ये जान गए तो आईएएस बने से कोई नहीं रोक सकता ?

यूपीएससी परीक्षा का पाठ्यक्रम बहुत बड़ा होता है यह तो सब जानते हैं। इसमें कई विषय हाल ही के दिनों में चल रही बहस और मुद्दों से संबंधित हो सकते हैं। हाल के समय का मतलब एक वर्ष नहीं है, बल्कि यह एक से लेकर तीन साल तक की घटनाओं से संबंधित हो सकते हैं। उम्मीदवारों के मन में हमेशा यह सवाल रहता है कि इतना बड़ा घटनाक्रम कैसे cover करें? ऐसे विषयों से संबंधित डेटा का प्रामाणिक स्रोत क्या होना चाहिए? उन insights को कैसे प्रस्तुत करें? आइए जानते हैं आज के विडियो में। 

नमस्कार, स्वागत है आपका Prabhat Exam के Youtube Channel पर। ये एक ऐसा Platform है, जहां आपको मिलती हैं सभी Competitive exams से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां, जो आपकी किसी भी exam में सफल होने में काफी मदद कर सकती हैं। अगर आप हमारे YouTube Channel पर पहली बार आए हैं, तो हमें Like और Subscribe ज़रूर करें और हमारे latest videos और updates सबसे पहले आप तक पहुँचें इसके लिए Bell icon को press करना न भूलें। तो आइए शुरुआत करते हैं आज के video की, जो है – 

ये जान गए तो आईएएस बने से कोई नहीं रोक सकता ?

  • आज के इस वीडियो की किसी भी परीक्षा को पास करने से पूर्व परीक्षा को देने हेतु आवेदन करना होता है, इसका आवेदन एक निर्धारित समय के बाद ऑनलाइन वेबसाइट या फिर यूपीएससी की औपचारिक साइट पर जाकर उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं 
  • एक महीने के भीतर उम्मीदवार को राशि देने के आदेश भी दिए जाते हैं आईएएस की परीक्षा के कुल तीन चरण होते हैं।
  प्रारंभिक, दूसरा व तीसरा चरण कुछ इस प्रकार है :-
  •  जैसे प्रारंभिक परीक्षा यानि स्त्री के सामने दूसरा मुख्य परीक्षा यानि मेंस एग्जाम और दूसरा साक्षात्कार यानि इंस्टीट्यूट प्रारंभिक परीक्षा को कैसे पास करें आईएएस परीक्षा के पहले चरण में दो पेपर की परीक्षा होती है
  •  यानि पवन जनरल स्टडीज पेपर 2013 टीशर्ट जो अभियार्थी प्रारंभ इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर लेते हैं उन्हें आईएएस मेंस की परीक्षा में बैठने की अनुमति मिल जाती है,मुख्य परीक्षा कैसे पास करें दोस्तों आइए के दूसरे चरण में नौ पेपर की परीक्षा होती है। 
  • कंपलसरी इंडियन लैंग्वेज इंग्लिश ऐसे जनरल स्टडीज वन जनरल स्टडीज टो जनरल स्टडीज प्रीलिम्स जनरल स्टडीज को ऑप्शनल पेपर वन और ऑप्शनल पेपर टू अभियार्थी को यह सारी होती है,कि वह अपने परीक्षा के लिए किसी भी माध्यम का चयन कर सकता है
  •  जिस माध्यम से अभियार्थी की रुचि इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर लेने के बाद अभ्यार्थी को आईएएस की परीक्षा के आखिरी चरण यानी पर्सनैलिटी टेस्ट में बैठने की अनुमति मिल जाती है, साक्षात्कार आखिरी चरण होता है या इन दोस्तों आईएस के आखिरी चरण साक्षात्कार में अभियार्थी के व्यक्तित्व लक्षण को परखा जाता है
  • उनसे उनकी रुचियों जनरल नॉलेज करंट अफेयर्स और कुछ परिस्थितियों से जुड़े सवालों के बारे में उनसे सवाल जवाब किए जाते हैं और उनके उत्तरों के आधार पर उनका आकलन किया जाता है 
  • अब बात करें क्विलिंग की प्रक्रिया के बारे में तो अभियार्थी द्वारा तीनों ही चरण में सफलता को हासिल करने की तत्पश्चात आई एम के 21 महीने की ट्रेनिंग करनी पड़ती है यह ट्रेनिंग लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकैडमी आफ एडमिनिस्ट्रेशन से शुरू होती है और उसके बाद उन्हें 12 महीने के लिए जिला प्रशिक्षण दिया जाता है। 
  • इस विधि को पूरा करने के साथ एक आईएएस बनने का सपना एक सफर समाप्त हो जाता है अगर आप यह जान गए तो आईएएस आईपीएस बनने से आपको कोई नहीं रोक सकता
  • आईएएस की तैयारी के लिए कौन-सी किताब पढ़ ए जिन अभ्यार्थियों का सामना ज्ञान थोड़ा कमजोर है उनके लिए सर्वप्रथम यही सर्वोत्तम रहेगा कि वह 6 से बारहवीं तक की एनसीईआरटी की किताबों को पड़ेगी शादी करंट अफेयर्स के लिए प्रदर्शन अखबार को पड़ेगी कुछ अन्य प्रकार की किताबे इस प्रकार हो सकती हैं
  • अब इसे की बात इस परीक्षा के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त किया वह भारत का नागरिक होना अत्यावश्यक है
  • किसी भी प्रकार के आपराधिक मामलों कल शाम मिलना और आयु सीमा की बात करें तो आयु सीमा 21 वर्ष होनी अतिआवश्यक है वह है दोस्तों अधिकतम आयु सीमा की बात की जाए तो सामान्य वर्ग के लिए बरतें इस वर्ष के आयु अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए पेट इस वर्ष की आयु अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए 37-वर्षीय की आयु विकलांग वर्ग के लिए पॉजिटिव वर्ष की आयु का होना अति आवश्यक है
  • आईएएस बनने का सपना कैसे पूरा करें यह सवाल भी कई सारे उम्मीदवारों के मन में आता है, आईएएस अधिकारी बनने के लिए बहुत परिश्रम की आवश्यकता होती है और उसी के साथ धैर्य संयम लग्न हिम्मत की भी जो व्यक्तित्व के गुणों से प्राप्त होती है
  • इस सपने को पूरा आसानी से किया जा सकता है और वह है खुद पर विश्वास का होना कि मैं कर सकता हूं या कर सकती सोहनलाल द्विवेदी जी ने अपनी कविता में सही से कहा है कि लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती आईएएस बनने के लिए इसी तरह की नकारात्मक विचारों का होना अति आवश्यक है। 
  • जो आपको एक सफल IAS ऑफिसर बनने के लिए दिन-प्रतिदिन प्रेरित करता रहे अधिकारी के पद तक जो आपको पहुंचा सकता है और आपको अपना सपना पूरा करने में मददगार साबित हो सकता है तो यह, थे वह सभी बातें जिन्हें जानकर अगर आप जान गए तो आईएएस बनने से तो आपको कोई नहीं रोक सकता 

अगर आपको हमारा ये video पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी ज़रूर Share करें, और अगर आपके पास हमारे लिए कोई सवाल है, तो उसे Comment में लिखकर हमें बताएँ। जल्द ही आपसे फिर मुलाकात होगी एक नए topic पर, एक नए video के साथ।

देखते रहिए, 

Prabhat Exams

नमस्कार!

 Please Follow Us :  Youtube  Twitter  Telegram  Facebook  Instagram  Whatsapp