UPSC में सफलता के लिए MATHS कितना जरूरी ?
मैथ्स एक ऐसा विषय है जिसका नाम सुनकर ही कई स्टूडेंट्स को बुखार आ जाता ही। आपने भी स्कूल और कॉलेज में ऐसे कई स्टूडेंट्स को देखा होगा जिनके लिए मैथ्स का exam पास करना किसी पहाड़ चढ़ने से कम नहीं था। और सबसे मुश्किल बात तो यह है कि मैथ्स हमारा पीछा जल्दी नहीं छोडता और जब से यूपीएससी में CSAT को अनिवार्य और qualifying किया गया है तब से तो students के लिए यह एक अलग प्रकार का सरदर्द बन कर उभरा है। तो क्या मैथ्स पर विजय पाये बिना यूपीएससी में सफलता संभव नहीं है? आइए जानते हैं
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि यूपीएससी की परीक्षा में मैथ्स पूछा जाता है या नहीं तो इसका जवाब है हाँ, लेकिन यह उत्तर पूरा नहीं है। यदि आप पूरे यूपीएससी परीक्षा की बात करें तो आपको csat के अलावा मैथ्स का exam तभी देना होगा जब आपने इसे अपना वैकल्पिक विषय चुना होगा। लेकिन जो मैथ्स को अपना वैकल्पिक विषय चुनते हैं उनके लिए तो वैसे भी यह विषय कोई समस्या नहीं होती। तो आइए बात करते हैं उन छात्रों के बारे में जो मैथ्स से डरते हैं लेकिन फिर भी जिन्हें csat की परीक्षा तो देनी ही है।
दोस्तों, यह सच है कि CSAT में मैथ्स के सवाल तो होते हैं लेकिन एक सच यह भी है कि CSAT में मैथ्स के अलावा comprehension और रीज़निंग के भी सवाल होते हैं और CSAT में qualify करने के लिए आपको सिर्फ 33 प्रतिशत अंक ही लाने होते हैं। ऐसे में यदि आप चाहें तो बिना मैथ्स के सवालों को हल किए भी इसमे qualify कर सकते हैं।
लेकिन इस अप्रोच में आपको यह भी ध्यान रखना चाहिए कि आपको रीज़निंग और कॉम्प्रिहेन्शन के लगभग सभी सवालों को सही सही हल करना होगा और यह अपने आप में एक बेहद मुश्किल काम होगा।
मगर यदि आप मैथ्स से डरने की बजाय एक सही स्ट्रेटजी के साथ उसका सामना करेंगे तो आप csat के पेपर में आसानी से इस विषय के सवाल हल कर सकते हैं। दोस्तों, असल में यूपीएससी में मैथ्स के जो सवाल पूछे जाते हैं उनका लेवल standard 10th का ही होता है जिसकी पढ़ाई स्कूल में हम सबने की होती है। भले ही स्कूल में आपने मैथ्स के विषय से डर डर कर इसकी परीक्षा पास की हो लेकिन यहाँ आप इसको थोड़ा सा strategically approach कर सकते हैं। सबसे पहले तो यह समझ लीजिये कि आपको सारे सवाल हल नहीं करने हैं। आपको उन्हीं chapters के सवाल attempt करने हैं जिनको लेकर आप थोड़े comfortable हैं। उदाहरण के लिए यदि आप trigonometry को लेकर comfortable नहीं हैं तो इसे बिलकुल छोड़ दीजिये लेकिन इसके बदले यह कोशिश कीजिये कि अन्य चपटेर्स के सवाल को अच्छी तरह समझ लें ताकि परीक्षा में उनके जवाब दे सकें।
एक दूसरी अप्रोच यह भी है कि आप परीक्षा से चार महीने पहले से ही CSAT और specially मैथ्स के questions की प्रैक्टिस शुरू कर दें। सबसे पहले तो अपने मन से यह डर निकाल दें कि आपसे गणित के सवाल हल नहीं होने वाले। इसके बाद एनसीईआरटी की किताबों के साथ practice शुरू करें। कई बार तो परीक्षा में एनसीईआरटी से direct सवाल भी पूछे जाते हैं और यहाँ आपको फायदा मिल सकता है। इसके बाद यह ध्यान में रखें कि मैथ्स के सवालों को जल्दबाज़ी में कभी हल नहीं करना चाहिए बल्कि सवाल को सबसे पहले दो बार जरूर पढ़ें और जरूरी informations को नोट कर लें। इसके बाद यह समझने की कोशिश करें कि जवाब में कौन सी information मांगी गयी है और फिर अपना समय लेकर इसे पूरी तारा सॉल्व करें।
आप एग्जाम के सिलेबस को आधार मान कर तैयारी करें। यूपीएससी के अलावा बाकी गवर्नमेंट सेक्टर्स के एग्जाम्स भी देते रहें। इससे यूपीएससी के एग्जाम्स में आपके सिलेक्शन का चांस बढ़ जाएगा।