UPSC की तैयारी करनी है लेकिन कोचिंग की फीस के लिए पैसे नहीं है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है | उन सभी ASPIRANTS के लिए एक बेहतरीन मौका है | जैसा कि हम सभी जानते हैं बड़े शहरों में UPSC की कोचिंग की फीस लाखों में होती है | जिसके चलते गरीब परिवार से आने वाले ASPIRANTS अपना सपना पूरा नहीं कर पाते | लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से UPSC की फ्री कोचिंग एक बार फिर से आ गई है | संस्कृत संस्थान के 5वें सत्र में Registration Process 1 अगस्त से शुरू हो चुका है , जो 31 अगस्त 2023 तक किया जाएगा | कोचिंग में हिस्सा लेने के लिए ASPIRANTS ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं |
निशुल्क कोचिंग में आवेदन करने के लिए Aspirants को UGC से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन या समकक्ष परीक्षा में पास होना अनिवार्य है | इसके अलावा Aspirants की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए | इस बार में जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश के संस्कृत संस्थान के निदेशक विनय श्रीवास्तव ने बताया कि इस कायक्रम की शुरुआत संस्कृत साहित्य को बढ़ावा देने के लिए की गई है |
इस कोचिंग में Aspirants को सामान्य अध्ययन के साथ संस्कृत की Classes दी जाती है | साथ ही OPTIONAL के तौर पर संस्कृत चुनने वाले Aspirants को हर महीने 3000 रुपए स्कॉलरशिप के रूप में दिया जाता है ... तो दोस्तों अगर आप भी संस्कृत विषय से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करना चहाते हैं तो 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | Aspirants को अपना आवेदन ऑनलाइन माध्यम से www.upsanskritsansthananm.in या www.upsscivil.in पर जमा करना होगा | इसके बाद सितंबर माह में आवेदन किए गए ASPIRANTS की प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार यानि Interview होगा |
प्रवेश परीक्षा और Interview में पास हुए Aspirants को इस कार्यक्रम में शामिल किया जायेगा | इसके अलावा जिन अभ्यर्थियों ने संघ और राज्यों की सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा संस्कृत विषय के साथ पास की है, उन्हें सीधे प्रवेश दिया जाएगा | इस तरह सत्र में कुल 75 Aspirants को शामिल किया जाएगा | आपको बता दें अब तक संस्कृत संस्थान निशुल्क कोचिंग से 10 अभ्यर्थियों को PCS और एक को IAS परीक्षा में सफलता मिली है | इसके अलावा 35 Aspirants को अन्य परीक्षाओं में सफलता प्राप्त हुई है |