➨Download our PDF : https://bit.ly/3i11pSR
Welcome to Daily Current Affairs Show in Hindi For All competitive Exams.
Prabhat Exam के करंट अफेयर्स शो में आपका स्वागत हैं। प्रत्येक प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्न पत्र में समसामयिकी यानि करेंट अफेयर्स का विशेष महत्त्व होता है । इसी को ध्यान में रखते हुए दैनिक समसामयिकी का विस्तृत कवरेज करने वाली डेली करंट अफेयर्स #thecurrentaffairsshow की यह शृंखला शुरू की गयी है । इस नियमित लाइव सेशन में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय समसामयिकी जैसे खेल, अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध, पर्यावरण, विज्ञान एवं तकनीकी, राजव्यवस्था और नियुक्तियां आदि से जुडी कई जानकारियां शामिल होती है । इस श्रृंखला में हम प्रतियोगी परीक्षा के दृष्टिकोण से दिन के महत्वपूर्ण वर्तमान मामलों को कवर करते हैं। हम विभिन्न समाचार पत्रों और वेब पोर्टलों से महत्वपूर्ण समाचारों को कवर करते हैं। इस करंट अफेयर शो को देखने के बाद आपको किसी भी न्यूज पर जाने की या न्यूजपेपर पढ़ने की आव्यशकता नहीं है।