यह बात तो हम सभी को पता है की जल्द ही खान सर UPSC की तैयारी करने वाले सभी छात्रों के लिए बेहद कम फीस में UPSC की CLASS लेकर आ रहे है | वहीं हाल ही में अपनी एक क्लास के जरिए उन्होंने इस बारे में बताया | जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि खान सर साल 2023 शुरूआत में अपना UPSC का बैच शुरू कर देंगे | आपको बता दे खान सर उन शिक्षकों में से एक हैं जिन्होंने कोरोना काल के समय जब देश में सभी जगहों को बंद कर दिया गया था | इस दौरान भी छात्रों को ऑनलाइन क्लासिस देकर पढ़ाया 

खान सर के इसी खुबी के चलते छात्र उनको पसंद करते है | वहीं कुछ महीनों पहले ही खान सर ने गरीब वर्ग के परिवार से आने वाले छात्रों की परेशानियों को समझते हुए जल्द ही UPSC की सस्ती कोचिंग खोलने की बात कहीं थी | जिसके बारे में जानकारी अभी हाल ही में उन्होंने अपनी एक क्लास के दौरान दी | उस VIDEO में खान सर ने UPSC की कोचिंग का इंतजार करने वाले छात्रों को बताया की वह जल्द ही अपना UPSC का BATCH LAUNCH करने वाले है | जिसकी जानकारी वह ऐसे ही अपनी CLASS के दौरान देंगे | साथ ही उन्होंने बताया कि अभी लगभग UPSC के BATCH का 80% काम पूरा हो गया है | जैसे ही बचा हुआ  20% काम पूरा हो जाएगा | वह इसकी जानकारी अपने सभी छात्रों को दे देंगे |

अपने इस VIDEO के जरिए उन्होंने यह भी बताया की छात्रों को इस BATCH की फीस की चिंता करने की जरूरत नहीं है | उन्होंने इस क्लास की फीस को गरीब वर्ग से आने वाले छात्रों को ध्यान में रख कर ही रखा है | तो इसलिए किसी भी छात्र को फीस के बारे में परेशान होने की जरूरत नहीं है | जल्द शुरू होने वाले BATCH के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया की पहले वह ONLINE CLASS शुरू करेंगे जिससे सभी इससे जुड़ सके | यानि अगर आप किसी और राज्य से है तब भी आप खान सर की UPSC BATCH में अपने घर से ही हिस्सा ले सकते है | वहीं बात करें OFFLINE क्लास की तो ONLINE क्लास के शुरू होने के 2-3 हफ्ते बाद ही खान सर UPSC का  OFFLINE BATCH शुरू कर देंगे | 

आपको बता दें अपनी पिछली VIDEO में खान सर ने Upsc के batch शुरु करने के बारे में बताया था कि उन्होंने इस BATCH की फीस  1000 से 1200 प्रति महीना रखी है | जिसके लिए कई बड़े कोचिंग  2 से 3 लाख रूपए लेते है | खान सर की ओर से शुरू की जा रही कोचिंग में रखी गई फीस को आसानी से गरीब परिवार से आने वाले छात्र उठा सकते हैं | क्योंकि खान सर का मानना है कि सिर्फ अमीर के बच्चों को अच्छी शिक्षा और नौकारी का हक नहीं है | अगर गरीब के बच्चों को भी यह हक मिलता है तो वह हमारे देश को कई गुना अच्छा विकास दे सकता हैं | क्योंकि वह जानता है कि हमारे देश के लोगों को किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है | इस सोच के साथ ही खान सर साल 2023 में आपने UPSC batch का announcement करने वाले है |

आपको बता दें खान सर के द्वारा शुरू होने वाले BATCH में दोनों ही माध्यमों से यानि ONLINE और OFFLINE माध्यम से छात्रों को पढ़ाया जाएगा | जिससे छात्रों को UPSC की कोचिंग के लिए अपने घर से दूर न जाना पड़ा और वह  घर बैठे ही अपनी परीक्षा की तैयारी कर सके | आपको बता दें खान सर की एक CLASSE में हजारों की तदाद में छात्र आते है | इस वजह से छात्रों को सुविधा देने के लिए ONLINE माध्यम से कोचिंग शुरू की जा रही है |