14 January 2020 Today Current Affairs in Hindi
1) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ने पूरे किए 5 साल
भारत सरकार ने 5 वर्ष पहले, 13 जनवरी 2016 को, देश के किसानों के लिए फसलों के जोखिम कवरेज को मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) को मंजूरी दी। देश भर में किसानों को सबसे कम प्रीमियम पर एक व्यापक जोखिम समाधान प्रदान करने के लिए एक उल्लेखनीय पहल के रूप में इस योजना की परिकल्पना की गई थी।
किसान के हिस्से के अतिरिक्त प्रीमियम का खर्च राज्यों और भारत सरकार द्वारा समान रूप से सहायता के रूप में दिया जाता है। इस योजना की पांचवीं वर्षगांठ पे इसकी औसत बीमित राशि बढ़ाकर 40,700 रुपये कर दी गई है जो की पूर्व में प्रति हेक्टेयर 15,100 रुपये थी।
2) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
हर साल प्राकृतिक आपदा के चलते भारत में किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है | बाढ़, आंधी, ओले और तेज बारिश से उनकी फसल खराब हो जाती है | उन्हें ऐसे संकट से राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) शुरू की है | इसे 13 जनवरी 2016 को शुरू किया गया था |
इसके तहत किसानों को खरीफ की फसल के लिये 2 फीसदी प्रीमियम और रबी की फसल के लिये 1 | 5% प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है |
PMFBY में प्राकृतिक आपदाओं के कारण खराब हुई फसल के मामले में बीमा प्रीमियम को बहुत कम रखा गया है | इससे PMFBY तक हर किसान की पहुंच बनाने में मदद मिली है |
PMFBY योजना वाणिज्यिक और बागवानी फसलों के लिए भी बीमा सुरक्षा प्रदान करती है | इसमें हालांकि किसानों को 5% प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है |
3) ऑटोलिव कंपनी करेगी 100 करोड़ रुपये का निवेश
ऑटोलिव भारत में अपना विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने जा रही है। ऑटोलिव तमिलनाडु में 100 करोड़ रुपये की लागत से विनिर्माण प्लांट की स्थापना करेगी। इससे राज्य में रोज़गार का सृजन होगा।
ऑटोलिव ने तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई जिले के च्यार में अपने विनिर्माण संयंत्र के लिए जमीन खरीदी है। यह विनिर्माण संयंत्र एयर-बैग का निर्माण करेगा। ऑटोलिव का यह विनिर्माण प्रोजेक्ट 400 से अधिक लोगों के लिए रोजगार पैदा करेगा।
ऑटोलिव कंपनी सीट बेल्ट, एयर-बैग और स्टीयरिंग व्हील जैसी वाहनों के उपकरण बनाती है। ऑटोलिव द्वारा बनाये गये एयर-बैग और सीटबेल्ट का उपयोग दुनिया भर की गाड़ियों में किया जाता है। गौरतलब है कि शुरुआत में, ऑटोलिव वियतनाम में अपना विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने की योजना बना रहा था, लेकिन बाद में इसने तमिलनाडु को चुना।
4) तमिलनाडु की सिरुवानी पहाडियों को तितली सुपर-हॉटस्पॉट घोषित किया गया
हाल ही में, तमिलनाडु के कोयम्बटूर जिले में स्थित सिरुवानी पहाड़ियों को तितली सुपर-हॉटस्पॉट घोषित किया गया। इसकी घोषणा नेचर एंड बटरफ्लाई सोसाइटी (TNBS) द्वारा 6 वर्ष के अध्ययन के बाद की गयी है।
इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में पाई जाने वाली तितली प्रजातियों के कारण इस क्षेत्र को तितलियों के सुपर-हॉटस्पॉट के रूप में नामित किया गया है।
नेचर एंड बटरफ्लाई सोसाइटी (TNBS) हॉटस्पॉट के रूप में एक स्थान को परिभाषित करने की एक पद्धति है। इस पद्धति के अनुसार, एक स्थान को हॉटस्पॉट के रूप में तब नामित किया जाता है यदि राज्य की 25% चेकलिस्ट प्रजातियां एक ही क्षेत्र में पाई जाती हैं।
5) किसानों ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित कमेटी को नकारा
सुप्रीम कोर्ट ने तीनों नए कृषि कानूनों के अमल पर रोक लगा दी | इसके साथ ही गतिरोध को खत्म करने के इरादे से चार सदस्यीय कमेटी भी गठित कर दी |
किसान नेताओं ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट की गठिम कमेटी में जितने सदस्य हैं वे कृषि कानूनों के समर्थक हैं | वे कानून के समर्थन की सार्वजनिक वकालत कर चुके हैं | किसान नेताओं ने कहा कि वे इस कमेटी के सामने पेश नहीं होंगे | उनका आंदोलन जारी रहेगा और वे जमे रहेंगे | 26 जनवरी को शांतिपूर्ण प्रदर्शन होगा |
Follow Us ON
➡YOUTUBE CHANNEL:- YouTube
➡JOIN US ON- Telegram
➡FACEBOOK:- Facebook
➡VISIT OUR OFFICIAL WEBSITE:- Prabhatexam.com