साल 2023 की शुरूआत ही UPSC Aspriants के लिए काफी अच्छी हुई है, हाल ही में छात्रों के पसंदीदा अवध ओझा सर ने अपने BLUETOOTH COURSE को शुरू करने की घोषणा की है | तो दोस्तों आज के इस VIDEO में हम आपके लिए अवध ओझा सर की ओर से शुरू होने वाले इस BLUETOOTH COURSE के बारे में A TO Z जानकारी लेकर आए  हैं | तो चलिए शुरूआत करते हैं |


कब शुरू होगा कोर्स क्या होगी फीस ?


अवध ओझा सर ने अपने एक VIDEO में इस कोर्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि इस कोर्स की शुरूआत वह कल यानि 10 फरवरी से करने जा रहे है, जिसके लिए उम्मीदवारों को 10 फरवरी तक अड्मिशन लेना होगा | यह एक बात ध्यान देने वाली यह है कि 10 फरवरी तक जिन उम्मीदवारों ने अड्मिशन ले लिया उनके लिए प्रतिमाह 501 रूपए फीस रखी गई है | वहीं इसके बाद भी अड्मिशन का दौर जारी रहेगा,  लेकिन 11 फरवरी के बाद अड्मिशन फीस को बढ़ा कर 1100 रूपए कर दिया जाएगा | वहीं 6 महीने बाद इस कोर्स की फीस बढ़ जाएगी, और उसके अगले साल यानि 1 साल बाद इस कोर्स का पूरा स्वरूप बदल जाएगा | वहीं अब देखने वाली बात यह होगी की समय के साथ-साथ वह इस कोर्स में क्या-क्या बदलाव करेंगे |


क्या होगा क्लास का समय ?


दोस्तों बारी आती है कि आखिर क्लास की TIMMING क्या होगी | अवध ओझा सर की यह क्लास हफ्ते में केवल 4 दिन ही चलेगी, इस क्लास का समय सुबह 5 बजे से 7 बजे का रखा हैं | जिसमें वह एक घंटा योग और व्यायाम जैसी ACTIVITY करवाएंगे और 1 घंटा पढ़ाएंगे | दोस्तों आपको बता दे की इस क्लास के आपको कोई भी NOTES नहीं दिया जाएगा , साथ ही इस क्लास की आपको कोई भी VIDEO भी नहीं मिलेगी, यह क्लास LIVE चलेगी | जिस वजह से आपको इस क्लास को इसके समय पर ही देखना और पढ़ना पड़ेगा |


क्या है BLUETOOTH COURSE ?


दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की काफी लंबे समय से अवध ओझा सर की ओर से UPSC की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक नए और अलग तरह के कोर्स को शुरू करने की बात कही जा रही थी, जिसमें वह केवल NCERT पर ही फोकस करेंगे | जिससे उम्मीदवार अपने BASE को पहले ठीक कर सके, इसकी मदद से परीक्षा में उम्मीदवार को अपने BASE कमजोर होने की वजह से असफलता का सामना करना नहीं पड़ेगा | जैसा की हम सभी जानते है की UPSC में सफलता के लिए NCERT को हमेशा से ही IMPORTANT माना जाता है | और हर कोई UPSC की तैयारी करने वाले उम्मीदवार को अपना BASE ठीक करने के लिए NCERT पढ़ने की ही सलाह देता है | इसी वजह से अवध ओझा सर ने अपने BLUETOOTH COURSE में उम्मीदवारों को केवल NCERT की ही किताबें पढ़ाने की बात कही है | जिससे उम्मीदवार अपने BASE को अच्छे से ठीक कर परीक्षा की तैयारी कर सके |