Bharat Ka Samvidhan: The Constitution of India Bare Act with Short Notes: Useful for Competitive Examinations
भारत का संविधान Bare Act :
प्रस्तुत पुस्तक ‘भारत का संविधान Bare Act’ यूपीएससी तथा अन्य न्यायिकसेवा की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत महत्त्वहृश्वार्ण है। UPSC परीक्षा में प्रशासनकी तीन शाखाओं अर्थात् कार्यपालिका, विधायिका तथा न्यायपालिका सहित प्रशासनिकप्रणाली के प्रति अभ्यर्थी की समझ का आकलन किया जाता है। पाठ्यक्रम में शामिलराजव्यवस्था और शासन विषय की तैयारी में पुस्तक में दिए गए महत्वपूर्ण अधिनियम,कानून, नियम और संशोधन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पुस्तक में वर्णित अधिनियम नकेवल इसलिए महत्वपूर्ण हैं कि उनसे सीधे प्रश्न पूछे जाते हैं, बल्कि ये सरकारी कार्यों औरयोजनाओं के पीछे के कारणों और सिद्धांतों को भी समझने में मदद करते हैं। इसी प्रकारन्यायिक सेवा की परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को भी भारतीय संसद द्वारा पारित सभी कानूनोंकी व्यापक समझ होनी चाहिए। देश या राज्य के कानून मुख्य रूप से संसद और राज्य केविधानमंडल द्वारा बनाए जाते हैं। संसद के दोनों सदनों से पारित विधेयक को राष्ट्रपति कीअनुमति मिलने के बाद ही वह अधिनियम बनता है। इन अधिनियमों में आवश्यकतानुरूपभिन्न-भिन्न धाराएं, उपधाराएँ, खंड और अनुसूचियां आदि होते हैं, अतः अधिनियम कोअनुसूची, धारा तथा खंड के अनुसार अलग-अलग अध्याय में बांट कर Bare Act के रूपमें प्रस्तुत किया जाता है। उल्लेखनीय है कि Bare Act में मात्र संसद द्वारा दिए गए शब्दहोते हैं अर्थात जैसा अधिनियम संसद द्वारा बनाया गया है बिल्कुल वैसा ही Bare Act मेंप्रस्तुत किया जाता है।
Product Description
About the Author :
'टीम प्रभात’ की पुस्तकें अनुभवी विषय-विशेषज्ञों, लेखकों और संपादकों द्वारा गहन शोध एवं विश्लेषण के पश्चात् लिखी जाती हैं। इस अनुभवी टीम में पीएच.डी., बी.टेक, एम.ए., एम.एस.सी., बी.एड. इत्यादि डिग्रीधारी विशेषज्ञ शामिल हैं। इनका एकमात्र उद्देश्य अपने सर्वोत्तम ज्ञान, अनुभव व प्रयासों द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों की सफलता को सुनिश्चित करना है। पुस्तकों में प्रदत्त आँकड़ों एवं तथ्यों को विभिन्न मानक एवं प्रामाणिक स्त्रोतों का उपयोग कर तैयार किया जाता है। पुस्तक लेखन से पूर्व परीक्षा-विशेष के संपूर्ण पाठ्यक्रम का गहन अध्ययन किया जाता है तथा उसके पश्चात् अलग-अलग विषय-विशेषज्ञों द्वारा पाठ्य-सामग्री तैयार की जाती है। इसके अतिरिक्त विगत वर्षों के परीक्षा पैटर्न को भी दृष्टिगत रखा जाता है, अर्थात् प्रश्नों का ट्रेंड एनालिसिस किया जाता है। हमारा एकमात्र उद्देश्य कठिन परिश्रम कर रहे अभ्यर्थियों की सफलता की राह को आसान बनाना है। ‘टीम प्रभात’ का सदैव यह प्रयास रहता है कि क्लिष्ट विषयों को सरल व सहज भाषा-शैली में अभ्यर्थियों के समक्ष प्रस्तुत किया जाए। नवीनतम सिलेबस एवं पैटर्न पर आधारित ‘टीम प्रभात’ की पुस्तकों की पाठकों के बीच लोकप्रियता का कारण इनकी प्रामाणिकता एवं विश्वसनीयता ही है।.