पैसे की तंगी के बावजूद आप IAS कैसे बनेंगे ?
संघ लोक सेवा आयोग/UPSC परीक्षा पास करना किसका सपना नहीं होता। बेहतरीन पद, रूतबा, वेतन और समाज के लिए कार्य करने का अवसर। ये सभी एक साथ किसी नौकरी में है तो वह सिविल सेवा में ही है। यही कारण है कि हर साल लाखों की संख्या में युवा सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहा होते हैं। और यही कारण है कि हर शहर में यूपीएससी की तैयारी करवाने वाले कोचिंग संस्थान भी ढेरों की संख्या में उभर रहे हैं। अब हर स्टूडेंट के पास इतना पैसा तो होता नहीं कि कोचिंग की भरी भरकम फीस दे कर सिविल सेवा की तैयारी कर सकें। तो ऐसे स्टूडेंट्स के पास क्या विकल्प रह जाता है?
इसमे कोई दो राय नहीं है कि अच्छे कोचिंग संस्थान यूपीएससी की तैयारी में बहुत अहम योगदान देते हैं। वे आपको पढ़ने के लिए एक अच्छा माहौल देते हैं, यदि पढ़ाई के दौरान कोई डाउट हो तो वहाँ के teachers उनको फौरन क्लियर कर देते हैं और उनके experiences से आपको important topics के बारे में भी जानकारी मिलती रहती है और कोचिंग में आपके रेगुलर टेस्ट्स लिए जाते हैं जिससे आपको अपनी तैयारी का अंदाज़ा मिलता रहता है। यह सब आपकी तैयारी के important aspects हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यदि आप coaching जॉइन नहीं करते हैं तो इन सुविधाओं से वंचित रह जाएंगे। आज तो इंटरनेट का ज़माना है और 5g की इस दुनिया में आप हर प्रकार की shortcomings को आसानी से दूर कर सकते हैं। यदि आप सही planning करते हैं तो इंटरनेट के इस्तेमाल से बिना कोचिंग के बहुत ही कम पैसो में ना सिर्फ तैयारी कर सकते हैं बल्कि crack भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले कुछ basic steps फॉलो करना चाहिए –
1. आईएएस की परीक्षा सिलेबस के बारे में जानकारी प्राप्त करें
2. आईएएस की परीक्षा के विषय में पढ़ने के लिए स्टडी प्लान बनाए।
3. कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12वीं सारी विषयों के एनसीईआरटी किताब को पढ़ें।
4. करंट अफेयर के लिए आप रोजाना एक अंग्रेजी तथा हिंदी अखबार जरूर पढ़ें।
5. अपने लिए routine बनाएं जिससे कि आपका दिनचर्या को व्यवस्थित होते और आप अपना पढ़ाई पर दे सकें।
6. हर एक विषय का notes तैयार करें जिससे कि आपको उस विषय के रिवीजन के लिए ज्यादा समय ना लगे।
7. हर सप्ताह या फिर हर महीना मॉक टेस्ट जरूर दें इससे आपकी तैयारी की समीक्षा हो जाएगी।
8. साथ ही साथ आप हर हर विषय के उन सवालों को हल करें जो कि पिछले सालों में आईएएस की परीक्षा में पूछे गए।
अब बारी आती है उन conditions को compensate करने की जिनमे कोचिंग institutions को अप्पर हंद हासिल है |
पढ़ने का माहौल – आप पाने घर में ही पढ़ने का अच्छा माहौल बनाएँ। एक कमरा या कोई स्थान चुने जो शांत हो और जहां disturbances भी कम हो। यदि आप चाहें तो किसी library में भी enroll कर सकते हैं जहां आप पूरा दिन आराम से शांत माहौल में पढ़ाई कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको अपने लिए एक अच्छा रूटीन बनाना चाहिए जिसमे आप पढ़ाई के लिए मैक्सिमम समय निकाल सकें।
Doubt clearing – doubts होने पर आप youtube की मदद ले सकते हैं। youtube पर आपको कई शिक्षकों के doubt classes मिल जाएंगे। इसी तरह आप चाहें तो यूपीएससी से संबन्धित कोई ऑनलाइन forum भी जॉइन कर सकते हैं जहां लोग आपस में discussions करते हैं। शुरुआत में आपको authentic और satisfactory रिजल्ट्स ढूँढने में समय मिल जाए लेकिन एक बार जब आप सही channels को फ़िल्टर कर लेंगे तो आपको ले doubt क्लियर करना आसान हो जाएगा।
Tests – जिस तरह coaching institutions रेगुलर टेस्ट्स लेते हैं, उसी तरह आप भी घर में रह कर ही regular tests ले सकते हैं। इसके अलावा कई coaching online tests की भी सुविधा देते हैं जिनकी कीमत काफी कम होती है। खुद टेस्ट लेने के लिए आप previous year questions सॉल्व कर सकते हैं।
Feedback – feedback` के लिए आप किसी टीचर से संपर्क कर सकते हैं या फिर किसी ऑनलाइन forum में भी जा सकते हाँ। इसके अलावा कई ऑनलाइन applications ऐसे भी हैं जो online test और feedback भी provide करवाते हैं।
दोस्तों, यूपीएससी की तैयारी के लिए सबसे जरूरी है खुद पर भरोसा और हर मुश्किल को पार करने का हौसला। यदि आप अपने अंदर ये qualities develop कर लेते हैं तो पैसे आपकी तैयारी में रोड़ा कभी बन ही नहीं सकती।