UPSC क्रैक करने का नहीं IAS बनने का रखे सपना


बात है 1980 के दशक की। एक 21 – 22 साल का लड़का अपने सपनों को पूरा करने मुमबी आता है। ना जाने कितनी जगहों पर भटकने के बाद एक दिन वह अपने एक दोस्त के साथ जुहू बीच पर बैठा हुआ था। बातों ही बातों में उसने अपने दोस्त से कहा कि one day I will rule this city। उस समय तो उसके दोस्त ने यह बात हंसी में उड़ा दी लेकिन वह लड़का अपनी बात को लेकर, अपने सपने को लेकर कितना सिरियस था, आपको इसका अंदाज़ा तब होगा जब आप जानेंगे कि वह लड़का कौन था। उस लड़के का नाम है – शाहरुख खान। जी हाँ दोस्तों, काम की तलाश में दर दर भटकने के बावजूद उन्होने कभी अपने सपनों को छोटा नहीं होने दिया और यह उनका दृढ़ निश्चय ही था कि आज वे ना सिर्फ मुंबई बल्कि इस देश के एक बेताज बादशाह बने हुए हैं। तभी तो कहते हैं ना – Aim For The Moon, Even If You Fail You Will Land In The Stars।


यूपीएससी Qualify करने वाले लोग दो प्रकार के होते हैं – एक वो जो यूपीएससी Qualify करते हैं और दूसरे वो जो यूपीएससी Qualify करके आईएएस बनते हैं। और ऐसा नहीं है कि ये दो प्रकार के लोग यूपीएससी के Results आने के बाद सामने आते हैं बल्कि इन दोनों प्रकार के लोग तो Aspirant रहते हुए ही अपने लक्ष्य निर्धारित कर लेते हैं, और उनकी सोच का यही अंतर उन्हें अपनी अपनी श्रेणी में डाल देता है।


दोस्तों, पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम अक्सर कहा करते थे कि हर किसी को सपना जरूर देखना चाहिए क्योंकि यदि हम सपने ही नहीं देखेंगे तो फिर पुरुषार्थ किसके लिए करेंगे। और एक बार जब आपका सपना पूरा हो जाएगा तो आप और भी बड़ा सपना देखने के लिए प्रेरित होंगे और इन सब के अंत में आप बहुत सारा अनुभव और यादें अपने साथ ले जा पाएंगे।


इसी प्रकार वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु जी जी ने भी बच्चों को सलाह दी है कि सपने देखें तो बड़े देखें और परिणाम की चिंता किए बिना अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ते रहें। निरंतर प्रयास करते रहने से एक न एक दिन सफलता जरूर मिलेगी।


सपने देखना इस लिए भी जरुरी हैं की जब तक आपको अपने लक्ष्य के बारे में पता नहीं होगा , अपने सपनो के बारे में पता नहीं होगा, आपका मन क्या चाहता हैं, आप कैसी लाइफ चाहते हैं, तब तक आपका मन और दिमाग दोनों उस सपने या लक्ष्य के लिए काम करना स्टार्ट नहीं करेगा। लाइफ में जब हम सोच लेते हैं की ये काम हम कर सकते हैं तो हमारा दिमाग भी उस काम को करने के लिए नए -नए रास्ते ढूढ़ने में लग जाता हैं। सपना एक ऐसा बीज हैं जिसको आप जितना पानी देंगे ये उतना ही शक्तिशाली बनेगा। आप अपनी सोच से जिंदगी में बहुत सफल हो सकते हैं, आप अपनी सोच से वह सब पा सकते हैं जो आज आपके लिए एक सपने से कम नहीं हैं।


तो आज अभी इसी पल यह तय कीजिए कि चाहे जो भी हो, आप वह जरूर करेंगे जो आप करने के लिए निकले हैं। अगर आपका इरादा पक्का होगा, तो ध्यान बँटाने वाले तमाम कारणों के बावजूद आप विचलित हुए बिना अपने मार्ग पर आगे बढ़ते जाएँगे। आप अपनी परिस्थितियों को, सारी दुनिया को और समाज को अपने अनुसार नहीं बदल सकते. लेकिन अगर आपके पास पक्का इरादा और जुनून हैं, तो आप जिन्दगी के सफर में कामयाबी के साथ आगे बढ़ते रह सकते हैं और हो सकता है आप इतने सक्षम हो जाएँ कि खुद समाज को भी बदल डालें।


जब आप Motivated होते हैं तो आप बड़ा सोचने लगते हैं, मेरी Life Grand होगी मैं बहुत बड़ा मुकाम हांसिल करूँगा पर जैसे ही थोडा वक़्त बीतता है आपका जोश ठंडा पड़ने लगता है अन्दर से आवाज़ आती है अरे इतना कहाँ हो पायेगा ये तो बहुत मुश्किल है But आप उस Time अपने आपको Self Confident बनाए रखे। दरअसल आपके अन्दर की यह आवाज़ सालों से छोटा सोचने की Conditioning के कारण है आपको इसे बदलना होगा और ये तभी Possible है जब आप इस आवाज़ के बावजूद बड़ा सोचते रहे जो करना चाहते हैं उसे Visualise करते रहें। जब आप ऐसा करेंगे तो एक दिन आपके अन्दर की आवाज़ भी बदल जाएगी और वो आपकी सोच की हाँ में हाँ मिलाने लगेंगे और तब आप उसे हकीकत में बदलता देख पायंगे।