UPSC की तैयारी के लिए कोचिंग ढूंढ रहे हैं, तो जरा सावधान हो जाएं | हाल ही में सरकार की ओर से UPSC परीक्षा में सफलता दिलाने का दावा करने वाली लगभग 20 कोचिंग संस्थानों को नोटिस भेजा गया है, जिनमें Aspirants की बीच चर्चित कोचिंग संस्थान दृष्टि आइएएस और Khan GS भी शामिल है | वहीं अब कोचिंग संस्थानों के लिए गैर सत्यापित दावा यानि जो दावा संस्थानों की तरफ से किया गया है उसका कोई Proof न मिलने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी | क्योंकि हर साल UPSC परीक्षा की तैयारी करने वाले Aspirants की बड़ी संख्या उन कोचिंग का रुख करती है और सफलता के लिए लाखों पैसे लुटा देती है | इन Aspirants में कई गरीब परिवार के Aspirants भी होते हैं, जो गरीबी के बाद भी IAS बनने का सपना पूरा करने के लिए इन कोचिंग्स में एडमिशन लेते हैं |
इन कोचिंग संस्थानों पर बड़ा action लेते हुए केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण यानि CCPA ने आइएएस की तैयारी कराने वाले 4 कोचिंग संस्थानों यानि चहल एकेडमी, इकरा आईएएस और राउज आईएएस स्टडी सर्कल पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है | फिलहाल आइएएस बाबा ने कर्नाटक हाईकोर्ट से स्टे ले रखा है | इसके अलावा अनएकेडमी संस्थान के खिलाफ आदेश सुरक्षित रख लिया गया है | साथ ही कई कोचिंग संस्थानों यानि वाजीराव एंड रेड्ड़ी इंस्टीट्यूट, खान स्टडी ग्रुप, आप्टी प्लस, अनालोग आइएएस, शंकर आइएएस, श्रीराम आइएएस, बायजू आइएएस, अनएकेडमी, नेक्स्टा आइएएस, दृष्टि आइएएस, इकरा आइएएस, विजन आइएएस, आइएएस बाबा, योजना आइएएस, प्लूटस आइएएस, एल्स आइएएस इन सभी संस्थानों को नोटिस जारी किया गया है |
इस बारे में जानकारी देते हुए CCPA आयुक्त एवं उपभोक्ता मामले विभाग की विशेष सचिव निधि खरे ने बताया कि कोचिंग संस्थानों के हवा-हवाई दावे की सच्चाई का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि साल 2022 में UPSC के अंतिम परिणाम में कुल 933 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था, लेकिन सिर्फ 10 कोचिंग संस्थानों के विज्ञापनों में ही साढ़े तीन हजार से अधिक छात्रों को सफलता दिलाने का दावा किया गया, जो वास्तविक संख्या से लगभग साढ़े तीन गुना से भी अधिक है | जो कि नमुमकिन है | साथ ही उन्होंने बताया कि जल्द कोचिंग संस्थानों के विज्ञापनों में सच्चाई बताने के लिए CCPA द्वारा दिशानिर्देश भी जारी किया जा रहा है | प्राधिकरण के मुताबिक दावों के फर्जी प्रमाणित हो जाने पर 10 लाख रुपये तक जुर्माना लगाया जा सकता है | इसके बाद भी अगर उल्लंघन का मामला फिर से सामने आया तो संस्थान को 50 लाख का जुर्माना देना पड़ सकता है |
आपको बता दें यूपीएससी परीक्षा में हर साल लगभग 10 लाख Aspirants शामिल होते हैं | मुख्य परीक्षा के लिए इनमें से लगभग 10 हजार को चुना जाता है | इसके बाद करीब 3 हजार Aspirants इंटरव्यू के लिए चुने जाते हैं | कई संस्थान इन्हीं Aspirants को मुफ्त में मॉक इंटरव्यू के लिए अपने संस्थानों में बुलाते हैं | क्योंकि इंटरव्यू में शामिल एक तिहाई aspirants का अंतिम तौर पर चयन हो जाता है, जिन्हें कोंचग संस्थान अपना बताकर बड़े-बड़े विज्ञापन जारी करते हैं | इससे अगली परीक्षा की तैयारी कर रहे Aspirants उनके झांसे में आ जाते हैं, और महँगी कोचिंग फ्रीस देकर वहां एडमिशन ले लेते हैं |
UPSC साल 2022 में जारी हुई कोचिंग संस्थानों के सफल होने वाले Aspirants की लिस्ट के अनुसार
वाजीराव एंड रेड्डी 617
शंकर आइएएस 336
चहल एकेडमी 352
आप्टी प्लस 150
अनालोग आइएएस 64
बायजूस 266
नेक्स्ट आइएएस 624
दृष्टि आइएएस 216
केएसजी खान स्टडी 682
श्रीराम आइएएस 200