90 दिनों में यूपीएससी की तैयारी, सुन कर थोड़ा अजीब लगता है ना, लेकिन हैरान होने की जरूरत नहीं है। अगर आप भी तैयारी करने का मन बना रहे हाँ लेकिन यह सोच कर परेशान हैं कि आपके पास समय ज्यादा नहीं तो आज का यह वीडियो आपकी चिंता को दूर कर देगा।
वैसे तो 90 दिन में prelims की तैयारी कर पाना थोड़ा कठिन होता है लेकिन यदि सही रणनीति और पॉज़िटिव अप्रोच के साथ सही दिशा में कोशिश की जाये तो आप तीन महीने में prelims की पक्की तैयारी जरूर कर सकते हैं। इसके लिए आप इन practices और टिप्स को उसे कर सकते हैं –
Study the syllabus thoroughly – यूपीएससी की तैयारी का पहला कदम है उसकी syllabus को अच्छे से समझना और पढ़ते समय उसे दिमाग में याद रखना। इससे आपको तैयारी के दौरान pointed रहने में आसानी होगी। पढ़ाई करते समय syllabus की एक कॉपी अपने पास रखें और कोई भी नया चैप्टर शुरू करने से पहले syllabus को जरूर देखें।
Appropriate Time Table – अपने लिए एक अच्छा लेकिन practical time table तैयार कीजिये और उसे ऐसा रखिए जिसका आप पालन कर सकते हों। इस टाइम टेबल में सबसे ज्यादा फोकस स्टडीस पर तो होना ही चाहिए लेकिन साथ ही recreation और refreshment के लिए भी थोड़ा समय होना चाहिए। पढ़ाई दिन में करनी चाहिए या रात में यह निर्णय आप खुद ले सकते हैं बस यह कोशिश कीजिये कि दिन में कम से कम 8 – 10 घंटे पढ़ाई के लिए जरूर निकालें।
Choose books wisely – अक्सर लोग यूपीएससी की तैयारी को किताबों के भंडार से जोड़ लेते हैं लेकिन यह सिर्फ एक मिथ है। तैयारी के लिए आपको सिर्फ basic बुक्स पर ही भरोसा करना चाहिए क्योंकि इनमे ही लगभग पूरा syllabus कवर हो सकता है। इसलिए अपना फोकस सबसे पहले एनसीईआरटी को पूरा कवर करने में लगाएँ। और अगर आपको यह लगता है कि आप एनसीईआरटी कि इतनी सारी किताबों को इतने कम समय में पूरा नहीं कर सकेंगे तो आप प्रभात exams द्वारा प्रस्तुत ncert सार संकलन को भी मँगवा कर पढ़ सकते हैं। इसमे कक्षा 6 से 12 तक की एनसीईआरटी का सार दिया गया है जिसे पढ़ कर आप आसानी से एनसीईआरटी को पूरा कवर कर सकते हैं।
Current affairs – current affairs पर अच्छी पकड़ prelims में आपको एडवांटेज दे सकती है। science and technology, economy, environment, international relations जैसे subjects को अक्सर current affairs से जोड़ कर सवाल पूछे जाते हैं। इसीलिए current affairs को आपको seriously लेना चाहिए। इसके लिए आप भारत सरकार की websites देख सकते हैं, संसद टीवी और दूरदर्शन चैनल पर समाचार देख सकते हैं, newspapers और magazines में कोई भी राष्ट्रीय समाचार पत्र, योजना, कुरुक्षेत्र इत्यादि magazines पढ़ सकते हैं।
Previous year questions – किसी भी टॉपिक या चैप्टर को exam point of view से समझने के लिए सबसे पहले उस टॉपिक से पूछे गए सवालों को पढ़ें। इससे पढ़ते समय आपको important points को identify करने में सहायता तो होगी ही साथ ही आपको यह भी पता चलेगा कि किसी भी टॉपिक से किस तरह के सवाल exam में पूछे जा सकते हैं। इसके अलावा आपको हर चैप्टर को पूरा पढ़ने के बाद भी उसके previous year questions को सॉल्व करना चाहिए ताकि आपका concept पूरी तरह से क्लियर हो सके। आपको हर टॉपिक और चैप्टर पर segregated questons आसानी से उपलबद्ध हो सके इसके लिए Prabhat exams लेकर आया है – focus series जिसमे पिछले 30 सालों के सभी सवालों को topic wise include किया गया है। और इसमे ना सिर्फ यूपीएससी बल्कि बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों के civil सेवा परीक्षा के previous year questions को भी इंक्लुड किया गया है।
Mock test – हर दिन कम से कम एक mock test जरूर लें। इससे आपको अपनी तैयारी के स्तर का अंदाज़ा लगता रहेगा और सुधार करने के भी अवसर मिलेंगे।
Focus only on prelims – आपको अपना सारा ध्यान और सारी energy सिर्फ prelims qualify करने में लगानी चाहिए। इस समय mains का ध्यान अपने मन से हटा दें क्योंकि यदि prelims ही qualify नहीं हुआ तो mains तो वैसे भी नहीं दे सकेंगे। prelims में मुख्यतः fundamentals का टेस्ट होता है इसलिए अपना सारा ध्यान सिर्फ fundamentals को स्ट्रॉंग करने में ही लगाएँ।
CSAT – CSAT प्रेलिंस का एक त्रिक्की पार्ट हो सकता है क्योंकि यदि आप इस पेपर में 33 प्रतिशत अंक नहीं प्राप्त करेंगे तो आपको qualify नहीं किया जाएगा। इसलिए यह जरूरी है कि आप इस पेपर की भी रेगुलर प्रैक्टिस करते रहें। यदि आप इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि इस paper में अपक ओकोई मुश्किल नहीं होगी, उसके बावजूद भी practice जरूर करें। इससे exam हाल में गलतियाँ होने की संभावना कम होगी।
तो दोस्तों, उम्मीद है कि आप इन टिप्स को फॉलो करेंगे और prelims में झंडे गाड़ देंगे।