरीर पर टैटू बनवाने की परंपरा थी। अक्सर बच्चे का नाम, या उसकी माता का नाम, या इष्ट का नाम, टैटू के रूप में लोग शरीर पर गुदवाते थे। धीरे धीरे टैटू की शक्ल बदली और इसका मिजाज भी बादल गया। आज टैटू को आज़ाद ख्याल, अनुशासन हीनता, और उद्दंडता के साथ जोड़ कर देखा जाता है। युवाओं में इस टैटू को लेकर खासा क्रेज देखा जा सकता है क्या टीनेज में बनवाया गया टैटू कैरियर पर भारी पड़ सकता है? खास कर तब जब आपका सपना सरकारी नौकरी का हो।


अभी कुछ दिनों पहले एक ऐसी खबर आई जिसने सबको झकझोर कर रख दिया। हुआ कुछ ऐसा कि लखनऊ upsc का एक aspirant दिल्ली में रहता था जो एक आईपीएस अधिकारी बनना चाहता था। वह पूरी निष्ठा के साथ अपनी पढ़ाई भी कर रहा था कि अचानक एक दिन उसे पता चला कि वह चाहे कितनी भी मेहनत कर ले लेकिन कभी आईपीएस अधिकारी नहीं बन सकता। दरअसल उसने अपने शरीर पर एक टैटू बनवा रखा था, और एक दिन उसके एक दोस्त ने उसे बताया कि यूपीएससी के नियमों के मुताबिक वह आईपीएस अधिकारी नहीं बन सकता है। अब उस लड़के ने हर तरह से इस बारे में पता लगाया। उसने google पर टैटू हटाने के तरीके भी ढूँढे लेकिन कहीं से उसे संतोषजनक जवाब नहीं मिला। अपनी मेहनत को इस तरह मिट्टी में मिलता देख, वह धीरे धीरे हिम्मत हारने लगा और एक दिन उसने अपने कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।


अब एक दूसरा मामला भी जान लीजिये। एक शख्स अपने दाहिने हाथ के पिछले हिस्से में एक धार्मिक टैटू बनवाया था। जब उसने CRPF, NIA समेत अन्य बलों में भर्ती के लिए परीक्षा दी, तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया गया। इसके लिए उसने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट में प्राधिकरण के वकील ने याचिका का विरोध किया और कहा कि युवक का दाहिना हाथ सलामी देने में काम में आता है। टैटू के कारण यह गृह मंत्रालय के प्रासंगिक दिशा-निर्देशों के तहत बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है।


हालांकि टैटू बनवाने पर कोई भी सरकारी नौकरी नहीं मिल सकेगी, ऐसा नहीं है लेकिन कुछ प्रतिष्ठित सेवाएँ जैसे कि आईएएस और आईपीएस में नियुक्त होने में टैटू आपके आड़े आ सकता है। इसी तरह यदि आप defence services में जाना चाहते हैं तो टैटू बनवाने से परहेज ही करना चाहिए। टैटू बनवाने से आप किन नौकरियों से वंचित हो सकते हैं, उनकी सूची इस प्रकार है –


  1. भारतीय प्रशासनिक सेवा- IAS (Indian Administrative Service) 
  2. भारतीय पुलिस सेवा- IPS (Indian Police Service) 
  3. भारतीय राजस्व सेवा- IRS (Internal Revenue Service) 
  4. भारतीय विदेश सेवा- IFS (Indian Foreign Service) 
  5. भारतीय सेना- Indian Army भारतीय नेवी- Indian Navy 
  6. भारतीय वायुसेना- Indian Air Force 
  7. भारतीय तटरक्षक बल- Indian Coast Guard 
  8. पुलिस की अन्य सेवाएँ

आखिर क्यों टैटू बनवाने पर मनाही है – दोस्तों, टैटू से जो सबसे बदोई समस्या सामने आती है वह है बीमारियाँ, जैसे कि एचआईवी, कैंसर, हेपटाइटिस इत्यादि। सरकार नहीं चाहती कि वह किसी ऐसे व्यक्ति को नियुक्त करे जो भविष्य में किस गंभीर बीमारी से ग्रस्त हो जाए। इसके अलावा कई लोगों के मन में एक धारणा होती है कि शरीर पर टैटू बनवाने वाला शख्स अनुशासन में नहीं रहेगा। उन्हें लगता है कि उसके शौक काम से ज्यादा जरूरी हो सकते हैं। वैसे सुरक्षा बल में टैटू की मनाही के पीछे एक और कारण भी है। दरअसल टैटू बनवाने से व्यक्ति की पहचान आसानी से हो सकती है और यदि कोई व्यक्ति पकड़ा गया तो टैटू  के जरिये उसकी पूरी identity पता की जा सकती है।


जिन नौकरियों में टैटू की मनाही नहीं होती, वहाँ भी कभी कभी टैटू का interview panel पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, इसलिए बेहतर हो कि टैटू ना ही रखें। और इसके अलावा यदि टैटू allowed भी हो तो उसको लेकर भी कुछ नियम हैं जैसे –


• टैटू बहुत बड़ा नहीं होना चाहिए। 

• टैटू किसी visible body part पर नहीं होना चाहिए। 

• टैटू किसी धार्मिक या विभाजनकारी प्रवित्ति का नहीं होना चाहिए 

• टैटू से देशविरोधी भावनाएँ नहीं झलकनी चाहिए, इत्यादि


हालांकि इन सबके बावजूद हमारी सलाह तो यही होगी कि आपको टैटू बनवाने से बचना ही चाहिए ताकि बाद में नियुक्ति के समय किस के रहमोकरम पर निर्भर ना रहना पड़े।