हाल ही में एक खबर सामने आई थी, जिसमें हमने आपको बताया था कि IPS दिव्या तंवर का UPSC में इस साल Selection को रद्द कर दिया गया है | जिसपर कई Aspirants की ओर से पूछा जा रहा था कि आखिर IPS दिव्या ने ऐसी क्या गलती की जिससे उनका UPSC Selection रद्द कर दिया गया | तो दोस्तों आपको बता दें उन्हें अपना गलत EWS Certificate UPSC को Submit कर दिया था, जिस वजह से उनके साथ ये हुआ | क्या था पूरा मामला आइए जानते हैं |


UPSC की ओर से इस साल जारी की गई Category List में बताया गया था कि जनरल Category से सफल होने वाले Aspirants को 82 रैंक तक IAS का पद दिया जाएगा | वहीं जो Aspirants जिन्होंने EWS Category से UPSC परीक्षा दी है उन्हें 302 रैंक तक एक IAS का पद दिया जाएगा | और इस साल दिव्य तंवर की रैंक 105 आई थी, और उन्होंने EWS Category से UPSC परीक्षा दी थी, जिससे ये बात पूरी तरह से साफ थी कि उन्हें इस साल IAS का ही पद मिलेगा | लेकिन उनकी तरफ से की गई छोटी सी गलती इन उनका ये सपना फिर से अधूरा कर दिया |


दरअसल IPS दिव्या ने साल 2022 परीक्षा के बाद जब अपना EWS Certificate Upload किया तो वो साल 2019-20 का था | यानि वो एक साल पूराना Certificate था, जिसको लेकर UPSC की ओर से उन्हें 5 जनवरी 2023 को Inform किया गया था | और उन्हें 22 फरवरी 2023 तक अपना नया EWS Certificate को जमा करने का समय भी दिया गया था | लेकिन certificate बनने के Process में ज्यादा समय लगने की वजह से उन्हें वो June 2023 को मिला , जिस वजह से वे Certificate को Submit करने में Late हो गई | उनकी इस छोटी सी गलती की वजह से UPSC ने उनके Selection को रद्द कर दिया | जिसके खिलाफ उन्हें इस मामले को कोर्ट तक लेकर गई,लेकिन कोर्ट की ओर से भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली और उनके केस को खारिज कर दिया गया |


अब आप में से कई Aspirants के मन में ये सवाल आ रहा होगी की हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने 3 Aspirants को UPSC Mains में बैठने का मौक दिया था, जबकि उनके भी EWS Certificate में गलती थी, तो दोस्तों आपको बता दे उनके EWS Certificate में गलती Certificate बनाने वाली Department की ओर से हुई थी, जिसपर कोर्ट ने ये कहा कर उन्हें परीक्षा में बैठने की इजाजत दी थी, कि Department की ओर से होने वाली Mistakes का असर Aspirants पर नहीं होना चाहिए और उन्हें परीक्षा में बैठने का मौका मिलना चाहिए | लेकिन बात जब IPS दिव्या की आती है |


तो यहाँ उनकी ओऱ से गलत Certificate जमा करवाया गया और जब उन्हें इस बात के लिए Warning दी गई तो उन्होंने Due Date के बाद आपना Certificate जमा किया, जिस वजह से कोर्ट ने उनके केस को खारिज कर दिया |