UPSC के Syllabus में बहुत सारे Subjects होते हैं, जिनकी तैयारी Aspirants को करनी होती है| अब आपने अक्सर यह तो सुना ही होगा कि UPSC में Subjects 2 प्रकार के होते हैं- Static और Dynamic. आज की इस Blog में हम Static और Dynamic का मतलब जानेंगे साथ ही यह भी जानेंगे कि कौन-कौन सा Subject Dynamic है और कौन-सा Static है?


Static और Dynamic क्या होता है?

Static का मतलब होता है ऐसे विषयों से जो स्थिर होते हैं यानी जिनमें बदलाव होने के Chances नहीं होते या फिर ना के बराबर होते हैं| इस श्रेणी में शामिल हैं- इतिहास, भूगोल, Polity, Economics और Enviroment. ये वे विषय हैं जिनके Topics में बदलाव नहीं होते| यानी आपको हर साल Same Syllabus ही पढ़ना होता है|

इसके अलावा, Dynamic से मतलब ऐसे विषयों से है जोकि गतिशील होते हैं, अर्थात् उनके Topics Change होते रहते हैं, जैसे कि करंट Affairs. करंट Affairs समय-समय पर बदलते रहते हैं, अगर 2023 के UPSC Exam की तैयारी करते वक्त आपने  Current Affairs की तैयारी की थी तो निश्चित तौर पर इस साल आपने बदले हुए Topics को पढ़ा होगा| इसके साथ ही Economic Facts, Environmental Updates और Governance भी Dynamic के अंतर्गत आते हैं|

अब बात आती है कि Prelims परीक्षा में Static और Dynamic विषयों की तैयारी कैसे करें?


जब हम static की बात करते हैं तो इससे हमारा मतलब होता है GS से| जिसमें History जिसका Syllabus स्थिर ही रहता है| आपको कुछ नया पढ़ने की आवश्यकता नहीं होती| इसी तरह Geography, Economics, Polity, Environment आदि विषयों के Concept भी स्थिर ही होते हैं| तो ऐसे विषय जिनका syllabus हमेशा एक जैसा ही रहता है, साथ ही Exam में भी ज्यादा प्रश्न इन्हीं Subjects से आते हैं| तो इनकी तैयारी में आपको ज्यादा समय देना चाहिए| आपको अपना 70 प्रतिशत समय Static Subjects की तैयारी में लगाना चाहिए| और फिर उसके बाद जो समय बचता है उसे Dynamic विषयों की तैयारी में लगाएँ| लेकिन इसका ये मतलब बिल्कुल भी नहीं है, करंट Topics को Ignore ही कर दिया जाए| करंट इवेंट्स पर ध्यान देना भी अनिवार्य है| क्योंकि कई बार Static Subjects में भी प्रश्न Dynamic Topics से जोड़ कर दे दिये जाते हैं| मान लीजिये कि Budget में इस साल कुछ Changes हुए हैं अब उसमें Directly Syllabus से प्रश्न ना पूछकर करंट से उसे Relate करके पूछा जाता है|


UPSC Book List : 

30 Years UPSC Prelims Civil Services Exam 2025

UPSC CSAT PYQ (Civil Services Aptitude Test Samanya Adhyayan) General Studies Paper 2


'