संघ लोक सेवा आयोग द्वारा यूपीएससी टॉपर्स 2023 पीडीएफ को 'upsc.gov.in' पर प्रकाशित कर दिया गया है, जिसमें साक्षात्कार चरण में उपस्थित हुए लोगों में से शीर्ष रैंकिंग वाले उम्मीदवारों के नाम आप देख सकते हैं। यूपीएससी टॉपर्स सूची पीडीएफ के अनुसार, 2023 परीक्षा के लिए आदित्य श्रीवास्तव अखिल भारतीय रैंक 1 पर हैं, अनिमेष प्रधान दूसरे स्थान पर हैं, और डोनुरु अनन्या रेड्डी क्रमशः तीसरे स्थान पर हैं। यूपीएससी टॉपर सूची यूपीएससी मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में चयनित उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देती है। यदि आप भी भविष्य में आईएएस आईपीएस, आईएफ़एस जैसी टॉप सर्विसेस में जाना चाहते हैं तो आपको परीक्षा में बढ़िया Rank लाना पड़ेगा। बढ़िया Rank से मेरा मतलब अंडर 300 है। और इतनी बढ़िया Rank लाने के लिए परीक्षा में कितने Marks लाने होंगे, यह जानने के लिए आपको यह तो पता होना ही चाहिए कि आपको कितने मार्क्स चाहिए। तो इसीलिए आज के वीडियो में हम बात करेंगे Toppers के Marks ताकि आप उन्हें Analyse लार सकें।


2023 की परीक्षा में लखनऊ के आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है, दूसरे नंबर पर अनिमेष प्रधान और तीसरा स्थान डी अनन्या रेड्डी ने हासिल किया है. आयोग ने यूपीएससी सीएसई 2023 रिजल्ट की घोषणा के चार दिनों बाद सभी सफल उम्मीदवारों के डिटेल मार्क्स अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपलोड कर दी है. यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा 2023 में 1,016 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं. इनमें 664 पुरुष और 352 महिलाएं हैं. यूपीएससी सीएसई 2023 टॉप 5 उम्मीदवारों की लिस्ट में दो महिला उम्मीदवार शामिल हैं।


टॉपर आदित्य श्रीवास्तव ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 54.27 प्रतिशत अंक हासिल किए. आदित्य को 1,099 अंक मिले हैं, उन्हें लिखित परीक्षा में 899 और पर्सनैलिटी टेस्ट में 200 अंक शामिल हैं. परीक्षा में दूसरे स्थान पर अनिमेष प्रधान रहे, जिन्होंने सिविल सेवा परीक्षा 2023 में 52.69 प्रतिशत अंक हासिल किए. अनिमेष को कुल 1,067 अंक मिले हैं, उन्होंने लिखित परीक्षा में 892 और पर्सनैलिटी टेस्ट में 175 अंक हासिल किए हैं. तीसरे स्थान पर डी अनन्या रेड्डी रहीं. वह आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) की उम्मीदवार के रूप में परीक्षा में शामिल हुईं. रेड्डी को 1,065 अंक (52.59 प्रतिशत) मिले. अनन्या को लिखित परीक्षा में 875 अंक और पर्सनैलिटी टेस्ट में 190 अंक मिलें।


अब ये टेबल देखिये।  यहाँ पिछले कुछ सालों के Toppers के मार्क्स दिये गए हैं।

1. IAS Topper 2022 – Ishita Kishore (Marks in Mains + Interview = 1094)

2. IAS Topper 2021 – Shruti Sharma ( Marks in Mains + Interview = 1105)

3. IAS Topper 2020 – Shubham Kumar ( Marks in Mains + Interview = 1054)

4. IAS Topper 2019 – Pradeep Singh (Marks in Mains + Interview = 1072)

5. IAS Topper 2018 – Kanishak Kataria (Marks in Mains + Interview = 1121)

6. IAS Topper 2017 – Anudeep Durishetty (Marks in Mains + Interview = 1126)

7. IAS Topper 2016 – Nandini KR (Marks in Mains + Interview = 1120)

8. IAS Topper 2015 – Tina Dabi (Marks in Mains + Interview = 1063)

9. IAS Topper 2014 – Ira Singhal (Marks in Mains + Interview = 1082)


तो जैसा कि आप देख सकते हैं, परीक्षा में यदि आप 50 – 55 प्रतिशत अंक स्कोर कर लेते हैं तो आप इस परीक्षा में टॉप कर सकते हैं लेकिन यदि आपको अपना नाम इस लिस्ट में चाहिए तो भी आपको मार्क्स इसके आस पास ही होने चाहिए, यानि कि 47 – 48 प्रतिशत तक आपको टार्गेट करना है। अब ये कैसे होगा? आइए देखते हैं।

अब तक आप समझ गए होंगे कि सिविल सेवा परीक्षा में एक सीमा के बाद ज्यादा मार्क्स ला पाना मुश्किल होता है. अपने सामने आने वाली चुनौती को अनदेखा न करें. यह बड़ी चुनौती है- पिछले प्रयासों में प्राप्त बेहतर अंकों को फिर से हासिल करना. आपको इस गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए कि किसी भी विषय में आपकी तैयारी परफेक्ट है। इसके बाद यह देखें कि आपको किन पेपर्स में कम मार्क्स मिले हैं. यह भी देखें कि इन्हीं पेपर्स में दूसरों को कितने मार्क्स मिले हैं. उन पेपर्स को थोड़ा ज्यादा समय दें, और यदि जरूरत हो तो इसके लिए किसी गाइड या मैंटर से मदद भी ले सकते हैं।

अब तक आप समझ गए होंगे कि सिविल सेवा परीक्षा में एक सीमा के बाद ज्यादा मार्क्स ला पाना मुश्किल होता है. अपने सामने आने वाली चुनौती को अनदेखा न करें. यह बड़ी चुनौती है- पिछले प्रयासों में प्राप्त बेहतर अंकों को फिर से हासिल करना. आपको इस गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए कि किसी भी विषय में आपकी तैयारी परफेक्ट है। इसके बाद यह देखें कि आपको किन पेपर्स में कम मार्क्स मिले हैं. यह भी देखें कि इन्हीं पेपर्स में दूसरों को कितने मार्क्स मिले हैं. उन पेपर्स को थोड़ा ज्यादा समय दें, और यदि जरूरत हो तो इसके लिए किसी गाइड या मैंटर से मदद भी ले सकते हैं।

यूपीएससी परीक्षा में बेहतर नंबर हासिल करने के लिए इन चीजों को समझें- किसी भी पेपर में नंबर कम आने की वजह क्या रही है. इन कारणों को दूर करने के बारे में सोचें. आपको जितने नंबर चाहिए, उसको अलग-अलग पेपर्स में बांट दें यानी कि किस-किस पेपर में कितने-कितने ज्यादा नंबर लाने हैं. इससे अपनी मजबूती और कमजोरियों का विश्लेषण हो जाएगा और आप उनको ध्यान में रखते हुए बेहतर रणनीति बना सकेंगे।