UPSC FORM भरते समय ये गलतियां कर सकती है आपको DISQUALIFY ?


यूपीएससी सिविल सेवा के लिए हर साल लगभग 10 लाख लोग अपना registration करवाते हैं लेकिन उनमे से कई हज़ार छात्र ऐसे होते हैं जो परीक्षा के शुरू होने से पहले ही अपनी दावेदारी खो देते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे संभव है कि लोग परीक्षा में बैठे भी नहीं और उनकी दावेदारी खत्म हो गयी? तो इसका जवाब है परीक्षा का फोरम भरते समय होने वाली गलतियाँ। जी हाँ, कई उम्मीदवार पहले चरण में यानि आवेदन पत्र भरते समय) ही बड़ी गलतियां करते हैं, जिसका उन्हें बाद में मालूम होता है और समय उनके पास पछतावे के अलावा कुछ नहीं बचता।


दोस्तों, परीक्षा का फॉर्म भरना एक बेहद जरूरी स्टेप है जिसके ऊपर बहुत कुछ निर्भर करता है। इसीलिए इसे भरते समय आपको बहुत सावधानी रखनी चाहिए और उन गलतियों से बचना चाहिए जो आम तौर पर स्टूडेंट्स से हो जाती हैं । तो आइए जानते हैं कि वे कौन सी आम गलतियाँ जिनके कारण यूपीएससी की आपकी दावेदारी परीक्षा शुरू होने से पहले ही खत्म हो सकती है।


एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को ध्यान से पढ़ें - पात्रता मानदंड पहला और सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर होता है जिस पर प्रत्येक उम्मीदवार को विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। राष्ट्रीयता, शैक्षिक योग्यता, चिकित्सा और शारीरिक स्थिति, प्रयासों की संख्या, यूपीएससी आयोग द्वारा निर्धारित आयु सीमा आदि जैसे फैक्टर को महत्वपूर्ण रूप से ध्यान में रखा जाना चाहिए।


पर्सनल डिटेल भरते समय सावधानी बरतें - आवेदन पत्र भरते समय, उम्मीदवारों को भरे गए सभी विवरण को दोबारा जांचना चाहिए। आयोग की ओर से कांटेक्ट करने के लिए आवश्यक है कि आवेदन में उल्लिखित संपर्क विवरण सही हों, उन्हें स्पष्ट करना चाहिए. इनमें उम्मीदवारों की ईमेल आईडी और सत्यापित मोबाइल नंबर शामिल हैं।


प्राइमरी और रीजनल भाषा के बिच कंफ्यूज न हों - छात्रों को अपनी क्षेत्रीय भाषा और जिस भाषा में वे अपना जनरल एस्से लिखते हैं, उसमें गलती नहीं करनी चाहिए। उदाहरण के लिए, यदि कोई उम्मीदवार मराठी को अपनी क्षेत्रीय भाषा के रूप में चुनता है, लेकिन मराठी को उस भाषा के रूप में भरता है जिसमें वे परीक्षा देते हैं, तो उनका आवेदन अनिवार्य है रद्द हो जाएगा।


शौक और रुचियों को भरते समय ध्यान रखें - उम्मीदवारों को अपने शौक और रुचियों को लिखते समय बेवजह कंफ्यूजन नहीं पैदा करनी चाहिए। छात्रों को वास्तविक रुचियों के बारे में लिखाण चाहिए जो वे नियमित रूप से करते हैं, अन्यथा इंटरव्यू के दौरान परेशानियों का सामना करना पद सकता है।


आवेदन शुल्क - जिन उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट मिलती है, उन्हें कोई शुल्क नहीं देना होगा. इसके विपरीत, जिन्हें शुल्क में कोई छूट नहीं है, वे निस्संदेह अपनी पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। सभी आवेदन तभी सफलतापूर्वक जमा होते हैं जब छात्र प्रत्येक क्षेत्र को भरते और सबमिट करते हैं। यदि  ऐसा नहीं किया जाता है, तो आवेदन वैध नहीं माना जाएगा।


भरने से पहले करें लिखने की प्रैक्टिस - लिखने को सबसे अच्छी आदत माना गया है. फॉर्म को डायरेक्ट न भरें. पहले फॉर्म भरने की प्रैक्टिस करें. उसके बाद ही फॉर्म को फाइनल भरें. जब आप एप्लीकेशन फॉर्म में अपना बैकग्राउंड, हॉबी, पढ़ाई से जुड़ी बातें भरते हैं तो पहले एक पेपर पर भी नोट कर लें और इंटरव्यू में जाने से पहले जरूर पढ़ें। ताकि बोर्ड मेंबर इससे संबंधित कोई भी सवाल पूछें तो आप आसानी से जवाब दे सकें।


इसके अलावा फॉर्म भरते समय निम्नलिखित बातों पर भी ध्यान दें-


वर्तनी संबंधी अशुद्धियाँ (Spelling Mistakes) भूलकर भी न करें। कभी-कभी पूरा इंटरव्यू ऐसी गलतियों की भेंट चढ़ जाता है।


अगर आपका स्थायी पता किसी ग्रामीण क्षेत्र का है तो वही दें क्योंकि ग्रामीण पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों को इंटरव्यू में कुछ लाभ मिलने की संभावना रहती है।


अगर आप दिल्ली या इलाहाबाद जैसे शहर में रहकर तैयारी कर रहे हैं तो भी बेहतर होगा कि अपना वर्तमान पता वही बताएँ जहाँ आपके माता-पिता रहते हैं या जहाँ आप पढ़ाई या नौकरी करते रहे हैं।


अगर आपने स्नातक स्तर की पढ़ाई के बाद कोई अतिरिक्त डिग्री हासिल की है तो सामान्यतः उसकी जानकारी दी जानी चाहिये। अगर आप उसमें सहज हैं तो जानकारी ज़रूर दें ताकि यह न लगे कि आप कई वर्षों से खाली बैठे हैं।


अगर आपने कहीं नौकरी की है तो उपयुक्त कॉलम में उसकी चर्चा ज़रूर करें। इससे इंटरव्यू बोर्ड पर अच्छा असर पड़ता है। बस शर्त यह है कि आपके पास नौकरी संबंधी प्रमाण व बुनियादी जानकारी होनी चाहिये।


अगर आप पहले दी गई सिविल सेवा या अन्य परीक्षाओं के अनुक्रमांक भूल गए हैं तो डरें नहीं। केवल परीक्षा का वर्ष और नाम लिखकर छोड़ दें।


तो आशा है कि अब आप फॉर्म भरते समय होने वाली गलतियों से परिचित हो गए होंगे और फॉर्म भरते समय इनका ध्यान जरूर रखेंगे।