9 January 2020 Today Current Affairs in Hindi
1) सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को दी मंजूरी
सुप्रीम कोर्ट ने 05 जनवरी 2021 को सेंट्रल विस्टा
प्रॉजेक्ट को मंजूरी दे दी है. ये फैसला सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों की बेंच ने 2:1
की बहुमत से दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकार नए संसद समेत अन्य निर्माण कर
सकती है. पर्यावरण मंजूरी और अन्य अनुमतियों में कोई खामी नहीं है |
2) सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट
सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत नए संसद परिसर का निर्माण किया जाना है. इसमें 876 सीट वाली लोकसभा, 400 सीट वाली राज्यसभा और 1224 सीट वाला सेंट्रल हॉल बनाया जाएगा. इससे संसद की संयुक्त बैठक के दौरान सदस्यों को अलग से कुर्सी लगा कर बैठाने की ज़रूरत खत्म हो जाएगी |
सेंट्रल विस्टा में एक दूसरे से जुड़ी 10 इमारतों
में 51 मंत्रालय बनाए जाएंगे. अभी यह मंत्रालय एक-दूसरे से दूर 47 इमारतों से चल रहे
हैं. मंत्रालयों को नजदीकी मेट्रो स्टेशन से जोड़ने के लिए भूमिगत मार्ग भी बनाया जाएगा.
राष्ट्रपति भवन के नज़दीक प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति के लिए नया निवास भी बनाया जाएगा.
अभी दोनों के निवास स्थान राष्ट्रपति भवन से दूर हैं |
3) विश्व बैंक ने पश्चिम बंगाल जलमार्ग सुधार के लिए 105 मिलियन अमरीकी डालर की परियोजना पर किए हस्ताक्षर
भारत सरकार, पश्चिम बंगाल सरकार और विश्व बैंक
ने इस 06 जनवरी, 2021 को पश्चिम बंगाल में अंतर्देशीय जल परिवहन अवसंरचना में सुधार
के लिए 105 मिलियन अमरीकी डालर की परियोजना पर हस्ताक्षर किए हैं |
पश्चिम बंगाल जलमार्ग को बेहतर बनाने की इस परियोजना
में कोलकाता महानगर क्षेत्र सहित दक्षिणी पश्चिम बंगाल के पांच सबसे अधिक आबादी वाले
जिले शामिल होंगे, जहां 30 मिलियन या राज्य की लगभग एक-तिहाई आबादी निवास करती है.
इस 105 मिलियन अमरीकी डालर के ऋण की परिपक्वता अवधि 17 वर्ष है जिसमें 7 साल की अनुग्रह
अवधि भी शामिल है |
4) बंगाल जलमार्ग परीयोजना
यह अंतर्देशीय जलमार्ग माल ढुलाई और यात्रियों
के आवागमन के लिए एक प्रभावी विकल्प के तौर पर उभरेगा। इस परियोजना से राज्य में नदी
परिवहन के आधारभूत ढांचे में सुधार करने में मदद मिलेगी.
इस परियोजना के पहले चरण में बेहतरीन डिजाइन्स
वाले नए घाटों को बनाना, मौजूदा घाटों की मरम्मत करना और 40 स्थानों पर इलेक्ट्रॉनिक
द्वार स्थापित करना शामिल है |
अपने दूसरे चरण में, यह परियोजना यात्रियों के
आवागमन को असाना बनाने पे काम करेगी।
निजी क्षेत्र को भी इस जलमार्ग पे जहाजों में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.
5) 3 जुलाई को होगी आईआईटी की परीक्षा
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल- ने इस
वर्ष आईआईटी में प्रवेश परीक्षा तिथि और आईआईटी में प्रवेश पात्रता में छूट देने की
घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि जेईई-एडवांस्ड की परीक्षा इस वर्ष तीन जुलाई को
कम्प्यूटर पर आयोजित होगी और आई.आई.टी. में कक्षा 12 में 75 प्रतिशत अंक पाने की
शर्त में भी छूट दी गई है। इस वर्ष यह परीक्षा आई.आई.टी. खड़गपुर आयोजित करेगा।
आपको बता दे पिछले वर्ष भी कोरोना के चलते 75 फीसदी
अंकों की बाध्यता से छूट दी गई थी।
Question of the day-
कोरोना के बढ़ते कहर के बीच ब्रिटेन के बाद अब
किस देश ने दोबारा सख्त लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है?
a. चीन
b. पाकिस्तान
c. जर्मनी
d. नेपाल
Question of Yesterday-
हाल ही में किस राज्य सरकार ने बर्ड फ्लू के कारण
एवियन इंफ्लूएंजा वायरस के बढ़ते प्रकोप देखते हुए आपदा घोषित कर दिया है?
A. केरल
B. तेलंगाना
C.नागालैंड
D. मेघालय
ANSWER
A. केरल
Follow Us ON
➡YOUTUBE CHANNEL:- YouTube
➡JOIN US ON- Telegram
➡FACEBOOK:- Facebook
➡VISIT OUR OFFICIAL WEBSITE:- Prabhatexam.com