दोस्तोंक्या आपने ठान लिया है कि आईएएस ही बनना है, क्या आपने अपनी मनोस्थिति को इस अनुकूल बना लिया, क्या आप इस परीक्षा को कैसे पास करना है इसकी कोई स्ट्रेटेजी बनाई? अगर इन सारे सवालों का जवाब हाँ है तो ये विडियो आपके तैयारी को एक नया आयाम देगा. इस विडियो में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि IAS परीक्षा को क्रैक ककरने के लिए कैसे पढ़ें क्या पढ़ें और कितना पढ़ें|

👉सबसे पहले इस परीक्षा की आवश्यकताओं, बारीकियों और उससे जुड़ी हर चीज को समझे कि परीक्षा में शामिल होने के लिए क्या करना है. क्योंकि किसी भी चीज को आसानी से हासिल करने के लिए आपको उसके प्रति दिलचस्पी और आकर्षण होना चाहिए. आप ऑनलाइन माधयम पर उपलब्ध टॉपर्स के ब्लॉग पढ़े, वीडियो देखे, और उन सारी बातों का एक नोट बनाएं. और अब पूरे तन मन को एकाग्रचित करके इसकी तैयारी में लग जाएँ. एक बार आप जब खेल के नियमों को समझ जाते हैं तो फिर आपका काम होता है उसे पूरे तल्लीनता के साथ खेलना|

  • जब एक बार तैयारी शुरू कर दी तो आपका अगला कदम होना चाहिए अपने ऑप्शनल या वैकल्पिक विषय का चयन. इसे आपको खुद को परख कर इसका निर्णय लेना चाहिए कि किस विषय को पढने में आपको दिलचस्पी है. वैसे आईएएस के प्रेलिम्स और मैन्स एग्जाम के लिए आपको बहुत सारे विषयों का अध्ययन करना होता है पर वैकल्पिक विषय का चुनाव बहुत इम्पोर्टेन्ट होता है.
  • इअसके बाद का अगला चरण है: किताबों और स्टडी मटेरियल का चुनाव. बाजार और इंटरनेट इतनी सारी सामग्री, किताबों, कोचिंग नोटों से भर गए हैं कि इस समुद्र में खो जाना बहुत ही आसान और स्वाभाविक है. इसलिए, आपको अपनी बुकलिस्ट बनाकर इसका सही तरह से पालन करना चाहिए. और इस अभी किताबों और  सामग्री को कम से कम 10 बार पढ़ें.  हमेशा ही कम किताबों की लिस्ट बनाएं और इसे अनगिनत पढ़ते रहे जब तक कि इसमें लिखे शब्दों के भावार्थ को आप अच्छे तरह से ना समझ लें. आप चाहें तो अपनी बूकलिस्ट बनाने के लिए हमारे विडियो IAS का नोट्स कैसे बनाएं को देख सकते हैं 

दैनिक समय-सारिणी और दीर्घकालिक योजना बनाना महत्वपूर्ण है नहीं तो आप ट्रैक खो देंगे. आपको प्रीलिम्स और मेन्स के लिए पहले से अच्छी योजना बनानी होगी. मेन्स के सिलेबस के साथ अपनी तैयारी शुरू करें और प्रीलिम्स से पहले समय में अपने वैकल्पिक को अच्छी तरह से कवर करें. प्रीलिम्स की तैयारी के लिए 3 महीने सिर्फ इसकी तैयारी में लगा दें|

  • समसामयिक मुद्दों और वैकल्पिक विषय के लिए नोट्स बनाएं और लगातार बनाते रहे. एनसीईआरटी के सभी पुस्तकों को अच्छे से पढने के बाद समाचार पत्र पढ़ना शुरू कर दें. और इसके लिए द हिंदू समाचार पत्र लाभप्रद हो सकता है. आप एनसीईआरटी को पढ़ने के बाद बेहतर तरीके से अखबार को समझेंगे|

बेहतर उत्तर लेखन के लिए प्रीलिम्स से पहले जीएस मेन्स टेस्ट सीरीज में शामिल हो सकते हैं|

  • और अंत में यह समझें कि हालांकि यह प्रतियोगिता कठिन है लेकिन आप अपने प्रतिस्पर्धियों से बेहतर हैं. आत्मविश्वास होना सबसे बड़ी सफलता की निशानी है. एक वर्ष के लिए इस परीक्षा के लिए अपने दिल, दिमाग और आत्मा को समर्पित कर दें.  खुद के साथ पूरी तरह से ईमानदार रहें और खुद का लगातार आकलन करते रहे. अपना समय विवेकपूर्ण ढंग से प्रबंधित करें. औसत प्रतिभा वाले छात्र भी कड़ी मेहनत के साथ यूपीएससी में सफल हो जाते हैं. इसी विश्वास के साथ तयारी शुरू करें आयर सफल बनें

👉More Related Videos: https://bit.ly/35L7LmT

👉Visit us: Prabhat Exam