8 January 2020 Today Current Affairs in Hindi  


Download PDF:- Click Here

1) 1901 के बाद से आठवां सबसे ज्यादा गर्म साल रहा 2020: आईएमड

वर्ष 1901 के बाद से 2020 आठवां सबसे अधिक गर्म वर्ष रहा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग(आईएमडी) ने 1901 में देश भर के मौसम रिकार्ड रखने की शुरूआत की थी और उसके बाद से 2020 आठवां सबसे अधिक गर्म वर्ष रहा. आईएमडी के अनुसार, गुजरे हुए दो दशक 2001-2010 और 2011-2020 भी सबसे गर्म दशक दर्ज किए गए | 

जलवायु वैज्ञानिकों का कहना है कि औसत तापमान में छोटे से परिवर्तन से भी बड़े-बड़े बदलाव हो रहे हैं. मिट्टी और पौधे सूख रहे हैं, जिससे उनके चारों और गर्म हवा का तापमान पैदा हो रहा है. इसके अतिरिक्त भी पर्यावरण को कई तरह के नुकसान हो रहे हैं | 

2) भारतीय मौसम विज्ञान विभाग

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की स्थापना साल 1875 में हुई थी. यह भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (Ministry of Earth Science) की एक एजेंसी है. यह मौसम संबंधी अवलोकन, मौसम पूर्वानुमान और भूकंप विज्ञान के लिये ज़िम्मेदार प्रमुख एजेंसी है |

मौसम विज्ञान विभाग का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है. इस विभाग के द्वारा भारत से लेकर अंटार्कटिका भर में सैकड़ों प्रक्षेण स्टेशन चलाये जाते हैं. मौसम विज्ञान विभाग का मुख्यालय साल 1905 में शिमला, फिर साल 1928 में पुणे और अंततः नई दिल्ली में स्थानांतरित किया गया. मौसम विभाग का नेतृत्व मौसम विज्ञान के महानिदेशक करते हैं | 

3) कॉरोना से भी ज़्यादा खतरनाक है Disease X

अफ्रीकी वायरस इबोला का पता लगाने वाले डॉक्टर ने यह चेतावनी जारी कि अभी डिजीज एक्स (Disease X) वायरस के प्रसार होने की संभावना है. उन्होंने आशंका जताई है कि ये वायरस कोरोना से भी खतरनाक हो सकता है. उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के मुकाले यह वायरस तेजी से फैलता है।

डिसीज X (Disease X) यानी वो बीमारी, जिसके बारे में विशेषज्ञों को भी कुछ नहीं पता. ऐसी ही एक रहस्यमयी बीमारी का मरीज कांगो में मिला है, जिसे तेज बुखार के साथ आंतरिक रक्तस्त्राव हो रहा है. डिसीज X आने वाली महामारी हो सकती है |

विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि डिजीज एक्स, कहां जाकर रुकेगी अभी यह सिर्फ कल्पना है. विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यह अस्तित्व में आती है तो यह कोरोना महामारी से कई गुना अधिक खतरनाक होगी |

4) यूपी सरकार ने किसानो के लिए शुरू किया ‘किसान कल्याण मिशन

उत्तर प्रदेश में 06 जनवरी 2021 से किसान कल्याण मिशन शुरू हो गया है. इसका मकसद किसानों की आय बढ़ाना और नई तकनीकी और सरकारी योजनाओं की जानकारी उन तक पहुंचाना है. इस मिशन के जरिए किसानों को नए कृषि कानूनों के प्रति जागरूक भी किया जाएगा. यह कार्यक्रम राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगा | 

5) भारत और जापान के बीच कुशल श्रमिको के संचालन प्रणाली के समझौते को मिली मंजूरी

केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और जापान के बीच सहयोग के समझौते पर हस्‍ताक्षर को मंजूरी  दी है। यह समझौता  कुशल कामगारों से संबंधित  संचालन प्रणाली के लिए भागीदारी की बुनियादी रूपरेखा तैयार करने के लिए किया गया है।

इससे जापान की 14 निर्धारित क्षेत्रों जैसे कि नर्सिंग केयर, इमारतों की साफ-सफाई, मैटिरियल प्रोसैसिंग इंडस्‍ट्री आदि में काम करने के लिए अपेक्षित कौशल और जापानी भाषा की परीक्षा में उतीर्ण भारतीय श्रमिको को जापान भेजना मुमकिन हो पाएगा।  जापान सरकार भारत के इन कुशल कामगारों को विशिष्‍ट कुशल कामगार के रूप में निवासी का दर्जा भी प्रदान करेगी।

Follow Us ON

YOUTUBE CHANNEL:-  YouTube 

JOIN US ON-  Telegram

FACEBOOK:- Facebook

VISIT OUR OFFICIAL WEBSITE:- Prabhatexam.com