UPSC की तैयारी की शुरुआत इन किताबों से करें
Well begun is half done. आपने यह कहावत तो जरूर सुनी होगी। इसका मतलब है की यदि आपकी शुरुआत सही हो तो समझ लीजिए कि आपकी आधी यात्रा पूरी हो गयी। यह तो आपने भी महसूस किया होगा कि किसी भी नए काम को करते वक़्त सबसे बड़ी मुश्किल उसे शुरू करने में आती है। मन में कई प्रकार के सवाल होते हैं, किसी अनजाने खतरे का अहसास होता है और असफल हो जाने का डर होता है। लेकिन यदि आपको कोई ऐसा साथी मिल जाये जो आपका हाथ थाम कर आपकी यात्रा की शुरुआत से अंत तक आपके साथ बना रहे तो यकीन मानिए आप वह सब हासिल कर सकते हैं जो आप deserve करते हैं। अब जब बात यूपीएससी की तैयारी की हो तो शुरुआत का महत्व और भी बढ़ जाता है और इस यात्रा को शुरुआत करने के लिए आपके साथी का चयन भी बहुत बड़ी भूमिका निभाता है। इसी को ध्यान में रख कर आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन किताबों के बारे में जिनसे आपको अपनी यूपीएससी की यात्रा की शुरुआत करनी चाहिए।
यूपीएससी की परीक्षा में आपका प्रदर्शन कैसा होगा, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किन किताबों को पढ़ कर अपनी तैयारी करते हैं। अक्सर लोग शुरुआत में एनसीईआरटी पढ़ने की सलाह देते हैं लेकिन कई स्टूडेंट्स तो सिर्फ यह देख कर घबड़ा जाते हैं कि उन्हें लगभग 30 किताबें पढ़नी पड़ेंगी और वह भी सिर्फ शुरू करने के लिए। आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए प्रभात exams आपके लिए लेकर आया है कुछ ऐसी किताबें जो तैयारी शुरू करने के लिए उपयुक्त हैं –
NCERT सार संकलन – अगर आपको एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकें पढ़ना मुश्किल लगता है तो आप इस किताब के साथ शुरुआत कर सकते हैं। इसमे कक्षा 6 से 12 तक हर विषय के इंपोर्टेंट पॉइंट्स को compile कर उन्हें एक जगह प्रस्तुत किया गया है। और इस किताब का बेस्ट पार्ट इसमे दिये गए वन liners है जो आपको कम समय में किसी भी टॉपिक को समझने में काफी मदद कर सकता है।
NCERT OBJECTIVE – एनसीईआरटी औब्जैकटिव प्रभात exam की एक और प्रस्तुति है जो यूपीएससी aspirants के बीच काफी लोकप्रिय है और जिसे पढ़ कर आप एनसीईआरटी के concepts को और भी बेहतर ढंग से समझ सकते हैं। दोस्तों, आप तो जानते ही हैं कि किसी भी चैप्टर या टॉपिक को समझने के लिए यह जरूरी है कि आप उसके questions को अच्छी तरह से सॉल्व कर सकें। प्रभात exam में हम आपकी इस जरूरत को भली भांति समझते हैं और इसीलिए हम आपके लिए लाये हैं एनसीईआरटी औब्जैकटिव जिसमे आपको एनसीईआरटी के हर सब्जेक्ट के हर चैप्टर के questions की डीटेल answer and explanation एक ही जगह पर मिल जाएंगे। इस पढ़ कर ना सिर्फ आप एनसीईआरटी के चैप्टर को अच्छी तरह समझ सकेंगे बल्कि topics को लेकर अपनी अवधारणा भी विकसित कर सकेंगे।
28 years यूपीएससी – दोस्तों, यूपीएससी जैसी परीक्षा में previous year questions का क्या महत्व है, यह तो आप बेहतर जानते हैं। अब premils के लिए questions बैंक तो आपको कई सारे मिल जाएंगे लेकिन
subjective questions के लिए आपको या तो कई किताबें खरीदनी पड़ेंगी या फिर आपको उनकी गुणवत्ता से समझौता करना पड़ेगा लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। यूपीएससी 28 years में आपको पिछले 28 साल के subjective questions और उनके detailed explanation एक ही जगह पर मिल जाएंगे। और इतना ही नहीं इस किताब में questions को chapter wise और topic wise segregate किया गया है जिससे आपको यूपीएससी में पूछे जाने वाले questions का आइडिया मिलता है और कई जटिल मुद्दों पर अपनी राय बनाने में सहायता भी होती है।
Focus Series – फोकस सिरीज़ एक बहुत ही unique कान्सैप्ट है जो आपको शायद ही कहीं और मिले। इस किताब में यूपीएससी के पिछले 30 सालों के objective questions को तो इंक्लुड किया ही गया है साथ ही इसमे उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान इत्यादि राज्यों की सिविल सेवा परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों को भी शामिल किया गया है। इस किताब की खासियत यह है कि इसमे questions को topic wise segregate किया गया है ताकि आप किसी भी टॉपिक को पढ़ कर उस टॉपिक में अपनी तैयारी को आंक सकते हैं। फोकस सिरीज़ 5 विषयों की किताबों का संकलन है जिसमे इतिहास, राजव्यवस्था, भूगोल, अर्थव्यवस्था और विज्ञान शामिल हैं।