भारतीय प्रशासनिक सेवा जिसे इंग्लिश में इंडियन ऐडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (आईएएस) कहा जाता है, भारत के सबसे लोकप्रिय प्रफेशन में से एक है. हर साल लाखों  अभ्यर्थी यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सर्विस का एग्जाम देते हैं लेकिन मुट्ठी भर अभ्यर्थी ही एग्जाम क्लियर करते हैं. उनमें से भी इंडियन ऐडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस में ऑफिसर बनने वालों की संख्या बहुत कम होती है 

एक IAS अधिकारी  लोक प्रशासन और नीति निर्माण और कार्यान्वयन के लिए जिम्मेदार होता है यानी सरकार जो नीतियां बनाती है उन्हें लागू करवाने काम एक IAS अधिकारी का होता है वहीं एक IPS अधिकारी कानून और व्यवस्था बनाए रखने और क्षेत्र में अपराध रोकने की जिम्मेदारी लेता है

अकसर लोगों में यह जानने की उत्सुकता होती है कि एक आईएएस ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलती है. आइए आज आपको एक आईएएस ऑफिसर की सैलरी के बारे में बताते हैं...

आईएएस ऑफिसर को काफी अच्छी सैलरी मिलती है. आईएएस ऑफिसर की कुल सैलरी हर महीने 56100 रुपये से शुरू होकर सर्वोच्च पद जैसे कैबिनेट सचिव के लिए 250000 रुपये तक जाती है

विभिन्न ग्रेड के आईएएस ऑफिसर को ग्रेड के मुताबिक मिलने वाली सैलरी कुछ इस प्रकार है:

ग्रेड

पे स्केल

IAS ऑफिसर का ग्रेड पे

सर्विस में जरूरी सालों क संख्या

पद

जूनियर या लोअर टाइम स्केल

15600 – 39100

5400

-

सब डिविजनल मैजिस्ट्रेट (एसडीएम), एसडीओ या सब कलेक्टर (2 सालों के प्रोबेशन के बाद)

सीनियर टाइम स्केल

15600 – 39100

6600

5

डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट (डीएम) या कलेक्टर या किसी सरकार मंत्रालय का संयुक्त सचिव

जूनियर ऐडमिनिस्ट्रेटिव

15600-39100

7600

9

विशेष सचिव या सरकारी विभागों के प्रमुख

सिलेक्शन ग्रेड

37400-67000

8700

12-15

किसी मंत्री का सचिव

सुपर टाइम स्केल

37400-67000

8700

17-20

सरकार के काफी अहम विभाग का सचिव

एपेक्स स्केल

80000 (फिक्स्ड)

NA

अलग-अलग

राज्यों के मुख्य सचिव, भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के प्रभारी केंद्रीय सचिव

कैबिनेट सेक्रटरी ग्रेड

90000 (फिक्स्ड)

NA

अलग-अलग

भारत सरकार के कैबिनेट सचिव

अब आप इस टेबल से ये समझें कि एंट्री लेवल पर एक आईएएस ऑफिसर को हर महीने कितनी सैलरी मिलती है और शीर्ष लेवल पर कितनी सैलरी मिलती है

लेवल

बेसिक पे

डीए (महंगाई भत्ता)

कुल सैलरी

एंट्री लेवल (शुरुआती सैलरी)

21000

26250

47250

अधिकतम वेतन (कैबिनेट सचिव स्तर)

90000

112500

202500

बेसिक पे शुरुआती स्तर पर हर साल 3 फीसदी बढ़ती है. कैबिनेट सचिव स्तर पर यह निर्धारित होती है. एंट्री लेवल पर हर साल महंगाई भत्ते में 10-14 फीसदी बढ़ोतरी होती है। शीर्ष स्तर पर डीए यानी महंगाई भत्ता बढ़ सकता है 


👉Visit us: Prabhat UPSC Books

👉 Visit For: UPSC/IAS Video