SUCCESS STORY OF  IAS RIA DABI

हम सभी जानते हैं कि यूपीएससी की परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक हैंइस परीक्षा को पास करने के लिए अभ्यर्थी कई-कई सालों से कड़ी मेहनत और लगन से तैयारी करते हैं बावजूद इसके कई सारे अभ्यर्थियों को निराश होकर असफलता ही हाथ लगती हैपरंतु कई अभ्यर्थी ऐसे भी होते हैं जो पहले ही प्रयास में यूपीएससी को क्लियर कर लेते हैंहमने यूपीएससी के परीक्षाओं के दरमियान ऐसा भी देखा है कि 1 जिले से 2 अभ्यर्थियों का चयन हो पाना भी काफी मुश्किल होता हैलेकिन आज की इस वीडियों में हम आपको ऐसी दो सगी बहनों के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक ही परिवार में जन्मी और दोनों ने यूपीएससी में टॉप किया 

जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं टीना डाबी और रीया डाबी की इन दोनों बहनों ने UPSC  की परीक्षा पास कर अपने  परिवार का नाम रोशन किया है

                           

  • रिया मूल रूप से मध्यप्रदेश के भोपाल की ही रहने वाली हैंपिछले काफी समय से वे माता-पिता के साथ दिल्ली में रह रही हैं
  • रिया की बड़ी बहन टीना डाबी को राजस्थान कैडर मिला थाटीना डाबी राजस्थान की चर्चित आईएएस अधिकारी हैं. टीना डाबी सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं
  • टीना डाबी की सोशल मीडिया में शेयर की गई कई पोस्ट काफी पॉपुलर रही हैं. रिया भी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं
  • रिया को पढ़ाई के साथ पेंटिंग बनाने का भी काफी शौक हैरिया ने परिणाम के बाद अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर माता-पिता के साथ फोटो शेयर करते हुये लिखा भी है कि अपने माता-पिता को खुश रखने से बेहतर कुछ नहीं है
  • IAS आईएएस टीना डाबी की छोटी बहन रिया डाबी भी अपनी बड़ी बहन के नक्शेकदम पर चल रही है
  • टीना डाबी ने जहां यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा-2016 में जहां टॉप किया था वहीं उनकी छोटी बहन रिया डाबी ने यूपीएससी 2020 के परीक्षा परिणाम में 15वीं रैंक हासिल की है
  • महज 23 साल की उम्र में अपने पहले ही प्रयास में यूपीएसी में जबर्दस्त रैंक हासिल करने वाली रिया अपनी बड़ी बहन टीना डाबी से काफी प्रभावित हैं
  • रिया डाबी अपनी सफलता का श्रेय परिजनों को देती हैंसाथ ही अपनी सफलता पर रिया ने कहा कि उनके माता और पिता समेत बड़ी बहन टीना डाबी ने हमेशा उनको गाइड किया
  • रिया का कहना है कि उनकी मम्मी का सपना था कि दोनों बहनें सिविल सर्विसेज में जाए उनका यह सपना पूरा हो गया है 
  • यूपीएससी परीक्षा में सफलता पाने वाली रिया का कहना है कि यह एग्जाम काफी टफ होता है  इसकी तैयारी के दौरान आपको सभी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है
  • काफी चीजों को सैक्रिफाइस करना पड़ता हैआपको सोशल मीडिया से हटना पड़ता हैआपकी सोशल लाइफ काफी कम हो जाती है 
  • यूपीएससी के एग्जाम में करंट अफेयर्स का काफी महत्व है न्यूज पेपर आपको अपडेट रखने में सहायक हो सकते हैं
  • परीक्षा की तैयारी के लिए रिविजन का काफी अहम रोल है मेरी बहन रिया और मां ने हमेशा घर में अनुशासन को मैंटेन किया और मुझे प्रोत्साहित किया 
  • परीक्षा की तैयाररी के लिए रिया नियमिम रूप से 8 से 10 घंटे पढ़ाई करती थीबता करें रिया की पढ़ाई की तो , रिया ने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन  हैं
  • रिया ने बताया कि जब उनकी बड़ी बहन टीना डाबी आईएएस में सलेक्ट हुई थी तब वे स्कूल में थी उन्होंने उसी समय यह ठान लिया था की वह भी आगे चल कर IAS बनेंगी
  • बस तभी से उन्होंने इसके लिए तैयारी करना शुरू कर दियारिया के अनुसार अगर आप कॉन्सेप्ट को पूरी तरह से समझकर सब्जेक्ट की गहराई तक जाएंगे तो वो आपको बोझ नहीं लगेगा बल्कि आप उसे एन्जॉय करेंगे और तैयारी काफी आसान हो जाएगी

अगर आपको हमारा यह  Blog पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर Share करें, और अगर आपके पास हमारे लिए कोई सवाल है, तो उसे Comment में लिखकर हमें बताएँ। जल्द ही आपसे फिर मुलाकात होगी एक नए topic पर एक नए video के साथ।

देखते रहिए 
Prabhat Exam 
नमस्कार

You Can Buy Our Books online or call us- Whatsapp

👉 UPSC Books : https://amz.run/5Qxh

👉 GENERAL KNOWLEDGE Books : https://amz.run/5Qz2

👉 OTHER GOVERNMENT EXAMS : https://amz.run/5Qz

👉 IIT JEE & NEET AND ALL OTHER ENGINEERING & MEDICAL ENTRANCES : https://amz.run/5Qz6

👉 SSC Examination Books : https://amz.run/5Qz7

👉 DSSB Books : https://amz.run/5Qz9

👉 BANKING/INSURANCE EXAMS : https://amz.run/5QzC

👉 RRB, RRC, RPF/RPSF, NTPC & LEVEL-1 : https://amz.run/5QzF

👉 UGC BOOKS : https://amz.run/5QzH

👉 NVS BOOKS : https://amz.run/5QzJ

👉 BIHAR BOOKS : https://amz.run/5QzK

👉 *Rajasthan Books : https://amz.run/5QzP

👉 MADHYA PRADESH : https://amz.run/5QzR

👉 UTTAR PRADESH  :https://amz.run/5RAa