हेल्लो दोस्तों,

IAS की परीक्षा ना सिर्फ इंडिया बल्कि पूरे विश्व की एक कठिनतम परीक्षाओं में से एक है. इसीलिए इस परीक्षा में आपके हर खूबी-कमी की जांच की जाती है. एक ओर प्रेलिम्स के GS पेपर 1 में आपकी विषय के ऊपर पकड़ की जांच होती है तो दूसरी ओर GS पेपर 2 में आपकी तर्क शक्ति, निर्णय क्षमता और कम्युनिकेशन जाँची जाती है. वहीँ अगर मैन्स एग्जाम की बात करें तो वहां भी विषयों की जांच या  परख और अधिक गहराई से की जाती है. इसी फेज में आपके लिखने की क्षमता और सोचने की क्षमता की भी टेस्ट की जाती है. आपसे उम्मीद की जाती है कि आप कम से कम समय में प्रश्नों के सटीक उत्तर दें. और ऐसे समय में आपके लिखने की क्षमता पर काफी कुछ निर्भर करता है. साथ ही इससे आपको निबंध लिखने में भी काफी मदद मिलती है |

दोस्तों, इसीलिए इस आज के विडियो में हम बात करेंगे कि आईएएस परीक्षा में अपने राइटिंग स्पीड को कैसे बढाएं.

सबसे पहले आप परीक्षा में इस बात का ध्यान रखें कि लिखने में आप किस प्रकार के पेन का उपयोग करना चाहते हैं. क्योंकि तेज लिखने में एक अच्छे पेन का रोल काफी अहम् होता है , इसीलिए ध्यान पूर्वक  अपने पेन का चुनाव करें. इसलिए, एक सुरक्षित विकल्प के रूप में, लोग बॉलपॉइंट पेन का सुझाव देते हैं. फिर से, आपको उस ब्रांड का चयन करना होगा जो आपको सबसे अधिक आरामदायक और चिकना लगता है| 

इसके अलावा आप इन बातों का भी ध्यान रखें:

  • पेन के ऊपर से अपनी पकड़ ढीली रखें और इसे बहुत ज़ोर से न पकड़ें. यह आपको धीमा कर सकता है|
  • यदि आप कर सकते हैं, तो कोशिश करें और छोटे वाक्यों को लिखें क्योंकि इससे आप अधिक से अधिक शब्दों को लिख सकते हैं|
  • अपनी बांह का उपयोग करें न कि अपनी कलाई का. यदि आप ऐसा करते हैं, तो आप अपनी कलाई पर खिंचाव कम करते हैं, जिससे आप अधिक समय तक तेजी से लिख सकते हैं|
  • हमेशा सही मुद्रा के साथ बैठें. कभी भी कूबड़ न बैठे क्योंकि इसमें आपके बाहों पर अधिक वजन पड़ेगा और अधिक आसानी से थक जायेंगे|
  • हमेशा सटीक लिखने का प्रयास करें. बातों को घुमा फिराकर लिखने में समय व्यर्थ ना करें. बुलेट पॉइंट्स में लिखना और हेडिंग और सबहेडिंग देने से आपको कम शब्दों में अधिक बातों को कहने का मौका मिल जाता है. इसके पिक्चर, टेबल और ग्राफ बनाने से आपको कम शब्दों में अधिक जानकारी देने में मदद मिलती है|
  • तेजी से लिखने का एक तरीका है अच्छी तरह से तैयार करके जाना. इससे आपके सोचने का समय कम हो जाता है और उत्तर बन जाते हैं|
  • उत्तर लिखने से पहले हमेशा अपने दिमाग में उसका एक स्ट्रक्चर बना लें. यह बाद में आपको बाद में सोचने में लगे समय को कम करता है और यदि आपके विचार व्यवस्थित हैं, तो आप तेजी से लिख पाएंगे|
  • हमेशा प्रश्न के लिए आवंटित अंकों के अनुसार लिखें. वर्ड काउंट के अनुसार केवल उसी जगह विस्तृत करें जहां इसकी आवश्यकता है|

यदि आप लिखने का दैनिक अभ्यास करते हैं, तो आपके लेखन की गति में सुधार होगा. पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करना और मॉक टेस्ट लेना आपकी IAS तैयारी का अभिन्न अंग होना चाहिए|

 

👉Visit us: Prabhat UPSC Books

👉 Visit For: UPSC/IAS Video