हमारे देश के ज्यादातर माता-पिता का सपना होता है कि उनके बच्चें बड़े होकर एक IAS या IPS ऑफिसर बने जिसके लिए वह कड़ी मेहनत करते है | और अपने बच्चों को हर जरूरी चीजों उपलब्ध करवाने की कोशिश करते है | लेकिन आज के समय में हम देखे तो हमारे देश में कई कोचिंग संस्थान है जो UPSC की तैयारी करवाते हैं | जिसके लिए कई छात्र गाँव या छोटे शहरों से बड़े शहरों में आते है | ताकि वह UPSC परीक्षा की तैयारी और अच्छे से कर सके लेकिन बड़े शहरों में कोचिंग की फीस काफी ज्यादा होने के चलते बच्चे इन कोचिंग में ADMISSION नहीं ले पाते अगर आप भी ऐसी ही परेशानियों का सामना कर रहे है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं | आज हम आपके लिए PHYSCIS WALLAH के अलख पांडे सर की तरफ से की गई UPSC WALLAH से जुड़ी एक बड़ी ANNOUNCEMENT लेकर आए हैं| तो चलिए शुरूआत करते है|
दोस्तों कुछ दिनों पहले हम आपके लिए एक VIDEO लेकर आए थे | जिसमें हमने आपको बताया था कि PHYSCIS WALLAH के अलख पांडे सर जो हमारे देश की कठिन परीक्षाओं जैसे NEET JEE की तैयारी छात्रों को काफी कम फीस में करवाते है | जिसे हर वर्ग का छात्र आराम से चुका सकता है | वह जल्द ही UPSC की भी कोचिंग शुरू करने वाले है | तो दोस्तों आपको बता दे PHYSCIS WALLAH 15 अक्टूबर 2022 को UPSC WALLAH LAUNCH करने वाले है | जिसके लिए उन्होंने UPSC WALLAH के नाम से YOUTUBE पर एक CHANNEL भी बना लिया है | और साथ ही UPSC के छात्रों को MOTIVATE करने के लिए एक ANTHEM भी जारी कर दिया है |
आपको बता दें अलख सर की तरफ से शुरु की गई CLASSES की फीस गरीब बच्चों को ध्यान में रख कर रखी जाती है | जिससे कोई भी छात्र अपनी शिक्षा पैसों की कमी के चलते न रोके | वहीं बात करें अलख पांडे सर की तो उनके पढ़ाने का अंदाज ही उन्हें सबसे अलग बनाता है | उनके पढ़ाए गए कई छात्र अपने पहले ही प्रयास में JEE, NEET जैसी कठीन परीक्षा में सफलता प्राप्त कर चुके है | जिसके लिए अलख पांडे सर की कोचिंग की तरफ से बाकि कोचिंग के मुकाबले काफी कम फीस ली गई थी | आपको बता दें अलख सर ONLINE औऱ OFFLINE दोनों ही माध्यम से बच्चों को पढ़ते है | इसलिए अगर आप गांव या छोटे शहर से हो, तब भी आप घर बैठे अलख सर की CLASS ले सकते हैं |