12th के बाद UPSC या SSC ?


यदि आप 12th में पढ़ाई कर रहे हैं और अपने career को लेकर अनिश्चित हैं तो  आज का यह वीडियो खास आपके लिए है। आज हम आपको बताएँगे कि यदि आप 12th के बाद ही कैरियर options ढूंढ रहे हैं तो आपके पास कौन कौन से विकल्प मौजूद हैं। तो देर किस बात का, आइए फिर शुरू करते हैं।


सबसे पहले बात एसएससी की। एसएससी इस देश की सरकारी नौकरी में नियुक्ति का सबसे बड़ा platform है। हर साल इसमे हजारों vacancies निकलती है और हर साल लाखों स्टूडेंट्स इसके लिए अप्लाई भी करते हैं। एसएससी की एक अच्छी बात यह है कि इसमे नियुक्ति के लिए रास्ते 12th करने के बाद ही खुल जाते हैं।


यदि आप आर्थिक रूप से सशक्त नहीं हैं और नौकरी करने के लिए आप graduation तक का समय नहीं निकाल सकते हैं तो आप एसएससी सीएचएसएल की तैयारी कर सकते हैं। CHSL हर साल Division Clerk और Data Entry Operator जैसे पदों के लिए नियुक्ति करता है।

एसएससी की तैयारी –


General Knowledge - अगर आप एसएससी एग्जाम देने जा रहे है तो आपका सामान्य ज्ञान मजबूत होना बहुत जरुरी है। एसएससी एग्जाम के अंदर आपका सामान्य ज्ञान भी परखा जाता है। हालांकि इसके सामान्य ज्ञान का level यूपीएससी जितना नहीं होता लेकिन फिर भी इसे इग्नोर नहीं किया जा सकता। एसएससी की जीके के लिए आप चुनिन्दा किताबों से ही तैयारी कर सकते हैं, जैसे कि लुसेंट। एग्जाम देने से पिछले बारह महीनो के करंट अफेयर्स भी पढ़ के जाये तो बहुत बेहतर होगा। वैसे current affairs की तैयारी आप रोजाना newspaper पढ़ का भी आसानी से कर सकते हैं।


Reasoning - अब बात करते है रीजनिंग की जो बहुत अहम हिस्सा है एसएससी एग्जाम में। रीजनिंग कोई बहुत मुश्किल बात नहीं है लेकिन इसमें अभ्यास बहुत जरुरी है। इसके लिए आप आरएस अग्रवाल की किताब से तैयारी कर सकते हैं। रीज़निंग एक ऐसा विषय है जिसमे आप जितना प्रैक्टिस करेंगे आपके concepts भी उतने ही ज्यादा क्लियर होंगे। और परीक्षा में आप इस विषय में 100 परसेंट मार्क्स स्कोर कर सकते हैं।


Quantitative Aptitude - अगर आप मैथ्स और रीजनिंग में अच्छे हो तो एसएससी एग्जाम क्रैक करना आपके लिए आसान होता है क्यूंकि इंग्लिश थोड़ा पेचीदा होता है और GK ज्यादातर भाग्य पर निर्भर करता है। इसके लिए भी आरएस अग्रवाल की किताब से प्रैक्टिस कर सकते हैं। यह भी एक ऐसा विषय है जिसमे आप सारे सवाल आसानी स्से हल कर सकते हैं और किसी अन्य विषय के कम स्कोर को बैलेन्स आउट कर सकते हैं।


English Language - यह सेक्शन सबसे ज्यादा पेचीदा होता है क्यूंकि बहुत से लोगो की अंग्रेजी मज़बूत नहीं होती ऊपर से आपको यह भी पता नहीं होता उत्तर सही है या गलत वो परिणाम आने के बाद ही पता चलता है. इस सेक्शन में अच्छे अंक लाने के लिए आपकी Vocabulary और Grammar दोनों बढ़िया होनी चाहिए. आपकी ऐसे टॉपिक Word Substituion, Phrase Replacement, Idioms and Phrases, Homonyms, Foreign Words, Synonyms and Antonyms आदि पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए. रोजाना अंग्रेजी अखबार और नावेल पढ़ने से भी काफी फायदा होगा आप चाहे तो अंग्रेजी टीवी शोज भी देख सकते हैं।


12th के बाद UPSC :- 


वैसे तो यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में अपियर होने के लिए graduation minimum qualification होती है लेकिन यदि आपके अंदर देश सेवा का जज्बा है तो आप एनडीए में भी अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं। यह एक वर्ष में दो बार आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है लेकिन चूंकि यह 12th के बाद होती है तो इसे हल्के में लेने की भूल कभी ना करें यह परीक्षा सिविल सेवा की ही तरह बहुत tough होती है और इसमे एक physical टेस्ट भी होता है और वो भी आसान नहीं होता।


एनडीए की तैयारी कैसे करें :- 


सबसे पहले, अपने पूरे पाठ्यक्रम का विश्लेषण करें और उन विषयों को चिह्नित करें जिनमें अधिक एकाग्रता की आवश्यकता होती है। बेसिक्स से विषयों की तैयारी शुरू करें। यदि आपके बेसिक्स स्पष्ट हैं तभी आप उच्च स्तरीय प्रश्नों को हल करने में सक्षम होंगे। पहले आप बेसिक्स क्लियर करें फिर परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को के साथ आगे की तैयारी करें।


एनडीए परीक्षा को पास करने के लिए अंग्रेजी में अच्छी पकड़ जरूरी है। आपकी अंग्रेजी न केवल लिखित परीक्षा में परखी जाती है, बल्कि अगर आपकी अंग्रेजी में प्रवाह है, तो यह साक्षात्कार के समय चयनकर्ताओं पर भी अच्छा प्रभाव छोड़ सकती है। चूंकि सामान्य ज्ञान पाठ्यक्रम का हिस्सा है इसलिए इसे अच्छी तरह से तैयार करें। आप समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, जनरल को पढ़कर अपने जीके के हिस्से को मजबूत कर सकते हैं। प्रमुख लेखकों की किताबें पढ़ें जो करेंट अफेयर्स पर फोकस हो।


एनडीए के माध्यम से चयन न केवल लिखित परीक्षा पर आधारित होता है बल्कि आपका व्यक्तित्व और स्वास्थ्य भी इसमें प्रमुख भूमिका निभाता है। सभी उम्मीदवारों को पर्याप्त भोजन और पानी के सेवन से आपको फिट और स्वस्थ रखने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा तनाव दूर करने के लिए योग या किसी अन्य व्यायाम या ध्यान को भी प्राथमिकता दे सकते हैं।


तो दोस्तों, यदि 12th बाद ही सरकारी नौकरी की opportunities तलाश रहे हैं तो आपको अपने options समझ में आ गए होंगे और अपनी पसंद और क्षमता के अनुसार आप अच्छी तैयारी करेंगे और देश की उन्नति में अपना योगदान दे सकेंगे।