EARTH DAY 2022(पृथ्वी दिवस 2022) 'वर्ल्ड अर्थ डे'

दोस्तों आज है 22 APRIL यानी आज के दिन मनाया जाता है पृथ्वी दिवस यानी की (EARTH DAY).विश्व पृथ्वी दिवस को मनाने का मकसद यही है कि लोग पृथ्वी के महत्‍व को समझें और पर्यावरण को बेहतर बनाए रखने के प्रति जागरूक हों यही वजह है कि इस दिन पर्यावरणसंरक्षण और पृथ्वी को बचाने का संकल्प लिया जाता है

  • विश्व पृथ्वी दिवस के दिन पेड़ लगाकर, सड़क के किनारे कचरा उठाकर, लोगों को टिकाऊ जीवन जीने के तरीके अपनाने के लिए प्रेरित करने जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके सेलिब्रेट किया जाता है।
  • इसके अलावा बच्चों में जागरूकता फैलाने के लिए इस दिन स्कूलों और विभिन्न समाजिक संस्थाओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं
  • हमारे देश में धरती को हमारी मां माना जाता है. आज के समय में धरती कई तरह की परेशानियों का सामना कर रही है।
  • डेवलपमेंट के लिए इंसानों ने पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचाया है इसे कारण धरती अपना क्रोधित रूप इंसानों को आये दिन बुकंप , बाड़ , और भुसंख्लन के रूप में दिखा देती है , इसी के साथ मनुष्य हर दिन ग्लोबल वार्मिंग, प्रदूषण आदि परेशानियों का सामना कर रहे हैं
  • ऐसे में पर्यावरण एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर जल्द ही धरती को संरक्षित करने के लिए जरूरी कदम नहीं उठाए गए तो खामियाजा इंसान को ही भुगतना होगा

'वर्ल्ड अर्थ डे'मनाने की वजह

  • 'वर्ल्ड अर्थ डे' यानी विश्व पृथ्वी दिवस को मनाने के पीछे यह कारण है कि लोग पर्यावरण के महत्व को समझें और धरती को बचाने के लिए जरूरी कदम उठाए
  • इस दिन को इंटरनेशनल मदर अर्थ डे के रूप में भी जाना जाता है. इस दिन लोग धरती को बचाने के लिए संकल्प लेते हैं।
  • स्कूलों में अलग-अलग तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।साथ ही बच्चों और लोगों के बीच पेड़ लगाने के महत्व, पर्यावरण को स्वच्छ और साफ रखने के लिए जागरूकता फैलाई जाती है।
  • कई सामाजिक कार्यकर्ता पृथ्वी को बचाने के लिए जुलूस और नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन करते हैं

'वर्ल्ड अर्थ डे' मनाने का इतिहास

  • वर्ल्ड अर्थ डे दुनिया के 192 देशों में सेलिब्रेट किया जाता है पहली बार 'वर्ल्ड अर्थ डे' को साल 1970 में मनाना शुरू किया गया।
  • साल 1960 के दशक में दुनियाभर में विकास के कार्य के नाम पर अंधाधुन जंगल की कटाई की जा रही थी।इससे पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा था।
  • इस कटाई को रोकने और लोगों को पर्यावरण के लिए जागरूक बनाने के लिए अमेरिकी सेनिटर ने साल 1969 में सितंबर महीने में वॉशिंगटन में एक सम्मेलन की घोषणा की।
  • इस सम्मेलन में कई स्कूल कॉलेज के बच्चे भी शामिल हुए. इसके बाद से ही साल 1970 से इस खास दिन को पूरी दुनिया 'वर्ल्ड अर्थ डे' के रूप में मनाने लगी है

साल 2022 की थीम

  • साल 2022 के 'वर्ल्ड अर्थ डे' के मौके पर एक खास थीम रखा गया है. यह थीम है- 'Invest in Our Earth'।
  • इस थीम का मतलब है कि हमारे पृथ्वी के लिए निवेश करें. इस थीम के जरिए पृथ्वी को बचाने के लिए नए तरीके खोजे और उसे लागू करें।साल 2021 की थीम है 'Restore Our Earth' था

अगर आपको हमारा यह  Blog पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर Share करें, और अगर आपके पास हमारे लिए कोई सवाल है, तो उसे Comment में लिखकर हमें बताएँ। जल्द ही आपसे फिर मुलाकात होगी एक नए topic पर एक नए video के साथ।

देखते रहिए 
Prabhat Exam 
नमस्कार

You Can Buy Our Books online or call us- Whatsapp

👉 UPSC Books : https://amz.run/5Qxh

👉 GENERAL KNOWLEDGE Books : https://amz.run/5Qz2

👉 OTHER GOVERNMENT EXAMS : https://amz.run/5Qz

👉 IIT JEE & NEET AND ALL OTHER ENGINEERING & MEDICAL ENTRANCES : https://amz.run/5Qz6

👉 SSC Examination Books : https://amz.run/5Qz7

👉 DSSB Books : https://amz.run/5Qz9

👉 BANKING/INSURANCE EXAMS : https://amz.run/5QzC

👉 RRB, RRC, RPF/RPSF, NTPC & LEVEL-1 : https://amz.run/5QzF

👉 UGC BOOKS : https://amz.run/5QzH

👉 NVS BOOKS : https://amz.run/5QzJ

👉 BIHAR BOOKS : https://amz.run/5QzK

👉 *Rajasthan Books : https://amz.run/5QzP

👉 MADHYA PRADESH : https://amz.run/5QzR

👉 UTTAR PRADESH  :https://amz.run/5RAa