UPSC आप में क्या ढूंढ रही है ?


आप यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं? उम्मीद है कि आप इसके लिए पूरी ईमानदारी से मेहनत भी कर रहे होंगे। मगर क्या अपने कभी यह सोचा है कि क्या आप यूपीएससी के लिए qualified हैं? कहने का मतलब ये है कि क्या आपके अंदर वो है जो यूपीएससी अपने aspirants में ढूंढ रहा है? और यहाँ हम educational qualifications की बात नहीं कर रहे हैं। अच्छा यह बताइये कि जब आप किसी भी नौकरी के लिए अप्लाई करते हैं तो सबसे पहले आप क्या देखते हैं? यही ना कि जिस position के लिए वेकेंसी निकली है उसके लिए qualification क्या होनी चाहिए? उदाहरण के लिए अगर आप एक software developer की position के लिए अप्लाई करते हैं तो सबसे जरूरी है कि आपको software की जानकारी होनी चाहिए। इसी तरह अब यह सोचिए कि सिविल servant का काम करने के लिए क्या qualifications या यूं कहें कि कौन सी qualities होनी चाहिए?


दोस्तों, यूपीएससी की minimum educational qualification को आप एक शब्द में बता सकते हैं – graduation। तो इसका मतलब यह है कि यूपीएससी को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने कौन से विषय से पढ़ाई की है या आप किस कॉलेज से पढ़ कर निकले हैं। आप topper हों या फिर कोई साधारण स्टूडेंट या फिर कोई regular job करने वाले, यूपीएससी के लिए सब बराबर हैं। यूपीएससी तो आपमे कुछ और ही ढूंढती है और जब तक वो उसे मिल नहीं जाता वो selection नहीं करती। आज हम ऐसी ही कुछ qualities के बारे में बात करेंगे जिनके बिना यूपीएससी qualify कर पाना लगभग असंभव है।


Perseverance – सबसे पहली क्वालिटी है perseverance यानि जिद या जीवटता। एक सिविल सेवक का काम बहुत मुश्किल और चुनौतीपूर्ण होता है और यूपीएससी को ऐसे कंडीडटेस नहीं चाहिए जो आसानी से हार मान लें या किसी shortcut की तलाश करने लगें। उन्हें तो ऐसे लोग चाहिए जो चुनौतियों को स्वीकार करें और उसपर विजय भी हासिल करें। और यही कारण है कि यूपीएससी की परीक्षा किसी भी अन्य परीक्षा की तुलना में ज्यादा समय तक चलने वाली और ज्यादा complex होती है।


Mental alertness and stamina – एक सिविल सेवक बनने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आप अनिश्चितता की स्थिति में टेंशन और प्रैशर को संभाल सकें। यूपीएससी अपने aspirant की मानसिक सतर्कता और सहनशक्ति का आकलन करने के लिए परीक्षा में सर्प्राइज़ एलिमंट पेश करता रहता है, क्योंकि कठिन परिस्थितियों से निपटने के लिए इनकी ही आवश्यकता होती है।


Descision making capability – यूपीएससी ऐसे लोगों की तलाश करता है जो गंभीर या अनिश्चितता की स्थित में एक संतीलित और न्यायपूर्ण निर्णय ले सकें। एक गंभीर उम्मीदवार को विभिन्न दृष्टिकोणों को आत्मसात करने और स्थिति के बारे में 360 डिग्री के दृष्टिकोण को प्रस्तुत करने में सक्षम होना चाहिए। इसलिए, परीक्षा में भी विभिन्न मुद्दो से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं और एक उम्मीदवार के लिए यह महत्वपूर्ण है कि वह भू एक से अधिक स्रोतों का उल्लेख करे और विभिन्न मुद्दों पर neutral और informed ओपिनियन पेश करे।


Intellectual and moral integrity – यूपीएससी अपने candidates से यह अपेक्षा करता है कि उनके अपने moral और ethical values काफी high हों। इसी गुण को जाँचने के लिए ethics के पेपर की परीक्षा होती है। इसके अलावा वह अपने उम्मीदवार में करुणा और सहानुभूति की भी तलाश करता है। ईमानदारी के साथ देश की सेवा करने का जुनून और सामने से नेतृत्व करने की क्षमता यूपीएससी और राष्ट्र द्वारा मांगे जाने वाले अहम गुण हैं।


Hard work and dedication - अंत में, सिविल services के aspirants का सबसे महत्वपूर्ण गुण कड़ी मेहनत और समर्पण के साथ काम करने की क्षमता है। सिविल सेवा परीक्षा ऐसी परीक्षाओं में से एक है, जिसमें देश के सबसे प्रमुख संस्थानों के कई छात्र अक्सर असफल हो जाते हैं। एक अच्छा अकादमिक ट्रैक रिकॉर्ड और उच्च बुद्धि ही आपको इस परीक्षा में सफल बना सकती है मगर इन सबके के साथ कड़ी मेहनत का विकल्प नहीं हो सकता है। और यही गुण एक सिविल सेवक को काम के दिनों में भी आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित करते रहते हैं।


कई उम्मीदवार सिविल सेवाओं के लिए अपनी योग्यता और capabilities के बारे में आत्म - संदेह की चपेट में हैं। हालाँकि, चयन प्रक्रिया को न केवल आपके भीतर इन गुणों को खोजने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, बल्कि तैयारी के दौरान यह आप अपने अंदर develop भी कर सकते हैं। सिविल सेवा परीक्षा प्रत्येक उम्मीदवार में एक कठिन और तनावपूर्ण तैयारी प्रक्रिया के माध्यम से बारीक पहलुओं को तब तक निखारती है, जब तक कि उम्मीदवार अपनी ही अपेक्षाओं को पार नहीं कर लेता। आखिर दबाव में ही कोयला हीरे में बदलता है और दुनिया को उसकी असली कीमत का एहसास होता है।