दोस्तों कई बार देखा जाता है कि UPSC हो या कोई भी GOVT. JOB से जुड़ी परीक्षा ASPRIANTS के मन में हमेशा ही कई तरह के सवाल रहते हैं, जिसके जवाब उन्हें INTERNET पर या किसी COACHING में भी नहीं मिलते | ठीक ऐसे ही आपके पास भी अपनी तैयारी को लेकर कई सवाल होंगे, जिसके जवाब आपको शायद मिल नहीं पा रहे हों | तो आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए 16 APRIL को IAS Naveen Kumar Chandra SUNDAY सुबह 11 बजे से अपने YOUTUBE CHANNEL पर Classes शुरू करने जा रहे हैं | जिसमें वो सभी ASPRIANTS को UPSC परीक्षा और अन्य GOVT. JOB से जुड़ी परीक्षा की तैयारी करवाएंगे, वो भी बिलकुल FREE | आपको सबसे पहले वो Science and Technology SEGMENT पढ़ाएगे | इस CLASS को Join करने के लिए आपको IAS Naveen Kumar Chandra के YOUTUBE CHANNEL पर जाना होगा | इसके अलावा CLASS को JOIN करने की LINK आपको DESCRIPTION BOX में भी मिल जाएगी |
आपको बता दें IAS Naveen Kumar Chandra साल 2017 बैच के IAS अधिकारी हैं | उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल कर ली थी, पर कम रैंक के चलते उन्हें IRPS का पद मिला था, लेकिन इसके बाद भी Naveen ने अपने सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की और साल 2017 में हुई UPSC CSE परीक्षा में सफलता हासिल कर एक IAS अधिकारी बनने में सफल हो गए | आपको बता दें नवीन ने वैकल्पिक विषय के तौर पर राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध विषय को चुना था | अपनी तैयारी के समय के बारे में IAS Naveen Kumar Chandra ने कहा कि, मैंने अपने दिमाग से पूरी तरह से परीक्षा का डर निकाल दिया था, और यह सोच के परीक्षा की तैयारी की थी कि इस परीक्षा को सिर्फ एक परीक्षा के तौर पर देखूँगा, इससे बढ़कर कुछ नहीं | जिससे मुझे इसकी तैयारी के लिए बेहतर Focus करने में मदद मिली | आपको बता दें एक IAS होने के अलावा IAS Naveen Kumar Chandra ने UPSC परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए पुस्तक भी लिखी है, जिसका नाम है आप भी क्रैक कर सकते हैं UPSC CSE | यह पुस्तक आपको HINDI OR ENGLISH दोनों ही भाषाओं में मिल जाएगी | जिसे आप FLIPKART OR AMAZONE की मदद से Order कर सकते हैं |