Prabhat Exam के करंट अफेयर्स शो में आपका स्वागत हैं। प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्न पत्र में समसामयिकी यानि करेंट अफेयर्स का विशेष महत्त्व होता है । इसी को ध्यान में रखते हुए दैनिक समसामयिकी का विस्तृत कवरेज करने वाली डेली करंट अफेयर्स की यह शृंखला शुरू की गयी है । इस नियमित लाइव सेशन में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय समसामयिकी जैसे खेल, अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध, पर्यावरण, विज्ञान एवं तकनीकी, राजव्यवस्था और नियुक्तियां आदि से जुडी कई जानकारियां शामिल होती है ।

20 December 2020 Current Affairs in Hindi 

Downlaod Pdf :- Click Here 

1) मानव विकास सूचकांक 2020 में भारत 131वां स्थान

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2020 के मानव विकास सूचकांक (एचडीआई) में भारत को 189 देशों में 131वां स्थान प्राप्त हुआ है. इसमें पिछले साल भारत 129वें पायदान पर था, यानी कि इस साल भारत

20 December 2020 Current Affairs in Hindi

  •  पायदान नीचे खिसक गया है

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) द्वारा जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2020 के मानव विकास सूचकांक (एचडीआई) में भारत को 189 देशों में 131वां स्थान प्राप्त हुआ है. इसमें पिछले साल भारत 129वें पायदान पर था, यानी कि इस साल भारत 2 पायदान नीचे खिसक गया है.

हालांकि, यूएनडीपी का कहना है कि सूची में भारत के फिसलने का यह मतलब कतई नहीं कि वहां काम नहीं हो रहा है, बल्कि इसका अर्थ यह है कि अन्य देशों ने बेहतर काम किया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, मानव विकास सूचकांक में नॉर्वे शीर्ष स्थान पर रहा, जबकि आयरलैंड, स्विट्जरलैंड, हांगकांग व आइसलैंड क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर रहे.

मानव विकास रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका और भूटान जैसे छोटे देश भी सूचकांक में भारत से अच्छा हैं. श्रीलंका 72वें और भूटान 129वें स्थान पर है. वहीं Pakistan 154 वें और चीन 85वें स्थान पर हैं.

2) मानव विकास सूचकांक

20 December 2020 Current

मानव विकास सूचकांक एक सांख्यिकीय सूचकांक है जिसमें जीवन प्रत्याशा, शिक्षा, और आय सूचकांकों को शामिल किया जाता है. मानव विकास सूचकांक में किसी देश के जीवन स्तर को मापा जाता है. इसमें देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) तथा उपलब्ध स्वास्थ्य एवं शिक्षा के स्तर आदि को भी देखा जाता है. संयुक्त राष्ट्र द्वारा पहला मानव विकास सूचकांक साल 1990 में जारी किया गया था. प्रत्येक वर्ष इसे संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा प्रकाशित किया जाता है | 

Is varsh ke मानव विकास सूचकांक में 189 देश शामिल रहे | 

3) अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस

upsc current affairs

अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस प्रत्येक साल 18 दिसंबर को मनाया जाता है. इस दिन का मुख्य उद्देश्य लोगों को इस बात के लिए शिक्षित करना है कि हर प्रवासी का सम्मान के साथ व्यवहार करना मूलभूत आवश्यकताओं में से एक है |

यह दिन अंतरराष्ट्रीय प्रवासियों के सामने आने वाली चुनौतियों और कठिनाइयों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का लक्ष्य रखता है. संयुक्त राष्ट्र हर साल सरकारों, संगठनों और इस क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले लोगों को इस मौके पर आमंत्रित करती है | 

किसी भी देश का नागरिक जब काम की तलाश में अपने देश को छोड़कर दूसरे देश में जाकर बस जाता है, तो उसे प्रवासी कहा जाता है. उदाहरण के तौर पर यदि कोई भारतीय नागरिक अमेरिका, सऊदी या किसी और देश में जाकर वहां बस जाता है तो प्रवासी भारतीय कहा जाता है. अमेरिका, चीन, रूस, जापान समेत कुछ ऐसे देश हैं, जहां बड़ी संख्या में दुनिया भर से आए प्रवासी बसते हैं.

4) भारत की आर्थिक कूटनीति वेबसाइट का शुभारंभ

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने 16 दिसंबर, 2020 को मंत्रालय की आर्थिक कूटनीति (इकनोमिक डिप्लोमेसी) वेबसाइट का शुभारंभ किया है. इस वेबसाइट का उद्देश्य भारत की आर्थिक ताकत के साथ-साथ क्षेत्रीय ताकत का प्रदर्शन करना है |

यह वेबसाइट इच्छुक निवेशकों को भारत की उपयुक्त एजेंसियों जैसेकि, भारत में कृषि निर्यात के लिए कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA), भारत के साथ व्यापार के लिए भारतीय व्यापार पोर्टल और भारत में निवेश के लिए इन्वेस्ट इंडिया से जोड़ेगी | 

5) चिल्हटी-हल्दीबाड़ी रेल लिंक

current affairs hindi

भारत और बांग्लादेश के बीच लगभग 55 वर्ष बाद चिल्हटी-हल्दीबाड़ी रेल लाइन फिर से शुरू हुई. चिल्हटी-हल्दीबाड़ी रेल लिंक भारत और बांग्लादेश के बीच हैं. ये फिर से शुरू किया गया है. ये लिंक भारत-पाकिस्तान के बीच हुई साल 1965 की लड़ाई के समय बंद किया गया था. इस लिंक के शुरू होने से बांग्लादेश से असम, बंगाल के बीच कनेक्टिविटी बेहतर हो सकेगी. शुरुआत में इस लिंक का इस्तेमाल सामान लाने-जाने के लिए किया जाएगा, बाद में पैसेंजर सेवा शुरू हो सकती है.

Question of the Day ?

पेटा इंडिया ने निम्न में से किस अभिनेता को साल 2020 का हॉटेस्ट वेजिटेरियन सेलिब्रिटी ट्रॉफी से सम्मानित किया है?

a. अजय देवगन

b. वरुण धवन

c. सोनू सूद

d. अनिल कपूर

Question of Yesterday-

हाल ही में अमेरिका ने किस देश के प्रति सख्त रुख दिखाते हुए 'करेंसी मैनुपुलेटर्स' यानी मुद्रा में हेरफेर करने वाले देशों की 'निगरानी सूची' में डाल दिया है?

a. भारत

b. पाकिस्तान

c. रूस

d. नेपाल

Answer 

a. भारत

\     सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने जस्टिस हिमा कोहली को तेलंगाना हाईकोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस नियुक्त किया है. जस्टिस कोहली अभी दिल्ली हाईकोर्ट में जज हैं.  तेलंगाना हाईकोर्ट के मौजूदा चीफ जस्टिस राघवेंद्र सिंह चौहान का उत्तराखंड हाईकोर्ट में ट्रांसफर कर दिया गया है | 

अमेरिका ने भारत के प्रति सख्त रुख दिखाते हुए इसे भी चीन, ताइवान जैसे दस देशों के साथ 'करेंसी मैनुपुलेटर्स' यानी मुद्रा में हेरफेर करने वाले देशों की 'निगरानी सूची' में डाल दिया है. अमेरिका ने भारत सहित जिन दस देशों को इस सूची में डाला है. वे सभी इसके बड़े व्यापारिक साझेदार हैं. इस निगरानी सूची में भारत, चीन, ताइवान के अलावा जापान, दक्षिण कोरिया, जर्मनी, इटली, सिंगापुर, थाइलैंड और मलेशिया शामिल हैं |

2020 current affairs,current affairs pdf,current affairs hindi,ias current affairs,current affairs pdf 2020,current affairs daily,vision current affairs,upsc current affairs,gk,current affairs

Please Like and subscribe our YouTube Channel

Prabhat Exam - http://bit.ly/PrabhatExam

Follow us on Telegram: https://telegram.me/prabhatexam

Visit us to our Blog :  https://prabhatexam.blogspot.com/