December 2020 Current Affairs  की  इस श्रृंखला में हम प्रतियोगी परीक्षा के दृष्टिकोण से दिन के महत्वपूर्ण current affairs को कवर करते हैं।  हम विभिन्न समाचार पत्रों और वेब पोर्टलों से महत्वपूर्ण News को कवर करते हैं। इस 2020 current affairs show को देखने के बाद आपको किसी भी न्यूज पोर्टल पर जाने की या न्यूजपेपर पढ़ने की आव्यशकता नहीं है। तो चलिए बिना किसी समय को बर्बाद किये आज के वीडियो से शुरुआत करते हैं।


Download pdf :- Click Here 

1) प्रसार भारती के CEO चुने गये एशिया पैसिफिक ब्रॉडकास्टिंग यूनियन के उपाध्यक्ष

सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के अनुसार, प्रसार भारती के CEO, शशि शेखर वेम्पति 16 दिसंबर, 2020 को एशिया पैसिफिक ब्रॉडकास्टिंग यूनियन (ABU) के उपाध्यक्ष चुने गए हैं. यह दुनिया की सबसे बड़ी ब्रॉडकास्टिंग यूनियन्स में से एक है | 

current affairs 2020


एशिया पैसिफिक ब्रॉडकास्टिंग यूनियन का गठन वर्ष, 1964 में विभिन्न प्रसारण संगठनों के एक पेशेवर संघ के तौर पर किया गया था. इसके अबतक, 57 देशों और क्षेत्रों में 286 से अधिक सदस्य हैं और पूरी दुनिया में लगभग 3 बिलियन लोगों की संभावित आबादी तक इसकी पहुंच है |

2) भारत वर्ष, 2021 में स्पुतनिक वी वैक्सीन की 300 मिलियन खुराक का करेगा उत्पादन

Corona vaccine


भारत वर्ष, 2021 में रूसी कोविड ​​-19 वैक्सीन स्पुतनिक वी की लगभग 300 मिलियन खुराक का उत्पादन करेगा. रूसी सरकार के भारत में चार बड़े निर्माताओं के साथ समझौते हैं और वे हर साल इस वैक्सीन की 300 मिलियन से अधिक खुराक का उत्पादन करेंगे |

3) Corona Virus के नये रूप के संक्रमण के खतरे को देखते हुए कई यूरोपीय देशों ने ब्रिटेन की उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया 

ब्रिटेन में नोवेल Corona Virus का ज्‍यादा खतरनाक रूप सामने आने की खबर के बाद कई यूरोपीय देशों ने ब्रिटेन पर विमान यात्रा प्रतिबंध लगा दिये हैं।

upsc current affairs


आयरलैंड, जर्मनी, फ्रांस, इटली, नीदरलैंड्स और बेल्जियम ने विमान सेवा रोकने का फैसला किया है।

वायरस का यह नया रूप लंदन और दक्षिण-पूर्व इंग्‍लैंड में बड़ी तेजी से फैला है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने क्रिसमस की अवधि के दौरान योजनाबद्ध छूट समाप्‍त करते हुए प्रभावित इलाकों में नए चार स्‍तरीय प्रतिबंध लगा दिए हैं। स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों ने बताया कि वायरस का नया रूप 70 प्रतिशत अधिक संक्रामक है।

अमरीका और ब्रिटेन के बाद यूरोप में भी क्रिसमस के उपरांत व्‍यापक टीकाकरण अभियान शुरू होने की संभावना है।

4) मैसी ने पेले के रिकॉर्ड की बराबरी की

MESSI

अर्जेंटीना के स्‍टार फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मैसी ने वेलेंसिया के खिलाफ बार्सिलोना के लिए गोल करके  ब्राजील के प्रसिद्ध खिलाड़ी पेले के एक क्‍लब के लिए 643 गोल करने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। मैसी ने स्‍पेन के एक लीग मैच में गोल करके यह उपलब्धि हासिल की। पेले ने 1956 से 1974 के बीच ब्राजील के क्‍लब सांतोस के लिए 665 मैचों में 643 गोल किए थे, जबकि मैसी ने 2005 से 2020 के बीच 748 मैच खेल कर यह उपलब्धि हासिल की ।

Please Like and subscribe our YouTube Channel

Prabhat Exam - http://bit.ly/PrabhatExam

Follow us on Telegram: https://telegram.me/prabhatexam

Visit us to our Blog :  https://prabhatexam.blogspot.com/

 Follow us:-   

             YouTube Facebook Twitter Telegram