UPSC की तैयारी के लिए उपयोगी APP कौन-कौन से हैं ?


आज हमारी दुनिया कमोबेश हमारे mobile फोन में सिमट का आ गयी है। आपको कोई भी डाउट हो तो बस अपना फोन निकालिए और किसी सर्च engine पर keywords टाइप करके अपना डाउट क्लियर कर लीजिये। इतना ही नहीं आज तो हम अपने रोज़मर्रा के कामों के लिए भी मोबाइल apps का सहारा लेने लगे हैं। घर का सामान खरीदना हो, फिल्में देखनी हो, गाने सुनने हों, कोई cab बूक करनी हो किसी को पैसे भेजने हों, इस तरह के हर काम आज हम बस पाने फोन से चुत्क्योन में कर लेते हैं। तो ऐसे में यूपीएससी की तैयारी के लिए भी coaching, teachers और बुक्स पर निर्भर रहना भी कल की बात हो गयी है। आज तो जमाना है ऑनलाइन तैयारी करने का है और इसके लिए आपको ढेरों apps भी मिल जाएंगे। मगर इनमे से सबसे बेहतरीन apps कौन कौन से हैं? आइए जानते हैं आज के वीडियो में।


ऑनलाइन तैयारी - ऑनलाइन तैयारी यूपीएससी की तैयारी में मदद करने के लिए सबसे लोकप्रिय और प्रमुख वेब-आधारित और स्मार्टफोन ऐप में से एक है। यदि आप यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो ऐप आपको पढ़ाई में एक कदम आगे बढ़ने में मदद करेगा। न केवल यूपीएससी परीक्षाओं के लिए, बल्कि ऑनलाइन तैयारी आपको कई अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे एसएससी, रेलवे परीक्षा, बैंकिंग, आईएएस, राज्य स्तरीय परीक्षा और अन्य के लिए खुद को तैयार करने में मदद करता है। ऐप में विभिन्न शैक्षणिक संसाधनों के साथ छात्रों की मदद करने के लिए कई कोचिंग संस्थान, ट्यूटर्स और प्रकाशक भी शामिल किए गए हैं। इस ऐप में आपको mock test, e – books, news articles इत्यादि भी मिलते हैं।


ClearIAS - ClearIAS भारत में एक और सबसे अच्छी और सबसे लोकप्रिय वेबसाइट है और UPSC परीक्षाओं की तैयारी में मदद करने वाले ऐप्स हैं। वे उम्मीदवारों और उपयोगकर्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाली कोचिंग, मार्गदर्शन, रणनीति, किताबें, मॉक परीक्षा, शैक्षणिक सामग्री और बहुत कुछ प्रदान करते हैं। आप अपने Android और iOS पर ClearIAS ऐप प्राप्त कर सकते हैं। इस ऐप कि एक खास बात यह है कि यहाँ आप अपनी पसंद के अनुसार पूरा या आंशिक course चुन सकते हैं।


IASbaba - IIT/IIM के स्नातकों ने UPSC अध्ययन सामग्री के साथ अन्य छात्रों की मदद करने के लिए IASbaba को लॉन्च किया। आईएएस बाबा यूपीएससी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सबसे तेजी से विकसित और सबसे लोकप्रिय प्लेटफार्मों में से एक है। यह आपकी यूपीएससी परीक्षा को पास करने के लिए अधिक स्मार्ट और गुणवत्तापूर्ण तरीके प्रदान करता है क्योंकि यहाँ आपको चुनने के लिए बहुत सारे व्यापक अध्ययन पैकेज मिलते हैं। इस ऐप में आपको daily करेंट अफेयर्स तो मिलते ही हैं साथ ही आपको समाचारों का विस्तृत विशेल्श्न भी मिलता है जो परीक्षा के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है।


Civils daily - सिविल्सडेली मोबाईल एप, UPSC IAS उम्मीदवारों के लिए UPSC IAS परीक्षा को पास करने के लिए आवश्यक अध्ययन सामग्री उपलब्ध करने में अग्रसर है। सिविल्सडेली मोबाईल एप, कर्रेंट अफेयर्स तथा मुख्य समाचार अपडेट के लिए जाना जाता है। इसके अलावा सिविल्सडेली मोबाईल एप रोजाना न्यूज़कार्ड प्रकाषित करता है तथा न्यूज़कार्ड में उन बिन्दुओं पर विशेष ध्यान दिया जाता है जो कि IAS परीक्षा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है। दैनिक न्यूज़ कार्ड एक नयी पहल है जिससे की IAS उम्मीदवारों को रोज़ कर्रेंट अफेयर्स के टॉपिक्स दिए जाते हैं।


Vision IAS - VISION IAS एक लोकप्रिय कोचिंग संस्थान है। ये UPSC उम्मीदवारों के लिए अपने ऐप पर अधिक मात्रा में अध्ययन सामग्री प्रदान करती है। यह ऐप उम्मीदवारों को मॉक टेस्ट, करेंट अफेयर्स पत्रिका (अंग्रेजी और हिंदी में), AIR के एपिसोड, टॉपर्स के टिप्स, विशेषज्ञों और टॉपर्स द्वारा की गई बातचीत/चर्चा, इन्फोग्राफिक्स आदि प्रदान करती है। इसके अलावा उम्मीदवारों के लिए इसमें वीडियो लेक्चर, लाइव क्लास और सेशन भी उपलब्ध हैं।


दोस्तों, इन academics से संबन्धित एप्स के अलावा एक और ऐप है जो आपके फोन में जरूर होना चाहिए। वो है यूपीएससी का आधिकारिक ऐप। जी हाँ, यूपीएससी ने अपने द्वारा ली जाने वाली परीक्षाओं की जानकारी आसानी से छात्रों तक उपलब्ध करवाने के लिए एक ऐप लॉंच किया है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि अभी यह ऐप बहुत ही शैशवावस्था में है और अभी इस पर सिर्फ परीक्षा से संबन्धित जानकारियाँ ही उपलब्ध हैं, मगर ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में इस पर और भी features add किए जाएंगे।