दोस्तों जैसा कि हम ने आपको अपने पिछले video में बताया था कि अवध ओझा सर की ओर से एक नए batch की शुरूआत की जा रही है, जिसके लिए आज Registration की आज आखिरी तारीख है | हमारे उस video में कई Aspirants की ओर से पूछा गया था कि इस कोर्स के लिए Apply कैसे करें ? कैसे इस कोर्स को ज्वाइन करें ? बैच ऑनलाइन होंगे या ऑफ लाइन ? बैच का मीडियम क्या होगा ? जैसे कई प्रश्न आप लोगों ने पूछे थे जिसका जवाब लेकर हम आज की इस वीडियो में आपके सामने आये हैं |  इस video में हम आपके लिए पूरा Registration Process है, जिसकी मदद से आप आसानी से इस कोर्स के लिए apply कर सकते हैं |


इस कोर्स के लिए apply करने के लिए आपको अवध ओझा सर की offical website www.avadhojha.com पर जाना होगा | आपकी सुविधा के लिए हमने यह लिंक डिस्क्रिप्शन बॉक्स में ऐड भी करवा दी है | जहाँ आपको इस पूरे Course के Details दिए गए हैं | इस कोर्स में apply करने की शुरूआत 10 फरवरी 2023 से हो गई है  ,अगर आप आज ही यानी 10 फरवरी को इस कोर्स में एडमिशनलेंगे तो इसके लिए आपको हर महीने केवल 501 रूपए तक की fees  देनी होगी | वहीं जैसा की हम आपको पहले ही बता चुके है यह पूरा कोर्स केवल NCERT पर ही बेस्ड होगा यानि इसमें आपको केवल NCERT ही पढ़ाई जाएगी | वहीं बात करें Language की तो इसमें आपको HINDI OR ENGLISH दोनों ही Language में पढ़ाया जाएगा यानि बाइलेंगुअल होगा | यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस CLASS को LIVE रखा गया है, वहीं इसका कोई भी RECORDED VIDEO आपको नहीं मिलेगा |


अब आइए एक नजर Course की Fees structure पर


501/- Monthly Plan 

1503/- 3 Months Plan (501 x 3) 

3006/- 6 Months Plan (501 x 6) 

4509/- 9 Months Plan (501 x 9) 

6012/- 12 Months Plan (501 x 12)


All courses have 18% GST extra payable 


वहीं अब आइए एक नजर यह दिए गई महत्वपूर्ण जानकारियों पर भी डालते हैं


• Please note recording of the lecture will not be provided 


• Class timings: to be announced soon. Once you subscribe to the course, you will get a telegram group link to join. We will share class timing notifications on this group. 


• Course language: (Hindi + English) Mixed 


• For any questions, please email us on info@avadhojha.com 


• If you are facing any issues with payments, please email us at info@avadhojha.com (please wait for our response, as response time is 24 – 40 hours, because of high volumes of questions) 


• App: Class will also show up on app, we will share details on how to access class on Android app by 10th of Feb 2023. Please wait till then