26 January 2020 Today Current Affairs in Hindi
1) राष्ट्रीय मतदाता दिवस
25 जनवरी 1950 को 'भारत निर्वाचन आयोग' की स्थापना हुई थी इसलिए वर्ष 2011 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल द्वारा इस दिन को राष्ट्रीय मतदाता दिवस घोषित किया गया। इस वर्ष का थीम है- ‘सभी मतदाता सशक्त, सतर्क, सुरक्षित और जागरूक बनें’
इस दिवस का उद्देश्य मतदाताओं के पंजीकरण में वृद्धि करना, युवा मतदाताओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करना और वयस्क मताधिकार सुनिश्चित करना है। इस दिन चुनाव आयोग द्वारा देश भर के वोटरों में जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
2) चुनाव आयोग
संविधान के आर्टिकल 324 के अंतर्गत आने वाली इस संवैधानिक संस्था में राष्ट्रपति की तरफ से नियुक्त मुख्य चुनाव आयुक्त और दो अन्य आयुक्त समेत तीन प्रमुख सदस्य होते हैं जिनका कार्यकाल 6 साल का होता है।
देश में होने वाले सभी चुनावों को आयोजित करने की जिम्मेदारी इसी आयोग की होती है। इसमें लोकसभा, राज्यसभा, विधानसभा, विधान परिषद, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव शामिल हैं।
चुनाव आयोग चुनाव के सभी दिशा- निर्देश तय करता है। जो उम्मीदवारों सहित सभी राजनीतिक दल पर लागू होते हैं। अगर चुनाव के दौरान इन दिशा-निर्देशों का उल्लंघन होता है, तो चुनाव आयोग में इसकी शिकायत की जा सकती है।
3) नासा ने आकाशगंगा क्लस्टर एबेल 370 की छवि की साझा
नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने 19 जनवरी, 2021 को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर विशाल आकाशगंगा क्लस्टर - एबेल 370 की एक आश्चर्यजनक तस्वीर साझा की थी. यह तस्वीर अपने आप में पहली है, क्योंकि यह आकाशगंगाओं के एक विशाल समूह को दिखाती है. इस विशेष छवि को हबल के उन्नत कैमरा द्वारा लिया गया है |
अल्बर्ट आइंस्टीन के बताए सिद्धांत के अनुसार, गुरुत्वाकर्षण न केवल भौतिक वस्तुओं के रूप को ही, बल्कि प्रकाश के रूप को भी बदल सकता है. इसके द्वारा, दूर की आकाशगंगा से जो प्रकाश एबेल 370 आकाशगंगा क्लस्टर के माध्यम से, हमारी ओर यात्रा करता है, एबेल क्लस्टर का गुरुत्वाकर्षण बल इस प्रकाश को झुकता है और लेंस की तरह दूर की इन आकाशगंगाओं की रोशनी को बढ़ाता है. इसे गुरुत्वाकर्षण लेंसिंग कहा जाता है |
एबेल 370 उन पहले आकाशगंगा समूहों में से एक है जिसने गुरुत्वाकर्षण लेंसिंग के प्रभावों को दिखाया है |
4) एबेल 370 आकाशगंगा क्लस्टर
एबेल 370 आकाशगंगा क्लस्टर पृथ्वी से 4.9 बिलियन प्रकाश वर्ष दूर तारामंडल सेटस में स्थित है |
इस आकाशगंगा क्लस्टर में सैकड़ों आकाशगंगाओं का घर होने की सूचना मिली है. इसका नाम जॉर्ज एबेल के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने इस आकाशगंगा को सूचीबद्ध किया था |
प्रत्येक आकाशगंगा में इतना अधिक द्रव्यमान होता है कि वह अपने चारों ओर के अंतरिक्ष को प्रभावित करता है, जो उसके पीछे स्थित ब्रह्मांडीय वस्तुओं से आने वाली रोशनी को बढ़ाता और झुकता है |
5) खेलो इंडिया ज़ांस्कर विंटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल हुआ शुरू
21 जनवरी, 2021 को कारगिल जिले के ज़ांस्कर में पहले खेलो इंडिया ज़ांस्कर विंटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल का उद्घ आरंभ हो चुका है |
लद्दाख प्रशासन द्वारा जांस्कर को शीतकालीन पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देने के लिए इस 13 दिवसीय समारोह/ फेस्टिवल का आयोजन किया गया है |
ज़ांस्कर का क्षेत्र भारी बर्फ के कारण 5-6 महीने तक दुनिया के बाकी हिस्सों से कटा रहता था। दिन के समय यहां मौसम का तापमान -20 डिग्री सेल्सियस और रात को -32 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाता है।
इस फेस्टिवल का उद्देश्य ज़ांस्कर में एडवेंचर टूरिज्म और लद्दाख को आइस हॉकी के लिए प्रमुख केंद्र के रूप में बढ़ावा देना है।
Question
of the day
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 20 जनवरी 2021 को भारत और किस देश के बीच सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के लिए एक सहमति पत्र को मंजूरी दे दी?
a. उज्बेकिस्तान
b. ईरान
c. जापान
d. चीन
Question of the Yesterday
ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स, 2021 में चौथा स्थान निम्न में से किस देश को प्राप्त हुआ है?
a. भारत
b. रूस
c. नेपाल
d. बांग्लादेश
Watch Our Daily Current affairs On - https://blog.prabhatexam.com/
Follow Us ON
➡YOUTUBE CHANNEL:- YouTube
➡JOIN US ON- Telegram
➡FACEBOOK:- Facebook
➡VISIT OUR OFFICIAL WEBSITE:- Prabhatexam.com