हमने अपनी पिछले Blog में आपको उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से शुरू की गई SWD Free Coaching के बारे में बताया था | जिसमें एडमिशन के लिए आपको एक Entrance Test पास करना पड़ेगा | अब आप सभी के मन में ये सवाल आ रहा होगा की परीक्षा में पूछा क्या जाएगा | तो दोस्तों आज के Blog में हम आपके लिए SWD Free Coaching के Entrance Exam में आने वाले Syllabus के बारे में पूरी जानकारी लेकर आए हैं |


बीते दिन ही उत्तर प्रदेश समाज कल्याण की ओर से Entrance Exam का सिलेबस जारी किया गया | जिसके अनुसार परीक्षा में इतिहास से 10 प्रश्न, भूगोल से 10 प्रश्न, राजव्यवस्था से 8 प्रश्न, सामान्य विज्ञान से 10 प्रश्न, अर्थव्यवस्था से 8 प्रश्न, उत्तर प्रदेश सामान्य जानकारी से 8 प्रश्न, समसामयिकी यानि Current affair से 10 प्रश्न, रीजनिंग से 8 प्रश्न, सामान्य गणित से 8 प्रश्न, अंग्रेजी (हाईस्कूल स्तर) से 5 प्रश्न, पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी से 5 प्रश्न आएगे पूछे जाएंगे | फिलहाल Entrance Exam के लिए तारीख जारी नहीं की गई है | इस परीक्षा में सफल होने के बाद ही आपको चुने गए कोचिंग सेंटर्स में भेजा जाएगा |


जहाँ पढ़ाई के साथ - साथ आपको रहने-खाने जैसी सभी सुविधाएं दी जाएगी | इसके साथ ही आपको यहाँ Mains के लिए भी तैयारी किया जाएगा | जहाँ आपको एक अच्छे Teachers की Team की Guidance भी मिलेगी, जो आपके सभी Doubts को Solve करने में मदद करेंगे | इसके साथ ही आपको यहाँ Interview के लिए भी तैयारी करवाई जाएगी | सभी Selected उम्मीदवारों को 10 महिने के अंदर सिलेबस पूरा करवा लिया जाएगा | साथ ही उन्हें रिविजन का भी समय दिया जाएगा |