UPSC के लिए कब से सब तक का CURRENT AFFAIR तैयार करें ?
यूपीएससी परीक्षा के लिए करेंट अफेयर्स तीनों ही चरणों के संदर्भ में महत्वपूर्ण है। चाहे prelims हो या mains या फिर इंटरव्यू, current affairs को अच्छी तरह कमांड किए बिना आप इस परीक्षा में सफल होने की कल्पना नहीं कर सकते। लेकिन इसके साथ एक समस्या यह है कि इसका कोई तय पाठ्यक्रम नहीं होता और इसके अलावा कई पारंपरिक विषय जैसे कि राजव्यवस्था, अर्थव्यवस्था, भूगोल इत्यादि के सवाल भी करेंट इवेंट्स के साथ जोड़ कर पूछे जाते हैं। ऐसे में तैयारी कर रहे छात्रों के मन में यह दुविधा रहती है कि आखिर current affairs की तैयारी कैसे करें। मगर अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज के वीडियो में हम आपकी यह दुविधा दूर कर देंगे।
वर्तमान मामलों (करेंट अफेयर्स - Current Affairs) का अध्ययन आईएएस / यूपीएससी की तैयारी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसका पता इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि प्रारंभिक और मुख्य दोनों में पूछे गए लगभग 40% प्रश्न इसी भाग से पूछे जाते हैं। वैकल्पिक रूप से, कोई भी यह भी माना जा सकता है कि पूछे गए सभी प्रश्नों के करीब 85% किसी न किसी प्रकार वर्तमान मामलों से जुड़े होते हैं। उदाहरण के लिए प्रीलीम 2015 में एक प्रश्न 'संसद के संयुक्त सत्र' पर पूछा गया था जो कि भारतीय रज्यव्यवस्था भाग से है, लेकिन यूपीएससी द्वारा परीक्षा में पूछा गया यह मुद्दा परीक्षा से पहले समाचार पत्रों की सुर्खियों में था। क्योंकि सरकार जीएसटी के विषय में कानून पारित नहीं कर सकी, और इसके चलते संसद के संयुक्त सत्र को बुलाए जाने का विचार शुरू हुआ।
इसके अलावा, यह भी देखा गया है कि जिन स्टूडेंट्स के जवाबों में वर्तमान घटनाओं के संकेत शामिल होते हैं, उन्हें यूपीएससी मेन्स में उच्च अंक प्राप्त होते हैं, इससे copy जाँचने वाले को यह आभास होता है कि उम्मीदवार वर्तमान घटनाओं से अवगत है। इसीलिए यह बेहद महत्वपूर्ण है कि यूपीएससी के उम्मीदवारों को वर्तमान घटनाओं में अच्छी तरह से वाकिफ होना चाहिए ताकि यूपीएससी टेस्ट के करंट अफेयर्स प्रश्नों पर अच्छा प्रदर्शन किया जा सके। कुछ प्रमुख टोपिक्स जिनमें करंट अफेयर्स के हिस्से में प्रश्न पूछे जाते हैं, उनमें केंद्रीय और राज्य प्रायोजित कार्यक्रम और नीतियां, हाल के बिल और संसद में अपनाए गए अधिनियम, बजट, आर्थिक मूल्यांकन रिपोर्ट, विदेशी संबंध, विज्ञान और प्रौद्योगिकी आदि शामिल हैं।
UPSC के लिए करंट अफेयर्स की तैयारी कैसे करें, इसका उत्तर समझने के लिए सबसे आवश्यक हिस्सा यह समझना है कि UPSC में करंट अफेयर्स के लिए अपने नॉलेज बैंक को अपडेट करने के लिए सूचना के सबसे विश्वसनीय स्रोत कौन से हैं। करेंट अफेयर्स की तैयारी के लिए कुछ बेहतरीन स्रोत हैं - समाचार पत्र, मासिक करेंट अफेयर्स पत्रिकाएं, और इंटरनेट।
करंट अफेयर्स के लिए कुछ मूल्यवान स्रोत और माध्यम निम्नलिखित हैं -
अखबार : द हिंदू, इंडियन एक्सप्रेस, दैनिक जागरण राष्ट्रीय संस्करण, जनसता आदि |
मासिक पत्रिकाएँ : प्रतियोगिता दर्पण, योजना, क्रॉनिकल, सिविल सर्विसेज टाइम्स, इकोनॉमिक एंड पॉलिटिकल वीकली, कुरुक्षेत्र पत्रिका, आदि।
सरकारी प्रकाशन : प्रिंट मीडिया, विभिन्न सरकारी वेबसाइटें और रिपोर्ट जैसे पीआईबी रिलीज, नीति आयोग रिपोर्ट, इंडिया ईयर बुक और आर्थिक सर्वेक्षण, आरएसटीवी चैनल, ऑल इंडिया रेडियो |
इंटरनेट : youtube और अन्य coaching संस्थान के वीडियो चैनल्स हैं जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार फॉलो कर सकते हैं।
किसी भी समाचार को कवर करते समय केवल करेंट अफेयर्स ही नहीं, बल्कि मुद्दे का भी अध्ययन करें। उदाहरण के तौर पर, हाल ही में कैबिनेट ने बालिकाओं के विवाह की आयु बढ़ाकर 21 वर्ष करने का प्रस्ताव पारित किया है। इस करंट अफेयर्स को पढ़ते हुए भारत में बाल विवाह के मुद्दे के बारे में पढ़ें, ऐसा क्यों किया जाता है एवं भारत में यह कहाँ प्रचलित है? साथ ही महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में भी पढ़ें।
आईएएस की परीक्षा के लिए एक साल तक के पुराने करेंट अफेयर्स घटनाक्रम को पढ़ना सही रहता है। चूंकि आईएएस में वृहद विषय कवर किया जाता है इसलिए पिछले एक वर्ष में घटित हुए महत्वपूर्ण घटनाक्रमों की जानकारी जुटाना बेहद आवश्यक है। इसके लिए राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, विज्ञान-तकनीक, पुरस्कार, निधन, नियुक्ति, परिस्थितिकी तथा अर्थवयवस्था से सबन्धित घटनाक्रमों की जानकारी जुटाना जरुरी है. इसके लिए आप किसी इयर बुक की हेल्प ले सकते हैं अथवा सुनियोजित तरीके से पढ़ते हुए स्वयं भी नोट्स तैयार कर सकते हैं।