BPSC का syllabus BPSC यानि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा निर्धारित किया जाता है. जैसा कि आप सब को पता होगा BPSC ने 66वीं प्रेलिम्स एग्जाम के लिए notification प्रकाशित किये हैं. ऐसे में हम सब के लिए ये जानना आवश्यक है कि इस परीक्षा का सिलेबस क्या है और एग्जाम पैटर्न क्या होता है? 

आपको बता दूँ कि BPSC परीक्षा (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा) तीन चरणों में आयोजित की जाती है:

प्रीलिम्स - 150 अंकों के लिए 1 Objective टाइप पेपर

मेन्स - 4 Descriptive पेपर (1 क्वालिफाइंग + 3 मेरिट रैंकिंग)

साक्षात्‍कार - 120 अंक

Stage of BPSC Exam Type of Exam Mode Total Marks Duration

Prelims Objective Offline 150 2 Hours

Mains Subjective Offline 3 ( 900 Papers of 300 marks each) 3 Hours for each Paper

Personal Interview Physically Present Offline 120 Not Defined

अब बात करेंगे, BPSC प्रेलिम्स एग्जाम सिलेबस के बारे में

बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य विज्ञान, राजनीति, अर्थव्यवस्था, इतिहास और राष्ट्रीय आंदोलन के पहलुओं को शामिल किया गया है जैसे:

सामान्य विज्ञान: (विज्ञान की सामान्य समझ, जिसमें रोजमर्रा के अवलोकन और अनुभव के मामले शामिल हैं)। साइंस और टेक के प्रश्न ऐसे होंगे कि उन्हें विषय विशेषज्ञता की आवश्यकता नहीं होगी।

राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय महत्व के करंट अफेयर्स

भारत और बिहार का इतिहास (बिहार के इतिहास के व्यापक पहलुओं के साथ विषय की सामान्य समझ)

भारत और बिहार का भूगोल (भारतीय कृषि और प्राकृतिक कृषि की मुख्य विशेषताओं सहित देश के भौतिक, सामाजिक और आर्थिक भूगोल से संबंधित प्रश्न)

बिहार का सामान्य भूगोल और भौगोलिक विभाजन और इसकी प्रमुख नदी प्रणालियाँ

भारतीय राजव्यवस्था (प्रश्न भारत और बिहार में देश की राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, सामुदायिक विकास और योजना पर ज्ञान का परीक्षण करेंगे)

भारतीय अर्थव्यवस्था और बिहार की अर्थव्यवस्था स्वतंत्रता के बाद

भारतीय आंदोलन और इसमें बिहार का योगदान (प्रश्न उन्नीसवीं सदी के पुनरुत्थान की प्रकृति और चरित्र, राष्ट्रीयता के विकास और बिहार के विशेष संदर्भ के साथ स्वतंत्रता की प्राप्ति से संबंधित होगा)

भारतीय अर्थव्यवस्था और राजनीति के तहत, प्रश्न निम्नलिखित विषयों को शामिल करेंगे:

भारतीय राजनीतिक प्रणाली

पंचायती राज

सामुदायिक विकास

भारत और बिहार में योजना

भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन के तहत, उम्मीदवारों को 19 वीं शताब्दी में पुनरुत्थान, भारत में राष्ट्रवाद की प्रकृति और विकास और भारत की स्वतंत्रता पर ध्यान केंद्रित करना होगा। साथ ही, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन में बिहार की भूमिका BPSC परीक्षा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है

जनरल मेंटल एबिलिटी पर आधारित प्रश्न

उम्मीदवारों को बीपीएससी मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है, जब वे बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होते हैं । BPSC मुख्य परीक्षा में एक क्वालीफाइंग पेपर सामान्य हिंदी है। इसके अलावा, जनरल स्टडीज पेपर 1 और जनरल स्टडीज पेपर 2 में 300 अंक होंगे। एक वैकल्पिक पेपर होगा जिसे उम्मीदवार ने आवेदन पत्र भरते समय पहले चुना है। ऑप्शनल पेपर में 300 मार्क्स होते हैं। 

Stage of Exam Name of Paper  Total Marks Duration

Main Exam (Subjective) General Hindi (Qualifying) 100 3 Hours

General Studies Paper 1 300 3 Hours

General Studies Paper 2 300 3 Hours

Optional Paper 300 3 Hours

सामान्य अध्ययन के प्रश्न पत्र ‘‘1’’ और प्रश्न पत्र ‘‘2’’ के भाग के निम्नलिखित क्षेत्र होंगेः-

सामान्य अध्ययन- पत्र 1

1. भारत का आधुनिक इतिहास और भारतीय संस्कृति।

2. राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्व का वर्तमान घटना चक्र।

3. सांख्यिकी विश्लेषण आरेखन और चित्रण

सामान्य अध्ययन- पत्र 2

1. भारतीय राज्य व्यवस्था।

2. भारतीय अर्थ व्यवस्था और भारत का भूगोल।

3. भारत के विकास में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की भूमिका और प्रभाव।

प्रश्न पत्र- 1 में आधुनिक भारत के इतिहास और भारतीय संस्कृति के अन्तर्गत लगभग उन्नीसवीं शताब्दी के मध्य भाग से लेकर देश के इतिहास की रूप रेखा के साथ-साथ गाँधी, रवीन्द्र और नेहरू से संबंधित प्रश्न भी सम्मिलित होंगे। बिहार के आधुनिक इतिहास के संदर्भ में प्रश्न इस क्षेत्र में पाश्चात्य शिक्षा (प्रौद्योगिकी शिक्षा समेत) के आरम्भ और विकास से पूछे जाएंगे। इसमें भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में बिहार की भूमिका से संबंधित प्रश्न रहेंगे। ये प्रश्न मुख्यतः संथाल विद्रोह, बिहार में 1857 विरसा का आन्दोलन, चम्पारण सत्याग्रह तथा 1942 का भारत छोड़ो आंदोलन से पूछे जाएँगे। परीक्षार्थियों से आशा की जाती है कि वे मौर्य काल तथा पाल काल की कला और पटना कलम चित्रकला की मुख्य विशेषताओं से परिचित होंगे। सांख्यिकीय विश्लेषण आरेखन और सचित्र निरूपण से संबंधित विषयों में सांख्यिकीय आरेखन या चित्रात्मक रूप से प्रस्तुत सामग्री की जानकारी के आधार पर सहज बुद्धि का प्रयोग करते हुए कुछ निष्कर्ष निकालना और उसमें पाई गई कमियों, सीमाओं और असंगतियों का निरूपण करने की क्षमता की परीक्षा होगी।

प्रश्न पत्र- 2 में भारतीय राज्य व्यवस्था से संबंधित खंड में भारत की राजनीतिक व्यवस्था से संबंधित प्रश्न होंगे। भारतीय अर्थ व्यवस्था और भारत तथा बिहार के भूगोल से संबंधित खंड में c` भारत के विकास में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के महत्व और प्रभाव से संबंधित तीसरे खंड में ऐसे प्रश्न पूछे जाएँगे, जो भारत तथा बिहार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के महत्व के बारे में उम्मीदवार की जानकारी की परीक्षा करे। इनमें प्रायोगिक पक्ष पर बल दिया जाएगा।

परीक्षार्थियों को ऑप्शनल पेपर से अपने लिए ऑप्शनल सब्जेक्ट चुनने होता है. वो लिस्ट आप हमारे स्क्रीन पर देख सकते हैं:

वैकल्पिक विषय पाठ्यक्रम (Optional Subjects Exam Syllabus):

कृषि (Agriculture)

पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विज्ञान (Animal Husbandry and Veterinary Science)

मानव विज्ञान (Human Science)

वनस्पति विज्ञान (Botany)

रसायन विज्ञान (Chemistry)

सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering)

वाणिज्यिक शास्त्र तथा लेखा विधि (Commerce and Accountancy)

अर्थशास्त्र (Economics)

विद्युत् इंजीनियरिंग (Electrical Engineering) 

भूगोल (Geography)

भू-विज्ञान (Geology)

इतिहास (History)

श्रम एवम् समाज कल्याण (Labour Social Welfare (LSW)

विधि (Law)

प्रबन्ध (Management)

गणित (Mathematics)

मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering)

दर्शनशास्त्र (Philosophy)

भौतिकी (Physics)

राजनीति विज्ञान तथा अन्तर्राष्ट्रीय संबंध (Political Science & International Relations)

मनोविज्ञान (Psychology)

लोक प्रशासन (Public Administration : Pub-ad)

समाजशास्त्र (Sociology)

सांख्यिकी (Statistics)

प्राणि विज्ञान (Zoology)

हिन्दी भाषा और साहित्य (Hindi Language and Literature)

अंग्रेजी भाषा और साहित्य (English Language and Literature)

उर्दू भाषा और साहित्य (Urdu Language and Literature)

बांग्ला भाषा और साहित्य (Bengali Language and Literature)

तो दोस्तों, ये था BPSC का सिलेबस. आशा है कि आप अब ये जान गए होंगे और अपनी तैयारी में जी जान से लग गए होंगे.

👉Visit us: Prabhat Exam BPSC Books

👉Visit For: BPSC Exam Details Video